Sikkim

From Jatland Wiki
(Redirected from Beyul Demazong)
Jump to navigation Jump to search
Sikkim State map

Sikkim (सिक्किम) is a state in northeastern India.

Variants

Location

It borders the Tibet Autonomous Region of China in the north and northeast, Bhutan in the east, Nepal in the west, and West Bengal in the south. Sikkim is also close to India's Siliguri Corridor near Bangladesh.

Origin of name

The origin theory of the name Sikkim is that it is a combination of two Limbu words: su, which means "new", and khyim, which means "palace" or "house".[1]

The Tibetan name for Sikkim is Drenjong (Wylie-transliteration: 'bras ljongs), which means "valley of rice",[2]

The Bhutias call it Beyul Demazong, which means '"the hidden valley of rice".[3]

According to folklore, after establishing Rabdentse as his new capital, Bhutia king Tensung Namgyal built a palace and asked his Limbu Queen to name it. The Lepcha people, the original inhabitants of Sikkim, called it Nye-mae-el, meaning "paradise".[4]

In historical Indian literature, Sikkim is known as Indrakil, the garden of the war god Indra.[5]

History

The Kingdom of Sikkim was founded by the Namgyal dynasty in the 17th century. It was ruled by Buddhist priest-kings known as the Chogyal. It became a princely state of British India in 1890. Following Indian independence, Sikkim continued its protectorate status with the Union of India after 1947, and the Republic of India after 1950. It enjoyed the highest literacy rate and per capita income among Himalayan states. In 1973, anti-royalist riots took place in front of the Chogyal's palace.

In 1975, after the Indian Army took over the city of Gangtok, a referendum was held that led to the deposition of the monarchy and Sikkim joining India as its 22nd state.[6]

The people

Modern Sikkim is a multiethnic and multilingual Indian state. The official languages of the state are English, Nepali, Sikkimese and Lepcha.[7]

Additional official languages include Gurung, Limbu, Magar, Mukhia, Newari, Rai, Sherpa and Tamang for the purpose of preservation of culture and tradition in the state.[8] English is taught in schools and used in government documents. The predominant religions are Hinduism and Vajrayana Buddhism. Sikkim's economy is largely dependent on agriculture and tourism. As of 2014, the state had the third-smallest GDP among Indian states, although it is also among the fastest-growing.[9]

Sikkim accounts for the largest share of cardamom production in India, and is the world's second largest producer of the spice after Guatemala. Sikkim achieved its ambition to convert its agriculture to fully organic between 2003 and 2016, and became the first state in India to achieve this distinction.[10] It is also among India's most environmentally conscious states, having banned plastic water bottles "in any government functions and meetings" and polystyrene products (throughout the state).[11]

Sikkim is the least populous and second smallest among the Indian states. A part of the Eastern Himalaya, Sikkim is notable for its biodiversity, including alpine and subtropical climates, as well as being a host to Kangchenjunga, the highest peak in India and third highest on Earth. Sikkim's capital and largest city is Gangtok. Almost 35% of the state is covered by the Khangchendzonga National Park – a UNESCO World Heritage Site.[12]

सिक्किम राज्य का परिचय

भारत के पूर्वोत्तर भाग में स्थित एक पर्वतीय राज्य है. साफ सुथरा होना, प्राकृतिक सुंदरता एवं राजनीतिक स्थिरता आदि विशेषताओं के कारण सिक्किम भारत में पर्यटन का प्रमुख केंद्र है. यह राज्य पश्चिम में नेपाल, उत्तर तथा पूर्व में चीनी तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र तथा दक्षिण-पूर्व में भूटान से लगा हुआ है। भारत का पश्चिम बंगाल राज्य इसके दक्षिण में है. अंग्रेजी, गोर्खा खस भाषा, लेप्चा, भूटिया, लिम्बू तथा हिंदी आधिकारिक भाषाएँ हैं हिन्दू तथा बज्रयान बौद्ध धर्म सिक्किम के प्रमुख धर्म हैं. गंगटोक सिक्किम की राजधानी तथा सबसे बड़ा शहर है. सिक्किम नाम ग्याल राजतन्त्र द्वारा शासित एक स्वतंत्र राज्य था, परंतु प्रशासनिक समस्यायों के चलते तथा भारत में विलय और जनमत के कारण 1975 में एक जनमत-संग्रह के साथ भारत में इसका विलय हो गया.

