Bhaniyana

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Location of Bhaniyana is on Pokaran-barmer road in District Jaisalmer

Bhaniyana (भणियाणा) is a Jat village, mainly of Godara gotra, in Pokaran tehsil of Jaisalmer district of Rajasthan.

Founder

Bhaniyana was founded after Pandava Bhima.

Location

It is situated at a distance of 110 km from Jaisalmer on Pokran-Barmer road.

History

It has distinction of being the biggest village with Jat population in Jaisalmer district. It was founded after Pandava Bhima. Myth is that the biggest pond in the district situated near Devi-Mata temple was built by Bhima.[1]

जैसलमेर जिले का गांव भणियाणा, जहां पर हमेशा ही शूरवीर एवं स्वाभिमानी जाटों ने जन्म लिया। 1950-60 के दशक में यहां स्वतंत्रता सेनानी खरताराम जाखड़ ने डकैत दलों को खत्म करने के लिये भगीरथ काम किया।

उनसे पहले लगभग 300 साल पहले इसी भणियाणा में सेंसाजी सारण हुये। वह और उनके बेटे भू स्वाभिमान के लिये जाने जाते है। सेंसाजी बहुत ही स्वाभिमानी व्यक्तित्व के धनी थे। वहां के नरावत जागीरदारों का हमेशा अपने स्वाभिमान की रक्षा के लिये सामना किया। उन्होंने कभी हार नहीं मानी। जब वह स्वाभिमान का पुलिंदा मरणासन्न हुआ तो उसकी सांस अटक गयी। उनके बेटों ने पूछा कि आपके मन में क्या रह गयी है जिसके कारण आपकी मुक्ति नहीं हो रही है। तब सेंसाजी ने कहा कि मेरी मृत्यु के बाद मेरी छतरी बनाना। चारों बेटों ने राजी-राजी हां कर दी। सेंसाजी का स्वर्गवास हो गया। बाहरवें के बाद सेंसाजी के बेटों ने वचनानुसार उनके अंतिम संस्कार स्थल पर छतरी बनानी प्रारम्भ की। इससे जागीरदार चिढ गये और कहा कि जाट यदि छतरी बनायेंगे तो हम क्या बनायेंगे? जितनी छतरी सेंसाजी के बेटे बनाते, वे जागीरदार तोड़ देते। सेंसाजी के चारों बेटों ने अब तय किया कि किसी भी कीमत पर छतरी तो बनाकर ही रहेंगे। अगले दिन जब वे छतरी बनाने के लिये गये तो जागीरदारों ने मना किया, कहा-सुनी बढ गयी और आखिर वो हुआ जो होना ही था। सारण जाटों ने अपनी वीरता दिखायी और छतरी का निर्माण करवाया। खंडहर अवस्था में वह छतरी आज भी भणियाणा के तालाब की पाल पर स्थित है। आवश्यकता है उस छतरी के पुनरुद्धार की। सेंसाजी के वंशज बाड़मेर, जोधपुर, नागौर मालवा और अन्य स्थानों पर फल-फूल रहे हैं। लेखक - जोगाराम सारण श्री किसान शोध संस्थान लायब्रेरी गरल बाड़मेर।

Jat Gotras

Bhaniyana has habitation of 1500 families out of which 1000 families are of Jats. The biggest gotra is that of Godara.[2]

Notable persons

  • Kharta Ram Jakhar - Over 80 years of age, of this village, has been the Sarpanch of the village since Independence. He is a freedom fighter and a devoted social worker that has contributed maximum for the wealth of the village. Looking to his devotion and social services he was awarded ‘Jat Sri’ title in the Pushkar Jat Sammelan.[3]
  • रणवीरसिंह गोदारा, भणियाणा, जैसलमेर. Ph 03019-230014, Mob 9414205501. आपने वर्ष 1986 में बी.ए. एवं वर्ष 1988 में एम.ए. जोधपुर से पूर्ण की। शिक्षा समाप्ति के पश्चात् आपने वर्ष 1990 में मैसर्स भणियाणा कंस्ट्रक्शन के नाम से फर्म स्थापित कर राजस्थान नहर व रेलवे विभाग के लिए ठेकेदारी प्रारम्भ की। वर्तमान में आप ए-क्लास के ठेकेदार हैं एवं पी.डबल्यू.डी. एवं रेलवे विभाग में ठेकेदारी कर रहे हैं। आप 2005 से 2010 तक पंचायत समिति सांकड़ा के उप-प्रधान एवं वर्ष 2010 से 2015 तक पंचायत समिति सदस्य रह चुके हैं। आप गत 3 वर्षों से भाजपा जिला महामंत्री थे लेकिन भाजपा को छोड़कर अब चौ. हनुमान बैनीवाल के साथ उनकी राजनीति में हिस्सा ले रहे हैं। आप जाट महासभा जिला जैसलमेर के जिलाध्यक्ष पद पर विराजमान हैं। आप जाट समाज की होने वाली सभी बैठकों में अपनी अग्रणी भूमिका निभाते हैं।[4]
  • श्रीमती डौलीदेवी गोदारा, भणियाणा, जैसलमेर, बी.सी.सी.बी. अध्यक्ष, धर्मपत्नी रणवीरसिंह गोदारा
  • सेंसाजी सारण - स्वतंत्रता सेनानी
  • Sawai Singh Godara: IPS, DIG-Anti corruption bureau Jodhpur City, DOB:12.7.1963, From Bhaniyana, Pokaran,Jaisalmer, M: 9414152587

References

  1. Jat Samaj, Agra, March 2005, p. 9
  2. Jat Samaj, Agra, March 2005, p. 9
  3. Jat Samaj, Agra, March 2005, p. 9
  4. जाट महान मार्च 2018, पृ० 25

External links


Back to Places