Chakranagara

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Chakranagara (चक्रनगर) is name of a place called Keljhar in Madhya Pradesh. Chakranagara is also name of a place in Etawah district of Uttar Pradesh.

Origin

Variants

History

चक्रनगर

विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है कि....1. चक्रनगर (AS, p.325) = केलझर: मध्य प्रदेश का ऐतिहासिक स्थान है। इसका प्राचीन नाम 'चक्रपुर' या 'चक्रनगर' है। इस स्थान पर एक प्राचीन दुर्ग है, जो अब खंडहर हो गया है। दुर्ग के भीतर नागपुर के भौंसला नरेश के इष्टदेव गणपति का मंदिर है। वापिका के निकट कई जैन मूर्तियाँ भी दिखलाई देती हैं, जो कला की दृष्टि से उत्कृष्ट नहीं हैं। एक दरवाज़े के अवशेष पर भी विभिन्न देवी-देवताओं की मूर्तियाँ अंकित हैं। क स्तंभ पर तीर्थंकर महावीर का समवाशरण बहुत ही सुंदर ढंग से उत्कीर्ण है।

2. चक्रनगर (AS, p.325) = जिला इटावा (उत्तर प्रदेश). इस स्थान पर एक प्राचीन दुर्ग के खंडहर तथा विस्तृत ढूह स्थित है किंतु नियमित रूप में उत्खनन न होने के कारण प्राचीन काल की मूल्यवान सामग्री प्रकाश में नहीं आ सकी है. कहा जाता है कि यह वही स्थान है जहां भीम ने पांडवों के वनवास के दिनों में यहां रहते हुए, एक राक्षस का वध करके एक ब्राह्मण परिवार की, जिसके यहां पांडव अतिथि थे, रक्षा की थी.

External links

References