पर्वत: अपने छोटे आकार के बावजूद सिक्किम भौगोलिक दृष्टि से काफी विविधतापूर्ण है. कञ्चनजञ्गा जो कि दुनिया की तीसरी सबसे ऊँची चोटी है, सिक्किम के उत्तरी पश्चिमी भाग में नेपाल की सीमा पर है और इस पर्वत चोटी को प्रदेश के कई भागो से आसानी से देखा जा सकता है. सिक्किम पूरा पर्वतीय क्षेत्र है. विभिन्न स्थानों की ऊँचाई समुद्री तल से 920 फीट से 28000 फीट तक है. कंचनजंगा यहाँ की सबसे ऊंची चोटी है. प्रदेश का अधिकतर हिस्सा खेती के लिये अन्युपयुक्त है. इसके बावजूद कुछ ढलान को खेतों में बदल दिया गया है और पहाड़ी तरीके से खेती की जाती है. प्रदेश का एक तिहाई हिस्सा घने जंगलों से घिरा है.

नदियाँ: बर्फ से निकली कई धारायें मौजूद होने की वजह से सिक्किम के दक्षिण और पश्चिम में नदियों की घाटियाँ बन गईं हैं. यह धारायें मिलकर तीस्ता नदी एवं रंगीत नदी बनाती हैं. तिस्ता नदी को सिक्किम और उत्तरी बंगाल की जीवनरेखा कहा जाता है. यह सिक्किम के उत्तर से दक्षिण में बहती है. यह सिक्किम और पश्चिम बंगाल के जलपाइगुड़ी विभाग की मुख्य नदी है.पश्चिम बंगाल में यह दार्जिलिङ जिले में बहती है. सिक्किम और पश्चिम बंगाल से बहती हुई यह बांग्लादेश में प्रवेश करती है और ब्रह्मपुत्र नदी में मिल जाती है. इस नदी की पूरी लम्बाई 315 किमी है. बंगाल की खाड़ी में गिरने वाली यह नदी भारत के साथ ही बंगला देश की समृद्धि की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण नदी है. पुराणों के अनुसार यह नदी देवी पार्वती के स्तन से निकली है. 'तिस्ता' का अर्थ 'त्रि-स्रोता' या 'तीन-प्रवाह' है. प्राचीन साहित्य में इसको तृष्णा नदी भी कहा गया है. इस नदी की सहायक रांगपो नदी पर रंगीत बांध बना हुआ है. चमकिली हरे (emerald) रंग की यह नदी बांग्लादेश में ब्रह्मपुत्र नदी में मिलने से पूर्व सिक्किम और पश्चिम बंगाल की सीमा॑ओं के रूप में बहती है.

प्रशासकीय विभाग: सिक्किम में चार जनपद हैं. प्रत्येक जनपद (जिले) को केन्द्र अथवा राज्य सरकार द्वारा नियुक्त जिलाधिकारी देखता है. चीन की सीमा से लगे होने के कारण अधिकतर क्षेत्रों में भारतीय सेना का बाहुल्य दिखाई देता है. कई क्षेत्रों में प्रवेश निषेध है और लोगों को घूमने के लिये परमिट लेना पड़ता है. सिक्किम में कुल आठ कस्बे एवं नौ उप-विभाग हैं. यह चार जिले पूर्व सिक्किम, पश्चिम सिक्किम, उत्तरी सिक्किम एवं दक्षिणी सिक्किम हैं जिनकी राजधानियाँ क्रमश: गंगटोक, गेज़िंग, मंगन एवं नामची हैं.

