Andhapura

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Andhapura (अंधपुर) is an ancient historical place in Andhra Pradesh.

Origin

Variants

Andhapura (अंधपुर) (AS, p.6)

History

अंधपुर

विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ...अंधपुर (AS, p.6) सेरीवनिज-जातक में, एक पूर्वबुद्धकालीन नगर है जिसकी स्थिति आंध्र प्रदेश राज्य में तैलवाह नदी के तट पर बताई गई है। सेरी नगर से व्यापारी लोग अंधपुर आते-जाते रहते थे जिससे स्पष्ट है कि यह उस समय का प्रमुख व्यापारिक स्थान रहा होगा।

रायचौधरी का मत है कि अंधपुर वर्तमान बेजवाड़ा है और तैलवाह, तुंगभद्रा-कृष्णा नदी ही का प्राचीन नाम है,[2]किंतु भंडारकर के मत में तैलवाह-नदी आंध्र की तैल या तैलगिरि नदी है और अंधपुर इसी के तट पर रहा होगा।

External links

References

  1. Aitihasik Sthanavali by Vijayendra Kumar Mathur, p.6
  2. देखें- पोलिटिकल हिस्ट्री ऑफ एंशेंट इंडिया, चतुर्थ संस्करण, पृ. 78