Banwala Sirsa

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search

Banwala (बनवाला) is a village in tahsil Mandi Dabwali of Sirsa district in the Indian state of Haryana.

Origin

Banwala Jat Gotra Originated from place named Banwala Sirsa.

Location

It is situated at approx 40 KM North-West of Sirsa.

History

जर्तगण

डॉ. धर्मचंद्र विद्यालंकार[1] ने लिखा है....महर्षि यास्काचार्य ने ही तो जरितों किंवा जर्तों को ही गर्तास्यु भी बताया है; अर्थात वही जर्तगण भूतल में भवन बना कर भी नित्य निवास किया करते हैं. मध्यपूर्व के जार्डन (जर्तायन) जैसे देश के प्रेत (प्रेटा) नामक नगर में ईसा पूर्व प्रथम सहस्त्राब्दी के ऐसे ही शैलाश्रय उत्खनन में मिले हैं. जिनमें विधिवत रूप से ही पर्वत मालाओं को काट-काट कर भव्य स्तम्भ-संयुक्त विशाल गृह और आवास भवन बनाए हुए हैं. यह स्थान वर्तमान में मानव की आदिम भवन संबंधी संरचना है. लगभग उसी काल के यास्काचार्य यही हमें बता रहे हैं कि जर्त या जाट लोग ही भूतल में घर बना कर रहा करते थे.

सीरिया में जिस हयूक-सभ्यता किंवा असुर सभ्यता का पूर्ण परिचय पुरातत्वविदों को मिलता है, उसमें भी कच्ची मिट्टी के ही घर भूतल में निर्मित मिले हैं. असुर अवनिपाल जोकि असुरों का प्रथम प्रसिद्ध शासक माना जाता है, उसी के वीर वंशज हमें वर्तमान में बेनीवाल जैसे कुल नामधारी लोग दलितों से लेकर जाटों तक में मिलते हैं. बल्कि कश्मीर में बनिहाल और हरियाणा में एक बनवाली या बनिहाल जैसा प्राचीन पुरातात्विक स्थल भी विद्यमान हैं.

Notable Jat Gotra

Population

(Data as per Census-2011 figures)

Total Population Male Population Female Population
4427 2334 2093

External links

References


Back to Jat Villages