Bahadurpur Gwalior

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search

Note - Please click Bahadurpur for similarly named villages at other places.


Location of Bandholi in Gwalior District

Bahadurpur (बहादुरपुर) (Girgawan) is a village and site of Jat Fort in Gwalior tahsil and district.

Location

It is situated in north from Murar on Gwalior-Bahadurpur road bordering Bhind District.

Jat Gotras

History

Rana-Maratha treaty 2 November 1766

Though Rana Chhatra Singh defeated Marathas at Gohad on 2 November 1766, he still wished for treaty with Marathas for peace. Peace talks were started by Mahadji Sindhia and Nari Shankar from the side of Marathas with Chhatra Singh. Rana of Gohad agreed to pay Rs 11 lakh under the treaty out of which Rs. 2 lakh were to be paid in cash and rest in installments. [1] [2]

The 2 November 1766 defeat of Marathas by Jats enraged Raghunath Rao, who was always in search of opportunities to insult Rana of Gohad. The soldiers of Raghunath Rao seized the small fort of Bhilsa under Jats. After a fight for 2-3 days the Jat sardars in the 'Bhilsa garhi' surrendered before the Maratha soldiers. On 10 December 1766 the Maratha soldiers killed 300 Jat soldiers present in the garhi. In addition to this the Maratha soldiers also started destroying other garhis (forts) under Jats. [3] [4] [5]

The campaign of Marathas to occupy the Jat garhis compelled Rana Chhatra Singh to suppress Marathas. The Rana of Gohad re-occupied the garhis near Gohad, which were under Marathas. These include the forts at Badera, Bilhati, and Bahadurpur. He then moved to the ‘Padawli ki garhi’. [6] [7] These counter activities worried Raghunath Rao. He then requested Mahadji Sindhia to have a treaty of peace with Rana of Gohad. Mahadji Sindhia mediated for the implementation of treaty proposed after war of 2 November 1766. It got implemented on 2 January 1767. Under this treaty The Rana of Gohad paid Rs. 15 lakh to the Marathas. [8] [9]

After this treaty Raghunath Rao moved towards Karauli. [10]

राणा भीमसिंह का ग्वालियर दुर्ग पर आधिपत्य (1754)

मराठो का ग्वालियर दुर्ग पर आक्रमण - जब मराठा सेनाये 1754 में कुम्हेर दुर्ग का घेरा उठाकर दक्षिण की ओर लौट रही थी, तब उनके एक सेनानायक विठ्ठल शिवदेव विंचुरकर ने ग्वालियर में अपना सैन्य पड़ाव डाला. विंचुरकर ने ग्वालियर दुर्ग पर घेरा डाल दिया और आक्रमण कर दिया.(Ojha, p.64) किलेदार किश्वर अली खां के नेतृत्व में मुग़ल बादशाह की और से नियुक्त राजपूत सैनिक एक माह तक मराठों का सामना करते रहे.[11] मुग़ल साम्राज्य में उस समय षड्यंत्रों का दौर चल रहा था. जिसकी वजह से दिल्ली दरबार ग्वालियर दुर्ग पर मराठों का सामना करने के लिए सेना नहीं भेज सका. किलेदार किश्वर अली ने दुर्ग पर नियुक्त उच्च अधिकारियों से विमर्श किया. किश्वर अली खां के वकील किशनदास ने सलाह दी कि 'दक्षिण के लुटेरों के सामने आत्म समर्पण करने के बजाय गोपाचलगढ़ गोहद के राणा भीम सिंह को सौंपना उचित होगा.[12] (Ojha, p.65)

किलेदार किश्वर अली खां ने वकील की सलाह के अनुसार पत्र भेजकर दुर्ग राणा भीमसिंह को सौंपने के निर्णय से अवगत कराया. [13] (Ojha, p.65)

जाट सेना का ग्वालियर दुर्ग में प्रवेश - किलेदार किश्वर अली खां की अधिकृत सूचना पर राणा भीम सिंह ने मराठों को ग्वालियर से खदेड़ने तथा ग्वालियर दुर्ग पर आधिपत्य करने के लिए जाट सेना फ़तेहसिंह के नेतृत्व में 1000 बन्दूक सैनिक ग्वालियर दुर्ग पर भेज दिए. जिन्हें कबूतरखाने के रास्ते से दुर्ग में प्रवेश करा दिया गया. [14] जाट सेनापति फ़तेह सिंह ने मराठा सेना का सामना करने के लिए मोर्चा लगाया. [15] (Ojha, p.65)

जाट मराठा युद्ध 1754 - मराठा सरदार विट्ठल शिवदेव विचुंरकर बहादुरपुर गांव के निकट मोर्चा लगाये थे. राणा भीमसिंह अपने साथ 5000 पैदल, 1000 घुडसवार, 1000 बंदूकों वाले सैनिक की विशाल सेना लेकर युद्ध के मैदान में पहुंचे. ग्वालियर, नरवर आदि राज्यों के अमीर, सामंत, जमींदार तथा सरदार इकट्ठे होकर मरठों का सामना करने के लिये राणा भीमसिंह के पक् षमें पहुंचे.[16](Ojha, p.66)

