Bhadrakali

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Bhadrakali Kurukshetra
Bhadrakali , circa 1675 Painting; Made in: India, Himachal Pradesh, Basohli , now placed in LACMA Museum(M.72.53.7)

Bhadrakali (IAST: Bhadrakālī, Devanagari: भद्रकाली) , also known as the gentle Kali, is generally an auspicious form of the goddess Kali, and the legend states that she came into being by Devi’s wrath, when Daksha insulted Shiva. It is believed that Bhadrakāli was a local deity, which was assimilated into the mainstream Hinduism, particularly into Shaiva mythology. Sometimes, she assumes terrible aspect, and is represented with three eyes, and four, twelve or eighteen hands. She carries a number of weapons, with flames flowing from her head, and a small tusk protruding from her mouth. She is the consort of Virabhadra. [1] This way she is ancestor of many Jat clans.

History

The historian Ram Swarup Joon has given the chronology of Virabhadra, obtained from the records of the Bards of Dholpur, in his book ‘History of the Jats’ (1938, 1967) as under: [2]

In the branch of Puru there was ‘Sanyati’ whose son was Virabhadra. Virabhadra had four sons 1. Pon Bhadra 2. Kalhan Bhadra 3. Atisur Bhadra and 4. Jakh Bhadra.

According to Ram Swarup Joon, the descendants of above spread as under:

(a) Pon Bhadra’s descendants Punias to Haryana, Brij, and Gwalior

(b) Kalhan Bhadra’s descendants Kalhans to Kathiawar and Gujarat.

(c) Atisur Bhadra’s descendants Anjana Jata Shankar to Malwa

(d) Jakh Bhadra’s descendants Jakhars to Punjab and Kashmir

(e) Dahi Bhadra’s descendants Dahiyas to Punjab and Central Asia.

Temples of Bhadrakali

Ma Bhadrakali Temple Ujjain

It is clear from the above chronology that some descendants of Virabhadra have moved to Malwa and Gujarat. There must be some traces left in these areas.

Bhadrakali temple in Ahmedabad (Gujarat) - Bhadrakali temple is believed to be one of the oldest temple of Ahmedabad and located inside Bhadra Fort in center of city.The exact date of construction is not known but as per the evidence this holy shrine existed at least for more than 800 years. This shrine is dedicated to goddess Bhadrakali and believed as Nagar Devi of Ahmedabad. It is believed that Karndev, King of Patan and founder of Karnavati on bank of River Sabarmati, had established the Bhadrakali temple. Thus this temple is witness of Mogal rule, Maratha rule, British rule and till date stand as rajdevi of Ahmedabad. Everyday around 3 thousand devotee and tourist visit this holy shrine and many more during the festival, weekends and especially during Navratri . Temple trust manages various social and religious activities like school, medical camp, gaushala, Shree Rambali hall for marriage ceremony etc.[3]

As per the Hindu texts, terrible demon king Mahisasura could not vanished by God or man due to power of boon. Thus only women can killed this demon, Lord Brahma, Vishnu and Mahesh bestowed supreme power to Ma Devi Parvati and transforming her in form of Bhadrkali, the goddess of warrior. Every god gave their powerfull weapon to Ma Bhadrakali. Then Ma Bhadrakali defeated demon king and restored peace for all. [4]

We find The traces of their migration in the form of temples of Bhadrakali in Ahmedabad (Gujarat) and in Malwa near Ratlam. The historian PN Oak has revealed that one densely populated area of Ahmedabad is known as 'Bhadra'. Bhadra is a sanskrit name. This Bhadra area is having a number of mosques. PN Oak has revealed that the Jama-masjid of Bhadra area in Ahmedabad was earlier a temple of Bhadrakali diety, which was converted to masjid. Bhadrakali was the primeval diety of this city. He proved, through number of articles published in 1964-65, that so called Jama-masjid of Ahmedabad (Karnavati or Rajnagar) was the temple of city and royal diety Bhadrakali. [5]

Nagar Devi Maa Bhadrakali Mandir is oldest temple, when the name of Ahmedabad used to be Karnavati. At that time, temple was situated on current Manek Chowk. Due to the destructive activities of the people, the temple was badly damaged. Ahmad Shah settled Ahmedabad in the 14th century, he establishing temple according to the wishes of his raja purohit. Even today, this temple is under the supervision of the descendants of those priests.[6]

Bhadrakali Temple Bajna - We also find the temple of Bhadrakali at place called Bajna at a distance of 36 km from Ratlam city in Malwa region. This Bhadrakali temple is of the period of Parmara rulers and known as Garhkhankhai mataji. This temple is situated in dense forested area of the valley at the sangam of Karan river and Mahi river. Raja Bhoj had constructed this temple. This place is also recognized as shaktipitha in India. The excavations at this site has produced rare idols of Shiva in yoga pose, Lakshami, Gajasursanhar, Surya and Nataraja. The world famous 'Tripurasundari ma' temple at a distance of 60 km from this place is situated at village Talwada in Banswara district in Rajasthan. An inscription of 1540 AD found here reveals that this temple was constructed prior to the rule of Kanishka. Some people believe it to be constructed before 3rd century AD. There was a very ancient place here known as 'Garhpoli' which is called as 'Umarai' at present. Excavations in 1982 at this place have produced idols of Shiva with Parvati on his thigh. Ganesha and Kartikeya are seated on both sides.[7]

Bhadrakali Temple at Bhadrak - Orissa: The city and district Bhadrak get name from Bhadrakali temple. One of the famous temple of Goddess Bhadrakali is located in the outskirts of the revenue village Aharapada which is at a distance of 5 kms away from Bhadrak town in the south-west direction. One has to go via Santhia and Utarabahini in the south-west direction of Kacheri Chhaka of Bhadrak town to reach the shrine. The popular belief is that the name of the Town has been derived from the name of the deity. The statue of Goddess is of black granite and is seated in lotus posture on a lion. The temple remains open for visitors and devotees everyday from 6.30 am to 1pm and again from 3pm to 9.30 pm. As per the nomenclature of the goddess one tends to believe that it is the goddess Kali who is being worshiped in this Bhadrakali Pitha. However, since the deity is seated on a lion, one school of thought has opined that the goddess can be no other than the goddess Durga.[8]

Bhadrakali Temple at Warangal, Telangana - India is blessed with deeply rooted culture and spirituality and there are eternal structures to narrate our glorious history. One such ancient construction that reveals our history is the Bhadrakali Temple in Warangal. The temple which is counted as one of the oldest temples of Indian History is dedicated to the worship the mother of goddesses, Kali Matha or Bhadrakali Ammavaru. Goddess Bhadrakali is a true example of the capability and strength of women. Surrounded by the lush greenery amidst the hilly region, the Bhadrakali Temple opens up to a picturesque setting on the banks of the Bhadrakali Lake. The serene surroundings of the temple work as an add-on and help the mind to relax and soothe the soul, while one gives away in obedience to the supreme power.[9]

