Bijwasan

From Jatland Wiki

Bijwasan (बिजवासन) village is a famous village of west Delhi.

Location

Located about 5 kilometres west of IGI International Airport. The village is situated on Delhi-Rewari railway line. The next village is Chhawla, which has a large BSF camp.

The famous colony "Palam Vihar" developed by DLF, is on the outskirts of this village. Palam Vihar falls in Gurgaon district of Haryana.

Since most of the agricultural lands of this village have been acquired for Delhi airport's expansion plans and for other residential colonies, it can now be termed an urbanised village in Delhi.

Origin

Jat Gotras

History

तुषार-तिवाणा

दलीप सिंह अहलावत[3] के अनुसार गजनी पर मुसलमानों का अधिकार हो जाने से जो लल्ल गठवाले वहां रह गये वे मुसलमान बन गये और शेष गजनी छोड़कर सरगोधाभटिण्डा होते हुए हांसी (जि० हिसार) पहुंच गये और वहां पर हांसी के आस-पास अपना पंचायती राज्य स्थापित करके रहने लगे (हरिराम भाट की पोथी)।

जाटों का उत्कर्ष पृ० 332-333 पर योगेन्द्रपाल शास्त्री ने लिखा है कि -

“ऋषिक-तुषारों का दल जब जेहलम और चनाब के द्वाबे में आकर बसा तो इधर तुषार भाषा भेद से त्रिशर और शर के शब्दार्थ वाण होने से ये लोग तिवाण और तिवाणा कहलाने लगे। बौद्ध-धर्म के पतनकाल में भी बाद तक ये बौद्ध ही रहे और इस्लाम आने पर संघ रूप से मुसलमान बन गये। तुषारों का एक दल उपरोक्त द्वाबे के शाहपुर आदि स्थानों पर न बसकर सीधा इन्द्रप्रस्थ की ओर आ गया यहां इन्होंने विजय करके एक गांव बसाया जो आज विजवासन नाम से प्रसिद्ध है। यह हुमायूँनामे में लिखित है। यहां आज भी तुषार जाट बसे हैं। ये लोग यहीं से मेरठ में मवाना के समीप मारगपुर, तिगरी, खालतपुर, पिलौना और बिजनौर के छितावर गांवों में जाकर बस गये। हिन्दुओं में तिवाणा अभी भी जाटों में ही है। किन्तु इस वंश का वैभव मुसलमानों में ही देखा जा सकता है। इनके मलिक खिजरहयात खां तिवाणा को सम्मिलित पंजाब के प्रधानमंत्री पद की प्रतिष्ठा प्राप्त हुई। इनके शाहपुर जिले में सभी तिवाणा मुसलमान सम्पन्नता की दृष्टि से अत्यन्त वैभव प्राप्त हैं। ऋषिकों का दल तुषारों की तरह इस्लाम की ओर नहीं झुका यद्यपि मुग़लकाल में इन दोनों को ही मलिक की उपाधि दी गई थी। पश्चिमोत्तर भारत में जब इस्लाम फैलने लगा तब सामूहिक रूप से संगठित होकर ऋषिकों का यह दल झंग, मुलतान, बहावलपुर और भटिण्डा होते हुए हिसार में हांसी के पास देपाल (दीपालपुर) नामक स्थान पर अधिकार करके बस गया। इनके संगठन की श्रेष्ठता के कारण यह वंश संगठनवाला से गठवाला प्रसिद्ध हुआ।”

Population

Notable Persons

  • Sat Parkash Rana - MLA Mahipalpur 1993 and Bijwasan 2008 and 2013 - BJP
  • Praveen Rana - Deputy Mayor Delhi, MCD councillor Bijwasan 2012 & 2020 MLA Candidate - Congress
  • Narender Jatrana - MCD councillor Bijwasan 2017 - AAP
  • Jaivir Rana - MCD Councillor Bijwasan 2022, DUSU President 1998 - BJP
  • Shashi Devi Jat Rana MCD Councillor Bijwasan 2007
  • Mange Ram Jatrana MLA Narela 1952 & was Metropolitan councillor Palam in 1972 - Finance Executive Councilor equivalent to a Deputy Chief Minister of Delhi.
  • Grewals are Chauthaiyas of Bijwasan. Living in Nayakpura
  • Zaildar Ch. Ramjass Grewal
  • Ch. Ratan Singh Grewal Numberdar
  • Kishan Chand Grewal Lawyer And Chairman Of Dehat District Board
  • Ch. Bhagwan Singh Grewal
  • Ch Bhagmal Grewal

External Links

References


Back to Jat Villages