राणा भीमसिंह ने गिरगांव के निकट अपना मोर्चा लगाया. जाट सेना तथा मराठा सेना मे घमासान युद्ध हुआ. जाट सेना के सामने मराठा सेना ठहर न सकी. मराठों के बहुत से सैनिक मारे गये तथा घायल हो गये. मराठा सेना बुरी तरह परास्त हुई. राणा भीमसिंह ने विट्ठल शिवदेव विचुंरकर के मोर्चे को बुरी तरह ध्वस्त कर दिया. [17] विट्ठल शिवदेव विचुंरकर अपनी सेना लेकर ग्वालियर से 20 मील आंतरी भाग गया.[18] कुछ मराठा सैनिकों को भीम सिंह की सेना ने कैद कर लिया. [19](Ojha, p.66)

राणा भीमसिंह का ग्वालियर दुर्ग पर आधिपत्य (1754) - राणा भीमसिंह ने मराठों को बुरी तरह पराजित कर ग्वालियर दुर्ग पर आधिपत्य कर लिया. उसने दुर्ग की सुरक्षा की नये सिरे से व्यवस्था की. किले पर रह रहे उन लोगों को हटा दिया, जिन्हें युद्ध कला का कोई ग्यान नहीं था. बादशह की ओर से नियुक्त राजपूत दुर्ग रक्षकों को भी हटा दिया, जब्कि किलेदार किश्वर अली खां को उसके पद पर बना रहने दिया. [20](Ojha, p.66)


रघुनाथराव का जाट गढियों पर आक्रमण 1766

रघुनाथराव ने गोहद के राणा छत्र सिंह से सीधी टक्कर न लेकर उसके राज्य की जाट गढियों पर आक्रमण करना प्रारम्भ कर दिय. रघुनाथराव ने भिलसा-गढी का घेरा डालकर आक्रमण किया. गढी में जाट सैनिक तीन दिन तक मराठा सेना का सामना करते रहे, अंत में गढी के जाट सरदार ने 300 जाट सैनिकों सहित रघुनाथराव की सेना के समक्ष आत्म-समर्पण कर दिया. 10 दिसम्बर 1766 के दिन रघुनाथराव की मराठा सेना ने आत्मसमर्पित 300 जाट सैनिकों की निर्मम हत्या कर दी, इसके बाद मराठा सेना जाटों की अन्य गढियों एवं गांवों को लूटने लगी. [21](Ojha,p.75)

राणा छत्रसिंह का मराठा गढियों पर प्रतिक्रियत्मेक आक्रमण

राणा छत्रसिंह ने मराठों द्वारा जाट गढियों पर हमले की तुरन्त प्रतिक्रिया दी. उसने गोहद राज्य के पास मराठों की जो गढियां थी, उन पर आक्रमण कर अपने अधिकार में ले लिया. मराठों की बहादुरपुरा, बडैरा, बिल्हाटी, पढावली आदि घधियों पर राणा छत्र सिंह का अधिकार हो गया. [22](Ojha,p.75)

Notable persons

External links

References

  1. Persian Record of Maratha history, part-1, Delhi affairs, p.8
  2. Dr. Ajay Kumar Agnihotri (1985) : Gohad ke Jaton ka Itihas (Hindi), p. 34
  3. Dr. Ajay Kumar Agnihotri (1985) : Gohad ke Jaton ka Itihas (Hindi), p. 34
  4. Imperial Record Department: Persian Correspondence, part-2, Pub- Govt Central Press, Calcutta, 1914, pp. 5,6,7
  5. Dr. Ajay Kumar Agnihotri (1985) : Gohad ke Jaton ka Itihas (Hindi), p. 34
  6. Dr. Ajay Kumar Agnihotri (1985) : Gohad ke Jaton ka Itihas (Hindi), p. 35
  7. Dr P.M.Joshi: Selection from Peshwa Daftar, New Series, part-3, Pub- Govt Central press, Bombay, 1962, p. 104
  8. G.S.Sardesai: New History of the Marathas, part-2, Pub- K.B.Dhawle, Phonex publications, Bombay, p. 508
  9. Dr. Ajay Kumar Agnihotri (1985) : Gohad ke Jaton ka Itihas (Hindi), p. 35
  10. Dr. Ajay Kumar Agnihotri (1985) : Gohad ke Jaton ka Itihas (Hindi), p. 35
  11. Harihar Niwas Dwivedi, Dilli Ke Tomar, p.101,132
  12. Harihar Niwas Dwivedi, Dilli Ke Tomar, p.132
  13. Harihar Niwas Dwivedi, Dilli Ke Tomar, p.38
  14. Harihar Niwas Dwivedi, Dilli Ke Tomar, p.132
  15. Nathan Kavi, Sujas Prabandh, p.40
  16. Anand Rao Bhau Falke, Shindeshahi Itihas-sanchi sadhanen Part-3,p.213
  17. Anand Rao Bhau Falke, Shindeshahi Itihas-sanchi sadhanen Part-3,p.213
  18. Harihar Niwas Dwivedi, Dilli Ke Tomar, p.132
  19. V.G. Khobrekar, Maratha Kalkhand, p.237
  20. Harihar Niwas Dwivedi, Dilli Ke Tomar, p.132
  21. Imperial Record Department- Peshwa Daftar New Serirs Part-3,p.104
  22. P M Joshi, Selection from Peshwa Dafter New Series Paet-3,p.104

Back to Jat Villages [[Category:Jat Villages in Madhya Pradesh]