The history behind the temple dates back to 625 AD. It is believed that the Chalukya King Pulekesi II after successfully bringing the Vengi region of Telangana under his dominion, constructed a magnificent temple dedicated to the mother goddess to celebrate his victory and also express his dedication and gratitude to goddess Bhadrakali for granting him his competence. We can see the style of the great Chalukya Dynasty in every bit of the temple, right from its architecture to the main deity, which displays the Ekanda Shila or single stone sculpture, which makes as the trademark style attributed to the Chalukyas. One can also observe the strong resemblance to the Kakatiya style of architecture in the temple, particularly the entrance gateways which are made of stone. One of the inner pillars of the temple has a Sanskrit inscription on it. That particular pillar is called the Antralaya stambam.[10]

Bhadrakali Temple in the Bhadrakali Bijapur village, Bastar, Chhattisgarh: The Bhadrakali Temple in the Bhadrakali Bijapur village is 20kms from Bhopalpatnam, Bijapur. The temple is dedicated to Goddess Kali. Locals believe that the Kakatiya ruler who was a believer of Goddess Kali installed the picture here first. The place where the temple is located was a cave earlier situated within the dense forests. A large fair is held on the Vasant Panchami day and devotees from far off places of Chhattisgarh, Telangana and Maharashtra visit here. Agni kund is held here where people walk through a bed of red hot coal.[11]


Bhadrakali Temple, Itkhori, Chatra (Jharkhand) - It is 35 kms. on the East of Chatra and 16 kms. west of Chauparan connected with G.T. Road. It is only half a km. away from Bhdrakali complex of Itkhori block headquarters; situated on the bank of river Mahanad (Mahane) surrounded by hill and forest. There is a water reservoir which has a natural beauty of its own. People flock to watch its eternal beauty on ‘ Bishua’ (Kartik Purnima- a festival after Chhath) and enjoy bath & sun bask.[12] Chatra district was a subdivision of Hazaribagh district and was created as districts vide notification no. 128 dated 29-05-1991.[13]

Bhadrakali Temple in Kathmandu, Nepal. It is located near the Sahid Gate. The temple is at the eastern side of Tundikhel. This temple is also known as Shree Lumadhi Bhadrakali. It is one of the most renowned “Shaktipith” of Nepal. A form of the Goddess Kali, Bhadrakali in Sanskrit means “blessed, auspicious, beautiful and prosperous” and she is also known as “Gentle Kali”. Another name for the goddess is Lazzapith.

Bhadrakali Temple, is a temple on the East of Pokhara in Kundahar, atop a small hill. It is dedicated to the Goddess Kali.


Bhadrakali Temple, Sirmour, Himachal Pradesh: Bhadrakali mata temple at village Kolar tehsil Paonta Sahib, district Sirmour, Himachal Pradesh. It is 22 km from paonta sahib on NH72. The idol in this temple is huge. The temple is being visited by pilgrims. Hindu labana caste worship Maa bhadarkali.

Bhadrakali Temple, Basohli, Himachal Pradesh - Bhadrakali Temple Basohli, now placed in LACMA Museum (M.72.53.7)


Bhadrakali Temple at Bhadran, Gujarat.

Bhadrakali Temple in Ujjain, India - Adjoining the famous Mahakal Temple Ujjain.


Bhadrakali Temple Bemetra, Chhattisgarh - Jai Maa Bhadrakali temple is located in Bemetra, This Temple is of great religious importance for the people of Chhattisgarh, It is one of the famous places of worship which is located in Bemetra, Chhattisgarh.[14]

Bhadrakali Temple Kurukshetra - the Bhadrakali Temple (one of the 51 places of worship of Shakti) [15] The temple is dedicated to Bhadrakali a form of shakti. This is considered to be one of the fifty one Shakti pithas of India. It is believed that the right ankle of Sati fell here in the well. The consort of Savtri is called Sthanu. Hence, the city is called Sthanesvar (Thanesar) meaning abode of Shiva. It is believed that the mundan (hair removing) ceremony of Srikrishna and Balarama was also performed in this temple. [16]

The Bhadrakali Temple is situated on the Jhansa Road in the town of Thanesar in the district of Kurukshetra. Bhadrakali is a form of Shakti. This is considered to be one of the 51 Shakti 'pithas' of India. It is believed that an anklet of Sati fell in the well. The mythical incident of Sati is being recalled here with a marble ankle. It is also believed that Pandavas along with Lord Krishna worshipped Ma Durga and after the victory in Mahabharata battle, they came here again to worship Mother Goddesses. They also offered their horses in her service. Since that day, the devotees offer terracotta and metal horses to the deity after their wishes are fulfilled. It is also believed that 'mundan' (hair removing) ceremony of Sri Krishna and Balram was performed in this temple.[17]

Kalikamli Temple Kurukshetra - The temple is dedicated to Bhadrakali. The main deity worshipped in the sanctum sanctorum is Kali, a form of ‘Shakti’. As such Thanesar is known for Shaktism and tantricism. Apparently the temple might have existed in some or other form. The temple is double storied structure. Architecturally it is an off-beat style as the sanctum sanctrum and sanctum are juxtapositioned in such a way that it forms one single structure bearing composite style of domical and vaulted roofs. [18]

Bhadrakali, Siva and Vishnu temple at Lokanar Kavu - (8 km east of Badagara) in Kerala[19]

Bhadrakali Temple Handwara is located between Dudi Pora & Bata Pora Magam, Kupwara, Kashmir

Mata Bhadrakali Temple Handwara, Kashmir - Bhadrakālī (भद्रकाली) is the name of a sacred spot mentioned in the Nīlamatapurāṇa.—The place dedicated to Bhadrakālī is the village Badarkal about four miles south-east of Krambhar.[20] Badrakali - Ancient holy place of Hindus located on a motorable road leading from Handwara to Rajwar. There is a dormant volcano in the vicinity and Hindus revere it and is known by the name Soyamj.[21]

The Kashmiri community has a lot of faith in one of the most ancient temple goddess, Bhadrakali and she is considered as the source of inspiration and strength for all those who offer their prayers there. Mata Bhadrakali temple is one and a half hour drive from Srinagar and is located in Handwara area of north Kashmir.[22]

Bhadrakali Temple at Pehowa in Kurukshetra district in Haryana.

The Bhadra Kali temple of Sahpau in Hathras district in Uttar Pradesh.

