Bhelakalan

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search

Bhelakalan (भेलाकलां) is a village in Gwalior District and tahsil in Madhya Pradesh.

Location

P.O.- Bijauli(बिजौली), Block - Morar Tehsil-Morar, district-Gwalior M.P.

Jat Gotras

History

छोंकर गोत्र का इतिहास

अकबई बड़ी और भेला कलां जिला ग्वालियर म प्र. के छोंकर गोत्र का इतिहास, जागा श्री हरनामसिंह मुकाम ककोड़ जिला टोंक ,राजस्थान (8209676655) से साभार यहाँ प्रस्तुत है -

छोंकर जाट श्री गोकुलसिंह अछनेरा जिला आगरा से निकलकर गांव रोरा ग्वालियर पहुंचे , जहां श्री चक्रपाण जी ने रोरा को अपना निवास बनाया । रोरा से जसकरण जी अकबई बड़ी पहुंचे। उस समय मे ग्वालियर पर राजा मानसिंह तोमर का शासन था ।उनके द्वारा श्री जसकरण जी को चौधरी पदवी दी गई । जसकरण जी के पुत्र प्रतापसिंह ने अकबई बड़ी में छत्री, कुआ ,बाबड़ी ,तालाबों ,गढ़ी का निर्माण कार्य कराया था। समय की बात है- प्रतापसिंह के बेटे हमीरसिंह बिल्हेटी पहुंचे , वहां से भेलाकलां गये । वर्तमान में भेलाकलां में देवीसिंह के पुत्र चौधरी हुकमसिंह के बेटे कोकसिंह मौजूद हैं।

कोकसिंह के चार बेटे - तिलकसिंह (एस बी आई बैंक ,सेवा निवृत्त, वर्तमान निवास ग्वालियर ) (9685676494), पूरनसिंह वकील , गोविन्दसिंह और व बदनसिंह भेलाकलां में ही रहते हैं। तिलकसिंह के पुत्र विक्रमसिंह स्वयं का डेरी उद्योग चला रहें हैं,तथा तीन पुत्रियां (डा.शमा सिंह ,मंजू जाट टीचर ,विद्या चौधरी) विवाहित हैं । पूरनसिंह के 2बेटे है, दोनों अध्ययनरत गोविन्दसिंह के बेटे भी अध्ययनरत है । बदनसिंह अविवाहित हैं ,भेलाकलां में अपने घर पूजा पाठ करते हैं।

खेनवार गोत्र का इतिहास

खेनवार जाट श्री हरीराम भेलाकलां के बहुत बड़े जमींदार थे । इनके पूर्वज "खानखेरा" जिला "राजस्थान" से निकल कर ग्राम बंधोली जिला ग्वालियर आये जहां इनके पूर्वज ने प्रसिद्ध शिव मंदिर बनवाया । फिर इनके पूर्वज किसी कारण वश वहां से पलायन करते हुए ग्राम भेलाकलां पहुंचे । ठाकुर हरीराम सिंह के चार पुत्र हुए । सबसे बड़े थे मंगल सिंह जाट (महाथे), हुकुम सिंह, दिलीप सिंह, मेघ सिंह । ठाकुर मंगल सिंह जाट का समाज में काफी रूतवा था । इन्होंने अपनी काफ़ी जमीन दान में दे दी थी। मंगल सिंह जाट के चार पुत्र हुए । ठा• निहाल सिंह जाट, ठा• उल्फत सिंह जाट, ठा• गंदर्भ सिंह जाट, ठा• देवेन्द्र सिंह जाट (डॉक्टर) जो कि गुना में पदस्थ हैं।

चारो भाईयो के दो- दो पुत्र हुए निहाल सिंह के जगदीश सिंह जाट (पूर्व सरपंच), ठा• हरज्ञान सिंह जाट। उल्फत सिंह के अरविंद, बंटी जाट दोनों किसान है। गंदर्भ सिंह के सत्येन्द्र, शिवराज जाट। देवेन्द्र सिंह के दिनेश, शैलेन्द्र जाट हुए। जगदीश सिंह और हरज्ञान सिंह किसानी करते है भेलाकलां में ही रहते हैं। अरविंद सिंह और बंटी सिंह भी किसानी करते है। सत्येन्द्र सिंह और शिवराज सिंह भी किसानी करते हैं। दिनेश सिंह मैकेनिकल इंजीनियर हैं और शैलेन्द्र सिंह मैनेजर है।

जगदीश सिंह जाट ग्राम भेलाकलां के सरपंच रह चुके है इनके एक पुत्र और दो पुत्रियां है (सपना, राधा, पुष्पेंद्र)। हरज्ञान सिंह इनके दो पुत्र हैं (भानुप्रताप सिंह, सूर्यभान सिंह जो कि एमपी पुलिस में कार्यरत हैं)।

Notable persons

  • Devendra Singh(Govt. Doctor)
  • Jagdish Singh (Purva Sarpanch)
  • Dinesh Singh (Engineer)
  • Suryabhan Singh(MP Police)

Notable persons

  • Chaudhary Hukum Singh, (Adhyaksh Central Co-operative bank, Member-Hindu Mahasabha),
  • Chhote Singh,
  • Mangal Singh,
  • Tilak Singh Rana (Retd SBI,Bank),
  • Pooran Singh Rana (Advocate)

External links

Author

Source - Pushpendra Singh Rana Mob.7999836004

References



Back to Jat Villages