Ashish Kumar Mahla

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Ashish Kumar Mahla

Ashish Kumar Mahla (d:15.6.1999) is Martyr of Kargil War from Haryana. He became martyr on 15.6.1999 during Operation Vijay in Kargil War. He was from village Ghimana in Jind district of Haryana.

राइफलमैन आशीष कुमार महला का परिचय

राइफलमैन आशीष कुमार महला 01-03-1977 - 15-06-1999 वीरांगना - श्रीमती बिमला देवी

यूनिट - 2 राजपुताना राइफल्स

तोलोलिंग की लड़ाई

ऑपरेशन विजय

कारगिल युद्ध 1999

राइफलमैन आशीष कुमार का जन्म 1 मार्च 1977 को हरियाणा के जींद जिले की जींद तहसील के घिमाना गांव में 19 राजरिफ के हवलदार राम मेहर महला एवं श्रीमती अंगूरी देवी के परिवार में हुआ था। 27 अक्टूबर 1997 को वह भारतीय सेना की राजपुताना राइफल्स रेजिमेंट में राइफलमैन के पद पर भर्ती हुए थे। प्रारंभिक प्रशिक्षण के पश्चात उन्हें 2 राजरिफ बटालियन में नियुक्त किया गया था।

ऑपरेशन विजय में राइफलमैन आशीष कुमार चार्ली कंपनी के 7th प्लाटून के 5 नंबर सेक्शन के 1 नंबर LMG (लाइट मशीन गन) का कर्तव्य निर्वहन कर रहे थे। 12-13 जून 1999 की रात उनके सेक्शन को द्रास सेक्टर में तोलोलिंग टॉप पर स्थित शत्रु के बंकरों पर कब्जा करने का आदेश दिया गया। राइफलमैन आशीष कुमार अपने सेक्शन की अगुवाई कर रहे थे। शत्रु की ओर से निरंतर भारी मात्रा में फायर आ रहा था। इस बीच उनके सेक्शन के तीन जवान घायल हो गए और इससे कुछ समय के लिए उनका आक्रमण रूक गया।

परंतु, उनका सेक्शन निरंतर शत्रु की ओर बढ़ता रहा। शत्रु के बंकर से मात्र 50 मीटर की दूरी तक पहुंचते ही शत्रु की यूनीवर्सल मशीनगन (UMG) का निरंतर फायर आया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल होने के उपरांत भी वह अपने सेक्शन के साथ आगे बढ़ते रहे व शत्रु पर आक्रमण करते रहे। अंततः 15 जून 1999 को वह वीरगति को प्राप्त हुए थे। राइफलमैन आशीष कुमार अपने विवाह के मात्र डेढ़ वर्ष पश्चात ही देश के लिए बलिदान हो गए थे।

राइफलमैन आशीष कुमार के बलिदान को भारत में युगों - युगों तक स्मरण किया जाएगा।

शहीद को सम्मान

स्रोत

Gallery

External links

References


Back to The Martyrs