Bhadrakali temple - Kheda Gujarat

भद्रकाली मंदिर - अहमदाबाद, गुजरात। ऐसा माना जाता है कि वह शहर की रक्षा करती है, इसलिए मंदिर की स्थिति शहर के किले के पास है।

भद्रकाली मंदिर - आणंद जिले के भद्रन।

भद्रकाली मंदिर - इतखोरी, चतरा झारखंड में भद्रकाली मंदिर । यह चतरा के पूर्व में 35 किमी और चौपारण से 16 किमी पश्चिम में ग्रांड ट्रंक रोड से जुड़ा है । पहाड़ी और जंगल से घिरे महानदा (महाने) नदी के तट पर स्थित मंदिर के साथ ही एक जलाशय है।

भद्रकाली मंदिर - श्री भद्रकाली अम्मा मंदिर, बेल्लूर- हुडिकेरी, दक्षिण कोडागु, कर्नाटक

भद्रकाली मंदिर - श्री प्रसन्ना भद्रकाली देवी मंदिर, गेज्जागदहल्ली, दशानाकराकुलमी, शिवनपुरा पोस्ट, तुमकुरु रोड के बाहर, बेंगलुरु 562123

केरल में भद्रकाली मंदिर -

चेट्टीकुलंगरा देवी मंदिर , मवेलिककारा, केरल के पास।

कलारीवथुक्कल मंदिर , कन्नूर, केरल; भद्रकाली का उग्र रूप, मार्शल आर्ट कलारीपयट्टू की जननी के रूप में । तेय्यम मालाबार में लोक नृत्य चिरक्कल राजा की अनुमति से शुरू होता है और पूरे केरल में अंतिम थेय्यम कलारीवथुक्कल मंदिर में होता है। संस्कार शाक्त्य पद्धति में हैं।

कोडुंगल्लूर भगवती मंदिर , त्रिशूर, केरल; संगम युग के दौरान निर्मित भारत के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है । महोदयापुरम (कोडुंगल्लूर) केरल पर शासन करने वाले चेरा साम्राज्य की राजधानी थी । श्री भद्रकाली को उनके उग्र रूप में महादेवर ( शिव ) और सप्तमथ्रुक्कल के साथ पूजा जाता है ।

केरल के कन्नूर के पयंगडी में थिरुवरकाडु भगवती मंदिर दारुकासुर का किला माना जाने वाला पहला और सबसे महत्वपूर्ण भद्रकाली मंदिर है। यहां भद्रकाली ने दारिका का सिर कलम किया था। शक्ति सम्प्रदाय पूजा यहाँ प्रसिद्ध है। यह भट्टारकस (पिदारस) द्वारा किया जाता है जो कश्मीर और बंगाल के प्रवासी पुजारी हैं। भद्रकाली की मूर्ति लगभग 6 फीट लंबी है और दारुका को मारने के रूप में चित्रित की गई है। तिरुवरकट्टू भगवती मंदिर काला जादू को दूर करने के लिए प्रसिद्ध है।

भारत के केरल राज्य के पुथेनपीडिका गाँव में थोनियाकावु भद्रकाली मंदिर

मलयालप्पुझा देवी मंदिर , पठानमथिट्टा में

मवेलिककारा, केरल के पास पनयन्नारकावु

त्रिशूर में परमेक्कावु भगवती मंदिर ।

पथियानाडु श्री भद्रकाली मंदिर - केरल , भारत में एक अत्यधिक प्रसिद्ध श्रद्धेय मंदिर । दरगाह मुल्लास्सेरी में है । यह काराकुलम से 1.5 किलोमीटर (0.93 मील) दूर है ।

पट्टुपुरक्कल भगवती मंदिर , वडक्केनिराप्पु, नजीज़ूर , कोट्टायम , केरल

पट्टुपुरक्कावु भगवती मंदिर , पंडालम

Sarkaradevi मंदिर Sarkara, चिरायिनकीझु , तिरुवनंतपुरम, केरल (श्री Sarkara देवी मंदिर केरल में सबसे पुराना भद्रकाली मंदिर से एक है। Sarkara Pongala, Sarkara Kaliyoottu और Sarkara भरणी इस temple.These तीन त्योहारों हर साल में दो महीने में साथ हैं में प्रसिद्ध त्योहार हैं इन तीनों त्योहारों में लाखों लोग शामिल होते हैं।

केरल के अंगदिपुरम में थिरुमंधमकुन्नू मंदिर ; बगावती के पास श्री भद्रकाली, भगवान गणेश का एक प्रसिद्ध मंदिर बच्चे और विवाह के लिए है।

थिरुमंधमकुन्नू मंदिर , अंगदिपुरम , मलप्पुरम जिला

Thrikkariyoor Kottekkavu भगवती मंदिर के पास Kottappady पर कोठामंगलम काली मंदिरों में से सबसे पुराना और Muduyet के लिए प्रसिद्ध में से एक एक बार हर 12 साल "पर Garudan ठूक्कम" मीना भरणी में "," Sathrutha Samhara पूजा 'और' आयोजित अनुष्ठान। "Rakhshassinum sarpathinum padmamittu nivediam" .

केरल के त्रिशूर में वज़हपल्ली मंदिर , वज़हपल्ली मंदिर एक हिंदू मंदिर है जो देवी काली के लिए गुरुथी पूजा के लिए प्रसिद्ध है। रात में देवी काली के उग्र रूप के लिए वजहपल्ली मंदिर में गुरुथी पूजा की जाती है। गुरुथी पूजा के दौरान देवी को गुरुथी अर्पित की जाती है। गुरुथी हल्दी, बुझा हुआ चूना और पूजा की अन्य सामग्री का क्रीमयुक्त मिश्रण है। गुरुथी रक्त का प्रतिनिधित्व करती है जो जीवन शक्ति है।

वेल्लयानी देवी मंदिर , त्रिवेंद्रम , केरल। वेल्लयानी, त्रिवेंद्रम, केरल में स्थित सबसे प्रसिद्ध भद्रकाली मंदिर में से एक, भारत में सबसे लंबा गैर-तीर्थ उत्सव आयोजित करता है (3 साल में एक बार त्योहार का 60 दिन)। इस मंदिर में मूर्ति बहुत बड़ी है और शुद्ध सोने से बनी है। मंदिर बहुत प्राचीन है और इसकी गणना 800 वर्ष पुरानी है। यह मंदिर अपने पारंपरिक रीति-रिवाजों के कारण अन्य मंदिरों से बिल्कुल अलग है।


अलियावूर एलुविला देवी मंदिर , कांजीकल, पोडिकोणम पीओ, त्रिवेंद्रम, केरल

अज़ूर भगवती मंदिर , अज़ूर, तिरुवनंतपुरम।

भरणिकावु मंदिर, कट्टनम, मवेलिकारा के पास, अलाप्पुझा

चिलंबिल भगवती मंदिर , चिलंबिल, तिरुवनंतपुरम।

एलंगवथ कावु - मुवातुपुझा, एरानाकुलम जिला। केरल

कदकम्बिल भद्रकाली देवी मंदिर , नेय्यत्तिनकारा, तिरुवनंतपुरम। मंदिर में 30 से अधिक देवताओं की पूजा की जाती है। मुख्य देवता भगवान शिव की बेटी देवी भद्रकाली हैं। मंदिर लगभग हर रोज खुला रहता है, और जाति और पंथ की परवाह किए बिना सभी प्राणियों का हार्दिक स्वागत करता है।

