दिल्ली के तोमर राजा

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
  • अनंगपाल (736-754 ई.) - अनंगपाल तोमर ने फिर से अपने पूर्वजों की प्राचीन राजधानी दिल्ली में शासन स्थापित किया था . अनंगपाल ने 18 साल लिए शासन किया ।
  • वासदेव (754-773 ई.) ने 19 साल 1 महीने के लिए शासन किया ।
  • गंगदेव (गांगेय) (773-794 ई.) ने 21 साल 4 महीने के लिए शासन किया ।
  • पृथ्वीपाल (794-814 ई.) ने 19 साल 6 महीने के लिए शासन किया ।
  • जयदेव (814-834 ई.) ने 20 साल 7 महीने के लिए शासन किया ।
  • नरपाल (वीरपाल) (834-849- ई.) ने 14 साल 4महीने के लिए शासन किया ।
  • उदय सिंह (Adhere) (849-875 ई.) ने 26 साल 7 महीने के लिए शासन किया ।
  • विजयपाल (875-876 ई.) ने 1 साल के लिए शासन किया ।
  • जयदास (876-897 ई.) ने 21 साल के लिए शासन किया ।
  • वाछल देव (897-919 ई.) ने 22 साल 3 महीने के लिए शासन किया ।
  • पावक(रिक्शपाल) (919-940 ई.) 21 साल 6 महीने के लिए शासन किया ।
  • विहंगपाल (940-961 ई.) 24 साल 4 महीने के लिए शासन किया ।
  • गोपाल (961-976 ई.) 18 साल 3 महीने के लिए शासन किया ।
  • सलअक्शपाल, (सकपाल) (Salakshpal) (976-1005 ई.) 25 साल 10 महीने के लिए शासन किया ।
  • जयपाल (1005-1021 ई.) 16 साल के लिए शासन किया ।
  • कवरपाल 1021-1051 ई. ।
  • अनंगपाल द्वितीय (1051-1081 ई.) ने 29 साल 11 महीने के लिए शासन किया और महरौली में लौह स्तंभ पर शिलालेख 1052 और लालकोट दिल्ली का पुराना किला बनाया था ।
  • तेजपाल 1081-1105 ई. ।
  • वरधपाल 1105-1135 ई. ।
  • महिपाल 1135-1151 ई. ।
  • अनंगपाल 3rd (अक्रपाल) (दत्तपाल) 1151-1180 ई. ।

सन्दर्भ