मैं हूर परी बाँगर की

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search

मैं हूर परी बाँगर की, मन्ने फली खा लई सांगर की!

मेरी के बूझे भरतार

म्हने छोड़ न जइए, अपना कपटी दिल समझइए

ओ भर बुरा बनियाँ से प्यार


भावार्थ

--' मैं बाँगर की हूर हूँ । एकदम परी सरीखी लगती हूँ । मैं सींगरे की फलियाँ खा- खा कर पली हूँ । प्रियतम,

आख़िर मुझे क्या समझते हो तुम ? मुझे छोड़ कर न जाओ, प्रिय। इस कपटी दिल को अपने समझाओ, प्रिय ।

ओ देखो न, तुम्हारे प्रति मेरे मन में बुरी तरह से प्यार जाग रहा है ।


Back to Haryanavi Folk Lore