कदयालमुदुम्बु देवी मंदिर , वट्टियूरकावु, तिरुवनंतपुरम, केरल * कदिनमकुलम पदिकविलकोम भरणीकाडु श्री भगवती मंदिर - कदिनमकुलम में स्थित भद्रकाली मंदिर । यह त्यौहार हर साल शिवरात्रि के दिन शुरू होता है ।

काली मंदिर, पावुम्बा , जिसे करुणागपल्ली के पास 'पवुम्बा काली' के नाम से जाना जाता है।

करियम देवी मंदिर , करियम, श्रीकार्यम, त्रिवेंद्रम, केरल

कट्टल श्री भद्रकाली देवी मंदिर , त्रिवेंद्रम जिले के कट्टकड़ा शहर में स्थित है।

कोदिमथा पल्लीपुरथु कावु भगवती मंदिर

कोट्टंगल देवी क्षेत्रम , पथानामथिट्टा

कुंडमूझी श्री भद्रकाली देवी मंदिर , विलाप्पिल्सला'तिरुवनंतपुरम।

कुनिथला श्री कुरुम्बा भगवती मंदिर, परवूर, कन्नूर, केरल

कुन्नथुर एयमपट्टू श्री भद्रकाली देवी मंदिर , कुन्नथुर गांव कोल्लम जिले में स्थित है।

कुन्निनमेल्कावु भगवती मंदिर , एज़ुमानथुरुथ, (कोट्टायम)।

मलयिल श्री महाकाली मंदिर , पेरुमुघम 673631, रामनट्टुकरा, कोझीकोड। श्री भद्रकाली के उग्र रूप की पूजा की जाती है।

मन्नाथरा श्री भद्र देवी मंदिर , एसएनडीपी 482, नींदकारा उत्तर, कोल्लम जिला

पलक्कड़ में माथुर मन्नामपल्ली काली भगवती मंदिर ।

मुल्लुथरा देवी मंदिर , श्री भद्र काली और करीम काली मूर्ति देवी - अदूर , मालमेक्कारा, पथानामथिट्टा , केरल

नक्रंकोडे भद्रकाली मंदिर , अवनवनचेरी (आवनंचेरी), अत्तिंगल, त्रिवेंद्रम, केरल

नैनाट्टी भगवती विष्णुमय मंदिर चालकुडी से 4 किमी, त्रिशूर जिला, केरल

Padikkavilakam भगवती मंदिर , उत्तर Kariyil, Kazhakuttom , त्रिवेंद्रम , केरल

पोंगिनी श्री भद्रकाली परदेवता पुलिमलम्मा मंदिर , वायनाड , केरल, पोंगिनी, वायनाड, केरल में स्थित है। मंदिर एक पहाड़ी क्षेत्र में स्थित तीर्थस्थलों का एक परिसर है। "पोंगिनी" (पोंगी नी) नाम इंगित करता है कि यह देवता एक "स्वयंभू" (स्वयं अस्तित्व) था।

राजराजेश्वरी मंदिर , पेरुंगुझी, तिरुवनंतपुरम।

श्री Pisharikavu मंदिर , Koyilandy , कोझीकोड। पिशारीकावु मंदिर दक्षिण भारत के केरल राज्य के उत्तरी मालाबार क्षेत्र के कोझीकोड जिले के कोइलैंडी में स्थित एक मंदिर है।

वलियावीदु देवी मंदिर , करियम, श्रीकार्यम, त्रिवेंद्रम, केरल

वेल्लानाडु भगवती मंदिर , त्रिवेंद्रम

विल्लुमंगलम भद्रकाली मंदिर , कदवूर, कोल्लम, केरल

कावमपुरम देवी मंदिर, उलियाजथुरा, केरल 695587

मध्य प्रदेश में भद्रकाली मंदिर - माँ भद्रकाली मंदिर उज्जैन, 2. छतरपुर जिले में मां भद्रकाली मंदिर, बदौरा कला

महाराष्ट्र में भद्रकाली मंदिर - श्री सतेरी भद्रकाली मंदिर, अरोंडा सावंतवाड़ी तालुका, सिंधुदुर्ग जिला, महाराष्ट्र।

उड़ीसा में भद्रकाली मंदिर - गांव में भद्रकाली मंदिर Aharapada , से 8 किमी दूर भद्रक , भद्रक जिले

राजस्थान में भद्रकाली मंदिर - कालिका माता मंदिर , चित्तौड़गढ़

तमिलनाडु में भद्रकाली मंदिर - शिवकाशी में भद्रकाली अम्मान,

अंतियूर , इरोड जिला, भद्रकाली अम्मान कोविल।

कोयंबटूर , मेट्टुपालयम, अरुल्मिगु वाना-भद्रकाली अम्मान कोविल।

कन्याकुमारी : - कन्नथंकुझी में श्री भद्रेश्वरी अम्मन मंदिर- एक पुराना और शक्तिशाली मंदिर जिसकी पूजा पंडरम नादर, माथन, सांगली, पद्मनाभन नादरों के नादर परिवार द्वारा की जाती है।

मदुरै , मदापुरम, श्री भद्रकालीअम्मन कोविल।

नागपट्टिनम , श्री महा रुथराकालियाअम्बल मंदिर - चित्रा पूर्णामी थिरुविझा

राजपालयम , पचमदम, अरुल्मिगु पचमदम भद्रकाली अम्मन कोविल।

शिवगंगई , कोलंगुडी, श्री वेट्टुदयार कलिअम्मन कोविल।

शिवकाशी , अरुल्मिगु भद्रकाली अम्मन कोविल।

Thoothukudi , Poobalarayerpuram, आरुल्मिगु भद्रकाली अम्मन कोविल - अम्मान कोडाई - चिथिराई अंतिम मंगलवार, दशहरा कार महोत्सव।

Thoothukudi , Sivagnanapuram, आरुल्मिगु भद्रकाली अम्मन कोविल - अम्मान कोडाई - अवनी प्रथम मंगलवार, सामी कोडाई - पंगुनी पहले शुक्रवार।

Thoothukudi , sindhalakarai, श्री vekkaliamman कोविल।

त्रिची , ऊरयूर, श्री वेक्कलियाम्मन कोविल।

वडामट्टम - ६१२२०१, कुंभकोणम के पास, अरुल्मिगु श्री वडापतिराकाली, होंगारा रूपम, पेरुमल मोलावर के साथ उत्तर की ओर।


