Bhadra River

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Bhadra River (Hindi:भद्रा नदी, Kannada: ಭದ್ರಾ ನದಿ) is a river in Karnataka state in southern India. The Bhadra meets the Tunga River at Koodli, a small town near Shivamogga. Vishnu Purana 2,2,37 mentions a river of this name which has been identified with Yarkand River.

Variants

Course

The Bhadra originates at Gangamoola near Kudremukha, Western Ghats range, and flows east across the southern part of Deccan Plateau, joined by its tributaries the Somavahini near Hebbe, Thadabehalla, and Odirayanahalla.

It flows through the towns of Kudremukh, Kalasa, Horanadu, Haluvalli, Balehonnur, Balehole and Narasimharajapura (N.R Pura). The Bhadra Dam is built across the river at BRP -Bhadravathi, Karnataka, which forms the Bhadra reservoir (186 ft). From here the river continues its journey through the city of Bhadravati, Karnataka. The Bhadra meets the Tunga River at Koodli, a small town near Shivamogga. The combined river continues east as the Tungabhadra, a major tributary of the Krishna River, which empties into the Bay of Bengal.

History

भद्रा नदी

विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ...1. भद्रा नदी (AS, p.656): विष्णु पुराण 2,2,37 के अनुसार उत्तरकुरु की एक नदी जो उत्तर [p.657]: के पर्वतों को पारकर उत्तरी समुद्र में गिरती है- 'भद्रा तथोत्तरगिरीनुत्तरांश्च तथाकुरून् अतीत्योत्तरमम्भोधिं समभ्येति महामुने' इसी प्रसंग में सीता (=तारिम), चक्षु (=आमू या आक्सस) अलकनंदा और भद्रा, गंगा की ये चार शाखाएं कही गई हैं जो चारों दिशाओं में प्रवाहित होती हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि विष्णु पुराण के रचयिता के मत में ये चारों नदियाँ एक ही स्थान से उद्भुत होकर क्रमश: पूर्व, पश्चिम, दक्षिण और उत्तर की ओर बहती थीं। यह भौगोलिक उपकल्पना अंवेषणीय अवश्य है और इसमें तथ्य का अंश जान पड़ता है।

भद्रा इस प्रसंग के अनुसार साइबेरिया में बहने वाली कोई नदी हो सकती है। श्री नं ला. डे के अनुसार यह यारकंद नामक नदी हो सकती है.

2. भद्रा नदी (AS, p.657): तुंगभद्रा नामक नदी तुंगा तथा भद्रा, इन दो नदियों की संयुक्त धारा है. यह भद्रा नदी भद्र पर्वत से उद्भूत होती है.

External links

References