Bhadravati Chandrapur

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Author:Laxman Burdak, IFS (R), Jaipur

Map of Chandrapur District

Bhadravati (भद्रावती) village is in tahsil Chandrapur in District Chandrapur of Maharashtra.

Variants

Location

Bhandaka village in Chandrapur District of Maharashtra, situated on Wardha-Kazipeth rail line was known as Bhadrawati in ancient times.

History

No. 4 Kuruspal Stone Inscription of Somesvaradeva[2] mentions certain contemporary kings, Most of these kings are mentioned here by the names of their countries or capitals, those quite clear being Uḍra, Lanji, Ratnapura, Lemṇa, Vengi, Bhadrapattana and Vajra..... Bhadrapattana is merely a variant of Bhadravati.....The reference to Bhadrapattana, which is merely a variant of Bhadravati for metrical purposes, is again a point of great importance, because while on the one hand it affords still another proof of Wairagarh's identity, on the ether hand it confirms what I have elsewhere endeavoured to prove, viz. that the present Bhandak is the old Bhadravati. 2 Our inscription mentions Bhadrapattana in conjunction with the Vajra country, which shows that it was quite close to Vajra, Vajra being Wairagarh, there is no place in its vicinity answering to Bhadrapattana except Bhandak, which is only about 70 miles from Wairagarh. There can be no doubt as to the antiquity of the place, and local tradition strongly supports its identification with Bhadravati. It once enjoyed the celebrity of being the capital of Maha-Kosala and it was this place which Hiuen Tssang visited.



1. Above Vol.I,p.33. Note that the spelling of the name is Vairāgara and not Wairagarh. 2. Ind. Ant. 1908,p.208, footnote-19

भद्रावती

विजयेन्द्र कुमार माथुर[3] ने लेख किया है....भद्रावती महाराष्ट्र के ज़िला चंद्रपुर में स्थित है। यह वर्धा-काजीपेट रेल-पथ पर भांदक या भांडक नामक स्थान का प्राचीन नाम है। कनिंघम महोदय के अनुसार चौथीं-पाँचवीं शती में वाकाटक नरेशों की राजधानी इसी स्थान पर थी। टि. विसेंट स्थिम के अनुसार वाकाटकों की राजधानी वाकाटकपुर में थी, जो ज़िला रीवा के निकट है। चीनी यात्री युवानच्वांग सन् 639 ई. में भद्रावती पहुँचा था उसने 100 संघारामों का विवरण दिया है, जिसमें 1,400 भिक्षु निवास करते थे। उस समय भद्रावती का राजा सोमवंशीय था। युवानच्वांग ने भद्रावती को कोसल की राजधानी बताया है।

गुफ़ाओं का निर्माण: भांडक से एक मील पर बीजासन नामक तीन गुफ़ाएँ हैं। ये शैलकृत हैं और उनके गर्भगृह में बुद्ध की विशाल मूर्तियाँ उकेरी हुई हैं। इनमें भिक्षुओं के निवास के लिए भी प्रकोष्ठ बने हुए हैं। एक अभिलेख से ज्ञात होता है कि इन गुफ़ाओं का निर्माण बौद्ध राजा सूर्य घोष ने करवाया था।

प्राचीन अवशेष - यहाँ आज भी बौद्ध अवशेष विस्तृत खण्डहरों के रूप में मौजूद हैं। भांडक में पार्श्वनाथ का जैन मंदिर भी है, जिसके निकट एक सरोवर से अनेक प्राचीन मूर्तियाँ प्राप्त हुई थीं। बौद्ध तथा जैन धर्म से सम्बन्धित अवशेषों के अतिरिक्त, भांडक में हिन्दू मन्दिरादि के भी अवशेष प्रचुरता से मिलते हैं। भद्रनाग का मन्दिर, जिसका अधिष्ठाता देव नाग है, जो प्राचीन वास्तु का श्रेष्ठ उदाहरण है। नाग की प्रतिमा अनेक फनों से युक्त है। मंदिर की दीवारों के बाहरी भाग पर उकेरी गई शेषशायी विष्णु की मूर्ति भी कला का अद्भुत उदाहरण है। जैन मन्दिर के पास चंडिका का नष्ट-भ्रष्ट मंदिर है। भद्रावती के खंडहरों में उत्खनन कार्य अभी तक नहीं के बराबर हुआ है। व्यवस्थित रूप से खुदाई होने पर यहाँ से अवश्य ही अनेक महत्त्वपूर्ण ऐतिहासिक तथ्यों को प्रकाश में लाया जा सकेगा।

Notable persons

External links

References


Back to Jat Villages