चेंगलपट्टू, हनुमंतपुरम, पिदारी बधरा कालीअम्मन कोइल

मदुरै, वीरलमपट्टी, बदरकल्ली अम्मन मंदिर।

पलामेडु, मदुरै , पथिरकल्ली अम्मान मंदिर

रामनाथपुरम, थमराइकुलम , श्री भद्रकाली अम्मन मंदिर - लोक उत्सव - पुरातासी माह नवरात्रि के दिन केरल सीमा के पास कोल्लमकोड में श्री भरकाली मंदिर , मंडईकाडु में श्री भद्रेश्वरी मंदिर। थेनी पथिरकालीपुरम , पथिरकालीपुरम अरुलमिगु भद्रकाली अम्मन कोविल - अम्मान कोडाई - चिथिरई 3 मंगलवार।

तेलंगाना - वारंगल , तेलंगाना में भद्रकाली मंदिर । भद्रकाली (महा काली माता) वारंगल (ओरुगल्लु या एकसिला नगरम) के हिंदू काकतीय साम्राज्य के प्रमुख देवता थे, जिन्होंने उस अवधि के दौरान अधिकांश आंध्र प्रदेश पर शासन किया था। काकतीय योद्धाओं के युद्ध के लिए रवाना होने से पहले देवी भद्रकाली के आशीर्वाद का आह्वान करने के लिए बड़े पैमाने पर अनुष्ठान और पशु (और कुछ खातों द्वारा मानव) बलिदान किए गए थे। माना जाता है कि मंदिर की दीवार पर लिखे गए इस मंदिर का निर्माण चालुक्य वंश के राजा पुलकेशिन द्वितीय ने 625 ईस्वी के आसपास करवाया था ।

उत्तर प्रदेश - भद्रकाली मंदिर भद्रस, घाटमपुर, कानपुर में है।

उत्तराखंड - भद्रकाली मंदिर, बांसपतन-कांडा रोड, कांडा, उत्तराखंड , जिला बागेश्वर , उत्तराखंड । एक सुंदर झरने के पास स्थित एक प्राचीन मंदिर। खंतोली के पंत ब्राह्मण पारंपरिक पुजारी हैं।

In Mahabharata

Bhadrakali (भद्र काली) (L) is mentioned in Mahabharata (IX.45.11)

Shonitapura

Śoṇitapura (शोणितपुर).—The capital city of Bāṇāsura. This city was protected by Śiva, Kārttikeya, Bhadrakālī, Agni and other divinities. In the battle between Śrī Kṛṣṇa and Bāṇa, the former defeated all the sentries and entered the city through the northern gate. Within the fort, Bāṇa was defeated. Mahābhārata, Sabhā Parva, Dākṣinātya Pāṭha, Chapter 38 mentions that Śrī Kṛṣṇa released Aniruddha and Uṣā from their prison.[23][24]

Śoṇitapura (शोणितपुर).—Built by Maya at the command of Bhaṇḍa; a city of Bāṇa; visit of Jarāsandha to: Aniruddha taken to; besieged by the Vṛṣṇis when Bāṇa had imprisoned Aniruddha, and Nārada reported it to them. Bāṇa's army beaten back into the city.[25][26]

भद्रकाली

भद्रकाली का शाब्दिक अर्थ है 'अच्छी काली' जिनकी पूजा मुख्यतः दक्षिण भारत में होती है। वह भगवान शिव के वीरभद्र अवतार की पत्नी हैं। राजा वीरभद्र शिवजी का अनुयायी थे। भद्रकाली मां काली का शांत स्वरूप है और वर देती है। महाभारत शांति पर्व के अनुसार यह पार्वती के कोप से उत्पन्न दक्ष के यज्ञ की विध्वंसक देवी हैं।

राजा वीरभद्र को जाटों का प्रथम राजा कहा जाता है, जिन्होंने हरद्वार पर राज किया। इनके नाम पर हरद्वार के पास रेलवे स्टेशन है। इनका वर्णन देव संहिता में है। नील गंगा को जाट खोद कर लाये थे जिसे आज भी जाट गंगा कहा जाता है।[27]

शिवजी महाराज को जब सती के मरने का समाचार मिला तो वे राजा वीरभद्र के दरबार में पहुंचे और क्रोध में आकर उसके सामने अपनी जटा खसोट डाली और वीरभद्र को, दोषी राजा दक्ष को दण्ड देने का आदेश दिया। राजा वीरभद्र ने अपनी सेना तथा गणों को लेकर कनखल पर चढाई कर दी और दक्ष को मार दिया। आज भी उस महान् योद्धा वीरभद्र के उस स्थान पर, उसके नाम का एक रेलवे स्टेशन वीरभद्र है जो हरद्वार से ऋषिकेश को जाने वाली रेलवे लाइन पर ऋषिकेश से दो मील पहले है।[28]

शाब्दिक अर्थ: संस्कृत में, भद्र का अर्थ है सभ्य। इस नाम की एक प्रमुख धार्मिक व्याख्या यह है कि भाद्र 'भा' और 'द्रा' से आता है, अक्षर 'भ' का अर्थ है 'भ्रम' या 'माया' और 'द्रा' का प्रयोग अतिशयोक्ति के रूप में किया जाता है, जिसका अर्थ है 'सबसे अधिक' /सबसे बड़ा आदि' जो भद्रा का अर्थ महा माया बनाता है । संस्कृत शब्द 'भद्र काली' का हिंदी में अनुवाद महामाया काली के रूप में किया जा सकता है।

वीरभद्र से जाट गोत्रों की उत्पत्ति

उत्तरकाशी जिले का मानचित्र

दलीपसिंह अहलावत[29] ने लिखा है...शिवजी महाराज का राज्य कैलाश पर्वत से काशी तक जिसमें शिवालक (शिवजी की जटायें - राज्य की जटायें) पहाड़ी क्षेत्र और हरद्वार शामिल थे।

