Anjanagrama

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Anjanagrama (आंजन ग्राम) is a village in Jharkhand state. It is believed to be birth place of Hanuman.

Variants

Anjana Grama (आंजन ग्राम) (बिहार) (AS, p.58)

Origin

History

आंजन ग्राम

विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ...आंजन ग्राम बिहार (AS, p.58), वर्तमान झारखण्ड के रांची-लोहरदगा रेलमार्ग पर लोहरदगा स्टेशन से गुमला जाने वाली सड़क पर स्थित टोटो ग्राम से 3 मील दूर है। इसे स्थानीय जनश्रुति में श्रीराम के भक्त अंजना पुत्र हनुमान का जन्मस्थान बताया जाता है। अंजना के नाम पर यहाँ एक अंजनी-गुफा भी है। वाल्मीकि-रामायण किष्किंधा. 66 में अंजना की कथा वर्णित है- 'अंजनेति परिख्याता पत्नी केसरिणों हरे:' । वाल्मीकि रामायण 66, 20 के अनुसार अंजना ने हनुमान् को पर्वत गुहा में जन्म दिया था- 'एवमुक्ता ततस्तुष्टा जननी ते महाकपे, गुहायां त्वां महाबाहो प्रजज्ञे प्लवगर्षभ'।

External links

References