सिक्किम का इतिहास

'सिक्किम' शब्द का सर्वमान्य स्रोत लिम्बू भाषा के शब्दों सु (अर्थात "नवीन") तथा ख्यिम (अर्थात "महल" अथवा "घर" - जो कि प्रदेश के पहले राजा फुन्त्सोक नामग्याल के द्वारा बनाये गये महल का संकेतक है) को जोड़कर बना है. तिब्बती भाषा में सिक्किम को "चावल की घाटी" कहा जाता है. बौद्ध भिक्षु गुरु रिन्पोचे (पद्मसंभव) का 8वीं सदी में सिक्किम दौरा यहाँ से सम्बन्धित सबसे प्राचीन विवरण है. अभिलेखित है कि उन्होंने बौद्ध धर्म का प्रचार किया, सिक्किम को आशीष दिया तथा कुछ सदियों पश्चात आने वाले राज्य की भविष्यवाणी की. 1642 ईस्वी में ख्ये के पाँचवें वंशज फुन्त्सोंग नामग्याल को तीन बौद्ध भिक्षु, जो उत्तर, पूर्व तथा दक्षिण से आये थे, द्वारा युक्सोम में सिक्किम का प्रथम चोग्याल (राजा) घोषित किया गया. इस प्रकार सिक्किम में राजतन्त्र का आरम्भ हुआ.

1791 में चीन ने सिक्किम की मदद के लिये और तिब्बत को गोरखा से बचाने के लिये अपनी सेना भेज दी थी. नेपाल की हार के पश्चात, सिक्किम किंग वंश का भाग बन गया. पड़ोसी देश भारत में ब्रतानी राज आने के बाद सिक्किम ने अपने प्रमुख दुश्मन नेपाल के विरुद्ध उससे हाथ मिला लिया. नेपाल ने सिक्किम पर आक्रमण किया एवं तराई समेत काफी सारे क्षेत्रों पर कब्जा कर लिया. इसकी वज़ह से ईस्ट इंडिया कम्पनी ने नेपाल पर चढ़ाई की जिसका परिणाम 1814 का गोरखा युद्ध रहा.

वर्ष 1849 में दो अंग्रेज़ अफसर, सर जोसेफ डाल्टन और डाक्टर अर्चिबाल्ड कैम्पबेल, जिसमें उत्तरवर्ती (डाक्टर अर्चिबाल्ड) सिक्किम और ब्रिटिश सरकार के बीच संबंधों के लिए जिम्मेदार था, बिना अनुमति अथवा सूचना के सिक्किम के पर्वतों में जा पहुंचे. इन दोनों अफसरों को सिक्किम सरकार द्वारा बंधी बना लिया गया. नाराज ब्रिटिश शासन ने इस हिमालयी राज्य पर चढाई कर दी और इसे 1835 में भारत के साथ मिला लिया. इस चढाई के परिणाम वश चोग्याल ब्रिटिश गवर्नर के आधीन एक कठपुतली राजा बन कर रह गया.

1947 में एक लोकप्रिय मत द्वारा सिक्किम का भारत में विलय को अस्वीकार कर दिया गया और तत्कालीन भारतीय प्रधान मंत्री जवाहर लाल नेहरू ने सिक्किम को संरक्षित राज्य का दर्जा प्रदान किया. इसके तहत भारत सिक्किम का संरक्षक हुआ. सिक्किम के विदेशी, राजनयिक अथवा सम्पर्क संबन्धी विषयों की ज़िम्मेदारी भारत ने संभाल ली. काजी (प्रधान मंत्री) ने 1975 में भारतीय संसद को यह अनुरोध किया कि सिक्किम को भारत का एक राज्य स्वीकार कर उसे भारतीय संसद में प्रतिनिधित्व प्रदान किया जाए. सिक्किम को भारतीय गणराज्य मे सम्मिलित्त करने का प्रश्न पर सिक्किम की 97.5 प्रतिशत जनता ने समर्थन किया. 16 मई 1975 को सिक्किम औपचारिक रूप से भारतीय गणराज्य का 22 वां प्रदेश बना और सिक्किम मे राजशाही का अंत हुआ.