उसी समय पुरुवंशी राजा वीरभद्र हरद्वार के निकट तलखापुर का राजा था। यह क्षेत्र भी शिव की जटा कहलाता था। राजा वीरभद्र शिवजी का अनुयायी था। शिवजी महाराज को जब सती के मरने का समाचार मिला तो वे राजा वीरभद्र के दरबार में पहुंचे और क्रोध में आकर उसके सामने अपनी जटा खसोट डाली और वीरभद्र को, दोषी राजा दक्ष को दण्ड देने का आदेश दिया। राजा वीरभद्र ने अपनी सेना तथा गणों को लेकर कनखल पर चढाई कर दी और दक्ष को मार दिया। आज भी उस महान् योद्धा वीरभद्र के उस स्थान पर, उसके नाम का एक रेलवे स्टेशन वीरभद्र है जो हरद्वार से ऋषिकेश को जाने वाली रेलवे लाइन पर ऋषिकेश से दो मील पहले है। इस वीरभद्र नाम के स्थान पर भारत सरकार ने दवाइयां बनाने का एक बड़ा कारखाना स्थापित कर रखा है। राजा वीरभद्र का राज्य वह स्थान था, जहां पर गंगा नदी पहाड़ों से उतरकर मैदानी क्षेत्र में बहने लगती है । पुराणों की कथानुसार गंगा का निकास शिव की जटाओं से है। इसका अर्थ भी साफ है कि शिवजी के राज्य की जटाओं या पहाड़ियों से सम्राट् भगीरथ खोदकर इस गंगा को लाया था और वह पहाड़ियों से बहती हुई हरद्वार में आकर मैदान में बहने लगती है। लगे हाथों जाटगंगा का वर्णन करना उचित है जो इस प्रकार से है –

भैरों घाटी जो कि गंगोत्री से 6 मील नीचे को है, यहां पर ऊपर पहाड़ों से भागीरथी गंगा उत्तर-पूर्व की ओर से और नीलगंगा (जाटगंगा) उत्तर पश्चिम की ओर से आकर दोनों मिलती हैं। इन दोनों के मिलाप के बीच के शुष्क स्थान को ही भैरों घाटी कहते हैं। जाटगंगा के दाहिने किनारे को 'लंका' कहते हैं। इस जाटगंगा का पानी इतना शुद्ध है कि इसमें रेत का कोई अणु नहीं है। भागीरथी का पानी मिट्टी वाला है। दोनों के मिलाप के बाद भी दोनों के पानी बहुत दूर तक अलग-अलग दिखाई देते हैं। जाटगंगा का पानी साफ व नीला है इसलिए इसको नीलगंगा कहते हैं। महात्माओं और साधुओं का कहना है कि भागीरथी गंगा तो सम्राट् भगीरथ ने खोदकर निकाली थी और इस नीलगंगा को जाट खोदकर लाये थे इसलिए इसका नाम जाटगंगा है। इसके उत्तरी भाग पर जाट रहते हैं। इस कारण भी इसको जाटगंगा कहते हैं। इस जाट बस्ती को, चीन के युद्ध के समय, भारत सरकार ने, वहां से उठाकर सेना डाल दी और जाटों को, हरसल गांव के पास, भूमि के


जाट वीरों का इतिहास: दलीप सिंह अहलावत, पृष्ठान्त-103


बदले भूमि देकर आबाद किया। जाटों ने यहां गंगा के किनारे अपना गांव बसाया जिसका नाम बघौरी रखा। यह गांव गंगा के किनारे-किनारे लगभग 300 मीटर तक बसा हुआ है जिसमें लगभग 250 घर हैं। लोग बिल्कुल आर्य नस्ल के हैं। स्त्री-पुरुष और बच्चे बहुत सुन्दर हैं। ये लोग बौद्ध धर्म को मानते हैं। इनके गांव में बौद्ध मन्दिर है। ये लोग भेड़ बकरियां पालते हैं। और तिब्बत से ऊन का व्यापार करते हैं। ये अपने घरों में ऊनी कपड़े बुनते हैं।1

नोट - हरसल गांव दोनों गंगाओं के मिलाप से लगभग 7 मील नीचे को गंगा के दाहिने किनारे पर है। बघौरी गांव हरसल से लगा हुआ है2

जटाओं से उत्पन्न हुए वीरभद्र आदि गणों को जाट मान लेने की कथा के अन्दर जो ऐतिहासिक तत्त्व छिपा हुआ है, वह यह है –

चन्द्रवंशी सम्राट ययाति के पुत्र अनु की 9वीं पीढी में राजा उशीनर जिसके कई पुत्रों में एक का नाम शिवि था (देखो प्रथम अध्याय, अनु की वंशावली)। इसी प्रसिद्ध दानी सम्राट् शिवि से शिविवंश प्रचलित हुआ जो कि जाटवंश (गोत्र) है। इस चन्द्रवंशी शिवि जाटवंश का विस्तार से वर्णन तृतीय अध्याय में लिखा जायेगा।

पुरुवंशी राजा वीरभद्र जाट राजा था जिसके शिविवंशी गण (संघ) शिव की जटा (शिवालक पहाड़ियों) में थे। इसकी राजधानी हरद्वार के निकट तलखापुर थी। शिवपुराण में लिखा है कि वीरभद्र की संतान से बड़े-बड़े जाट गोत्र प्रचलित हुए

वीरभद्र की वंशावली राणा धौलपुर जाट नरेश के राजवंश इतिहास से ली गई है जो निम्नलिखित हैं।

राजा वीरभद्र के 5 पुत्र और 2 पौत्रों से जो जाटवंश चले (जाट इतिहास पृ० 83 लेखक लेफ्टिनेंट रामसरूप जून) -

ययाति
वीरभद्र

(1) पौनभद्र (पौनिया या पूनिया गोत्र) (2) कल्हनभद्र (कल्हन गोत्र) (3) अतिसुरभद्र (अंजना गोत्र) (4) जखभद्र (जाखड़ गोत्र) (5) ब्रह्मभद्र (भिमरौलिया गोत्र) (6) दहीभद्र (दहिया गोत्र)


1, 2. उत्तराखण्ड हिमालय के प्रसिद्ध योगी संसार की योग संस्थान के अध्यक्ष श्री योगेश्वरानन्द जी महाराज (ब्रह्मचारी व्यासदेव जी) के शिष्य ब्रह्मचारी सदाराम योगाचार्य ग्राम लोहारहेड़ी जिला रोहतक (हरयाणा) ने यह वर्णन मुझे मौखिक बताया। वह वहां पर काफी समय तक रहकर आये हैं। (लेखक)


जाट वीरों का इतिहास: दलीप सिंह अहलावत, पृष्ठान्त-104


  1. पौनभद्र के नाम से पौनिया (पूनिया) गोत्र चला। यह जाट गोत्र हरयाणा, राजस्थान, बृज, उत्तरप्रदेश, पंजाब तथा पाकिस्तान में फैला हुआ है।
  2. कल्हनभद्र के नाम से कल्हन जाट गोत्र प्रचलित हुआ। इस गोत्र के जाट काठियावाड़ एवं गुजरात में हैं।
  3. अतिसुरभद्र के नाम से अंजना जाट गोत्र प्रचलित हुआ। ये लोग मालवा, मेवाड़ और पाकिस्तान में हैं।
  4. जखभद्र के नाम से जाखड़ जाट गोत्र चला। ये लोग हरयाणा, राजस्थान, पंजाब, कश्मीर और पाकिस्तान में फैले हुए हैं।
  5. ब्रह्मभद्र के नाम से भिमरौलिया जाट गोत्र चला। जाट राणा धौलपुर इसी गोत्र के थे। धौलपुर की राजवंशावली में वीरभद्र से लेकर धौलपुर के नरेशों तक सब राजाओं के नाम लिखे हुए हैं। इस जाट गोत्र के लोग हरयाणा, हरद्वार क्षेत्र, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान में हैं।
  6. दहीभद्र से दहिया जाट गोत्र प्रचलित हुआ। दहिया जाट हरयाणा, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, पंजाब तथा मध्य एशिया में फैले हुए हैं।
नोट - ऊपरलिखित नामों पर, चन्द्रवंशी क्षत्रिय आर्यों के संघ से ये जाट गोत्र प्रचलित हुए।

