Achrol

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Location of Achrol in Jaipur district

Achrol (अचरोल) is a large village in Amber tehsil of Jaipur district in Rajasthan.

Location

अचरोल ढूंढाड़ का एक मुख्य क़स्बा है. यह जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर जयपुर से 29 किमी उत्तर में स्थित है अचरोल एक पर्वतीय खोह में बसा है.

History

ज्ञात इतहास के अनुसार आमेर-जयपुर के राजवंश के बलभद्रोत शाखा के शासक अचलदास ने 1564 ई. के लगभग बसाया था. यहाँ उन्होंने अचलेश्वर महादेव का मंदिर बनवाया तथा पहाड़ी पर अचलगढ़ दुर्ग का निर्माण करवाया. [1]

अचरोल बस स्टैंड के पास रेवत भोमियाजी का स्थान तथा अचलगढ़ में भोमियाजी का चबूतरा है, अचरोल के चाँद सिंह भोमिया तथा निकटवर्ती लबाणा गाँव के देवीदास भोमिया की बहुत लोकमान्यता है.[2]

निकटवर्ती गाँव अणी में तेजाजी का विशाल मेला भरता है.[3]

शेखावाटी के नामकरण पर कैप्टन वेब लिखते हैं कि शेखावाटी के सभी सरदारों की उत्पति बालोजी से मानते हैं. बलोजी आमेर के शासक उदयकरण (1363 -1388 ) के तीसरे पुत्र थे. बलोजी को अमृतसर जिला प्राप्त हुआ. उनका पुत्र शेखाजी था जिसने अपने नाम पर शेखावाटी नाम दिया. एक राजपूत ने कैसे मुस्लिम नाम पाया यह रुचिकर है. यह नाम एक मुस्लिम संत के सम्मान स्वरुप दिया गया था जिनकी दुआओं से निसंतान मोकल बालोजी ने पुत्र पाया. संत का नाम शेख बुरहान था. और उनका परिवार स्थान अब भी अचरोल (जयपुर राज्य) के पास मौजूद है. (भगवान सिंह झाझड़िया, सीकर की कहानी- कैप्टन वेब की जुबानी, p.31)

Jat Gotras

Population

At the time of Census-2011, the population of Achrol village stood at 15077, with 2421 households.

Notable person

External Links

References

  1. Dr. Raghavendra Singh Manohar:Rajasthan Ke Prachin Nagar Aur Kasbe, 2010,p. 103
  2. Dr. Raghavendra Singh Manohar:Rajasthan Ke Prachin Nagar Aur Kasbe, 2010,p. 104
  3. Dr. Raghavendra Singh Manohar:Rajasthan Ke Prachin Nagar Aur Kasbe, 2010,p. 104

Back to Jat Villages