वर्ष 2002 मे चीन को एक बड़ी लज्जा का सामना तब करना पड़ा जब सत्रहवें कर्मापा उर्ग्यें त्रिन्ले दोरजी, जिन्हें चीनी सरकार एक लामा घोषित कर चुकी थी, एक नाटकीय अंदाज में तिब्बत से भाग कर सिक्किम की रुम्तेक मठ मे जा पहुंचे. चीनी अधिकारी इस धर्मसंकट मे जा फँसे कि इस बात का विरोध भारत सरकार से कैसे करें. भारत से विरोध करने का अर्थ यह निकलता कि चीनी सरकार ने प्रत्यक्ष रूप से सिक्किम को भारत के अभिन्न अंग के रूप मे स्वीकार लिया है. चीन ने अंततः सिक्किम को 2003 में भारत के एक राज्य के रूप में स्वीकार किया जिससे भारत-चीन संबंधों में आयी कड़वाहट कुछ कम हुई. बदले में भारत नें तिब्बत को चीन का अभिन्न अंग स्वीकार किया. भारत और चीन के बीच हुए एक महत्वपूर्ण समझौते के तहत चीन ने एक औपचारिक मानचित्र जारी किया जिसमें सिक्किम को स्पष्ट रूप मे भारत की सीमा रेखा के भीतर दिखाया गया. इस समझौते पर चीन के प्रधान मंत्री वेन जियाबाओ और भारत के प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह ने हस्ताक्षर किया. 6 जुलाई 2006 को हिमालय के नाथुला दर्रे को सीमावर्ती व्यापार के लिए खोल दिया गया.

इंद्रकील

विजयेन्द्र कुमार माथुर[13] ने लेख किया है ...इंद्रकील (AS, p.74) हिमालय के उतर में एक छोटा सा पर्वत। इंद्रकील पर अर्जुन ने उग्र तपस्या की थी जिसके फलस्वरूप अर्जुन को इंद्र के दर्शन हुए थे। हिमवन्तमतिक्रम्य गंधमादनमेव च, अत्यक्रामत् स दुर्गाणि दिवारात्रमतिन्द्रत:। इंद्रकीलं समासाद्यततोऽतिष्ठद् धनंजय:'। (महाभारत, वनपर्व 37, 41-42 ।) इंद्रकील के निकट ही शिव और अर्जुन का युद्ध हुआ था। (महाभारत, वनपर्व 38)

External links

References

  1. Ethnic Groups of South Asia and the Pacific: An Encyclopedia By James Minahan, 2012
  2. Bell, Charles Alfred (1987). Portrait of a Dalai Lama: the life and times of the great thirteenth. Wisdom Publications. p. 25. ISBN 978-0-86171-055-3.
  3. "Welcome to Sikkim – General Information". Sikkim Tourism, Government of Sikkim.
  4. "Welcome to Sikkim – General Information". Sikkim Tourism, Government of Sikkim.
  5. Datta, Amaresh (2006) [1988]. Encyclopaedia of Indian literature vol. 2. Sahitya Akademi. p. 1739. ISBN 978-81-260-1194-0.
  6. "Why is Sikkim's merger with India being questioned by China?". 11 July 2017.
  7. "1977 Sikkim government gazette" (PDF). sikkim.gov.in. Governor of Sikkim. p. 188.
  8. "50th Report of the Commissioner for Linguistic Minorities in India" (PDF). 16 July 2014. p. 109.
  9. "State-Wise GDP". Unidow.com. 2014.
  10. Paull, John (2017) "Four New Strategies to Grow the Organic Agriculture Sector" Archived 4 March 2018 at the Wayback Machine, Agrofor International Journal, 2(3):61–70.
  11. Sharma, Shantanu Nandan (25 September 2016). "How Sikkim became the cleanest state in India". The Economic Times. Archived from the original on 13 June 2018.
  12. O'Neill, Alexander (29 March 2017). "Sikkim claims India's first mixed-criteria UNESCO World Heritage Site" (PDF). Current Science. 112 (5): 893–994.
  13. Aitihasik Sthanavali by Vijayendra Kumar Mathur, p.