समुदायों की कुलदेवी

कुछ समुदाय, जैसे कोडवा , थियार , पुजारी, बिल्वस, थुलु थिय्यार , नंबूधिरी और मुसाथु ब्राह्मण और कुछ कुरुप नायर , इस देवता को पारिवारिक देवता के रूप में पूजते हैं। वे अपने मंदिरों में कुछ हथियारों की पूजा करते हैं, जिन्हें वे देवी द्वारा इस्तेमाल किए गए हथियार मानते हैं। Kuladevata की या समुदाय देवता Kudumbi समुदाय है Kodungalluramma , कोडुन्गल्लुर की देवी मां। कोडुंगल्लूर भगवती मंदिर केरल के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है, जो भद्रकाली को समर्पित है। 'थलप्पोली' त्योहार के दौरान, जो मुख्य रूप से मकर संक्रांति पर मनाया जाता है , पूरे राज्य के कुडुम्बी लोग (मुख्य रूप से मालाबार, थलुनाड, कोडका। उत्तरी केरल और कर्नाटक में थियार के कई मंदिरों को काली श्री कुरुम्बा, चिरम्बा, परदेवता कहा जाता है।) .. ... आदि..और उनकी परंपरा 2500 साल और है) मंदिर में आते हैं। तमिलनाडु के नादर समुदाय के अनुसार, देवर्षियों और देवकन्नियों के लिए पैदा हुए सात बच्चे। उन्होंने भद्रकाली को अपने बच्चे दिए। उन्होंने बच्चों को दूध पिलाया। इन बच्चों की संतान आज नादर समुदाय है। वह नादरों की मां हैं। नादर यह भी दावा करते हैं कि वे भद्रकाली के वंशज हैं। एक भद्रकाली मंदिर आमतौर पर लगभग हर नादर बस्ती के केंद्र में होता है। भद्रकाली तमिलनाडु के नादर समुदाय के संरक्षक देवता भी हैं । [30]भद्रा, कानपुर में जड़ों वाले कन्याकुब्ज ब्राह्मण उन्हें कुलदेवी के रूप में पूजते हैं। बहुत पुराने भद्र काली मंदिर की उपस्थिति के कारण इसे भद्रा कहा जाता है।

मां भद्रकाली मंदिर, हंडवारा, कुपवाड़ा

मां भद्रकाली मंदिर: यह मंदिर कुपवाड़ा जिले के हंडवारा तहसील में भद्रकाल नामक स्थान पर हंडवारा से लगभग आठ किलोमीटर की दूरी पर है। मां भद्रकाली मंदिर का मंदिर ऊंचे पर्वत पर स्थित है। इस मंदिर के आस-पास की जगह देवदार और चीड़ के वृक्षों से घिरी हुई है। यह मंदिर मां काली को समर्पित है। यह काफी पुराना मंदिर है जो कि अधिक बर्फबारी और वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था। मंदिर में भद्रकाली की एक प्रतिमा स्‍थापित है। चैत्र नवमी के दौरान मूर्ति की विशेष पूजा की जाती है। यह त्यौहार पूरे उत्तर भारत में राम नवमी के दौरान मनाया जाता है। देश के अलग-अलग राज्यों से काफी संख्या में लोग इस मेले में सम्मिलित होते हैं।

मंदिर में स्थापित मां भद्रकाली की मूर्ति 1981 में संदिग्ध परिस्थितियों में चोरी हो गई थी मूर्ति चोरी होने के बाद जब 1983 में बरामद की गई तो उसके बाद से भूषण लाल पंडित इसे लेकर जम्मू आ गए और वहीं पर मां भद्रकाली की मूर्ति की पूजा करते रहे। [31]

इस मंदिर में 36 वर्ष बाद माता भद्रकाली की प्राचीन मूर्ति पुनर्स्थापित की गई। माता भद्रकाली की मूर्ति को इस ऐतिहासिक मंदिर में सेना के जवानों द्वारा पुनर्स्थापित किया गया है। साथ ही मंदिर की सुरक्षा के लिए सेना के जवानों की तैनाती भी की गई है। मंदिर पैनल के एक सदस्य भूषण लाल पंडित ने बताया कि हंदवाड़ा के भद्रकाली गांव में स्थित प्राचीन मंदिर में नवरात्र के पहले दिन मां भद्रकाली की ऐतिहासिक मूर्ति मंदिर में स्थापित कर दी गई। एक समारोह में मां भद्रकाली की वास्तविक प्रतिमा को स्थापित किया गया। इस मौके पर सेना के जीओसी मेजर जनरल एके सिंह समेत राष्ट्रीय राइफल्स रेजीमेंट के तमाम जवान मौजूद रहे।[32]

भद्रकाली शक्तिपीठ कुरूक्षेत्र

यह ऐतिहासिक मंदिर हरियाणा की एकमात्र सिद्ध शक्तिपीठ है, जहां मां भद्रकाली शक्ति रूप में विराजमान हैं। वामन पुराण व ब्रह्मपुराण आदि ग्रंथों में कुरुक्षेत्र के सदंर्भ में चार कूपों का वर्णन आता है। जिसमें चंद्र कूप, विष्णु कूप, रुद्र कूप व देवी कूप हैं। श्रीदेवी कूप भद्रकाली शक्तिपीठ का इतिहास दक्षकुमारी सती से जुड़ा हुआ है। शिव पुराण में इसका वर्णन मिलता है कि एक बार सती के पिता दक्ष प्रजापति ने यज्ञ का आयोजन किया। इस अवसर पर सती व उसके पति शिव के अतिरिक्त सभी देवी-देवताओं व ऋषि-मुनियों को बुलाया गया। जब सती को इस बात का पता चला तो वह अनुचरों के साथ पिता के घर पहुंची। तो वहां भी दक्ष ने उनका किसी प्रकार से आदर नहीं किया और क्रोध में आ कर शिव की निंदा करने लगे। सती अपने पति का अपमान सहन न कर पाई और स्वयं को हवन कुंड में अपने आप होम कर डाला। भगवान शिव जब सती की मृत देह को लेकर ब्राह्मांड में घूमने लगे तो भगवान विष्णु ने अपने सुदर्शन चक्र से सती के शरीर को 52 हिस्सों में बांट दिया। जहां-जहां सती के अंग गिरे वहां-वहां पर शक्ति पीठ स्थापित हुए। कांगड़ा के स्थान पर माता का वक्षस्थल गिरा था जिसके कारण माता वज्रेश्वरी कहलाई। इसी प्रकार कलकत्ता मे केश गिरने से महाकाली, असम मे कोख गिरने से कामाख्या, मस्तिष्क का अग्रभाग गिरने से मनसा देवी, जिह्वा गिरने से ज्वालामुखी देवी, सहारनपुर के पास शीश गिरने से शाकम्भरीदेवी, ब्रह्मरंध्र गिरने से हिंगलाज देवी आदि शक्तिपीठ भक्तों की आस्था के केन्द्र बन गये।

हरियाणा के एकमात्र प्राचीन शक्तिपीठ श्रीदेवी कूप भद्रकाली मंदिर कुरुक्षेत्र के देवी कूप में सती का दायां गुल्फ अर्थात घुटने से नीचे का भाग गिरा और यहां शक्तिपीठ की स्थापना हुई। महाभारत के युद्ध से पूर्व अर्जुन ने भगवान श्रीकृष्ण की प्रेरणा से मां भद्रकाली की पूजा की और कहा था कि महादेवी मैंने सच्चे मन से पूजा की है अत: आपकी कृपा से मेरी विजय हो और युद्ध के उपरांत मैं यहां पर घोड़े चढ़ाने आऊंगा। शक्तिपीठ की सेवा के लिए श्रेष्ठ घोड़े अर्पित करूंगा। श्रीकृष्ण व पांडवों ने युद्ध जीतने पर ऐसा किया था, तभी से मान्यता पूर्ण होने पर यहां श्रद्धालु सोने, चांदी व मिट्टी के घोड़े चढ़ाते हैं। मां भद्रकाली की सुंदर प्रतिमा शांत मुद्रा में यहां विराजमान है। हजारों श्रद्धालु प्रतिदिन मां भद्रकाली की पूजा अर्चना व दर्शन करते हैं। मंदिर के बाहर देवी तालाब है। तालाब के एक छोर पर तक्षेश्वर महादेव मंदिर है। पुराणों में कहा गया है कि भगवान श्रीकृष्ण व बलराम के मुंडन संस्कार यहां पर हुए थे।

रक्षाबंधन के दिन श्रद्धालु अपनी रक्षा का भार माता को सौंप कर रक्षा सूत्र बांधते हैं। मान्यता है कि इससे उसकी सुरक्षा होती है। महाशक्तिपीठ में विशेष उत्सव के रूप में चैत्र व आश्विन के नवरात्र बड़ी धूमधाम से मनाए जाते हैं।

भद्रकाली नामक ग्राम

इंद्रावती नदी का उद्गम उड़ीसा राज्य में ईस्टर्न घाट के दंडकारण्य रेंज में कालाहांडी ज़िला अंतर्गत धरमगढ़ तहसील के रामपुर थूयामूल के निकट डोंगरला पहाड़ी पर 3000 फीट की ऊँचाई पर हुआ है। इंद्रावती नदी, का प्रवाह पूर्व से पश्चिम की ओर है। इंद्रावती नदी, अपने उद्गम के बाद उड़ीसा से छत्तीसगढ़ राज्य में प्रवेश करती है तथा छत्तीसगढ़ राज्य के अंतिम पश्चिमी छोर से यह दक्षिण की ओर प्रवाहित होती हुई छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र-तेलंगाना राज्य की सीमा पर बीजापुर जिले के भद्रकाली नामक ग्राम के समीप गोदावरी नदी में मिलती है। [33]

References

  1. Dictionary of Hindu Lore and Legend (ISBN 0-500-51088-1) by Anna Dallapiccola
  2. RS Joon: History of the Jats (1938, 1967)
  3. https://pravase.co.in/thingstododetail/178/india/gujarat/ahmedabad/bhadrakali-temple
  4. https://pravase.co.in/thingstododetail/178/india/gujarat/ahmedabad/bhadrakali-temple
  5. PN Oak: Some blunders of Indian Historical research
  6. https://www.bhaktibharat.com/en/mandir/bhadrakali-mandir-ahmedabad
  7. Amit Nigam: Ratlam ki Tripura sundari, Democratic World, 28 December 2006
  8. https://bhadrak.nic.in/tourist-place/maa-bhadrakali/
  9. https://www.telanganatourism.gov.in/partials/destinations/divine-destinations/warangal-urban/bhadrakali-temple.html
  10. https://www.telanganatourism.gov.in/partials/destinations/divine-destinations/warangal-urban/bhadrakali-temple.html
  11. https://bijapur.gov.in/en/tourist-place/bhadrakali-temple/
  12. https://chatra.nic.in/tourist-place/bhaduli-maa-bhadrakali/
  13. https://chatra.nic.in/about-district/
  14. https://bemetara.gov.in/en/tourist-place/bhadrakali-temple/
  15. http://www.hariharananda.org/slide-shows/MB2006/Kurukshetra-Bhadrakali/index.html
  16. http://www.mezbaanregency.com/places.php
  17. https://haryanatourism.gov.in/Destination/bhadrakali-temple
  18. http://www.mezbaanregency.com/places.php
  19. http://www.mahabharata-resources.org/temple_mbh1.html
  20. https://www.wisdomlib.org/definition/bhadrakali
  21. https://kupwara.nic.in/places-of-interest/
  22. http://technology.merinews.com/catFull.jsp;jsessionid=D5E89DEE528FB5F5D5B01F5044872546?articleID=132379
  23. Source: archive.org: Puranic Encyclopedia
  24. https://www.wisdomlib.org/definition/shonitapura
  25. Source: Cologne Digital Sanskrit Dictionaries: The Purana Index
  26. https://www.wisdomlib.org/definition/shonitapura
  27. Hawa Singh Sangwan: Asli Lutere Koun/Part-I,p.60
  28. Jat History Dalip Singh Ahlawat, p.103
  29. Jat History Dalip Singh Ahlawat, p.103-105
  30. रॉबर्ट एल हार्डग्रेव (1969)। तमिलनाडु के नादर: परिवर्तन में एक समुदाय की राजनीतिक संस्कृति । कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय प्रेस। p.38, ISBN: 81-7304-701-4.
  31. https://hindi.oneindia.com/news/india/original-idol-of-maa-bhadrakali-restored-at-ancient-temple/articlecontent-pf128517-448989.html
  32. India TV News, March 20, 2018]
  33. डॉ. राजेन्द्र सिंह https://www.sahapedia.org/inadaraavatai-nadai-basatara-kai-jaivanaraekhaa

Back to The Ancient Jats