Chamu

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search

Chamu (चामु) is a Village in Shergarh tahsil of Jodhpur district in Rajasthan.

Location

Origin

The Founders

History

लोकोक्तियों के अनुसार चामुं गाँव बेनीवाल गोत्र के जाटों द्वारा बसाया गया है । कुछ लोग इसे सारण गोत्र द्वारा बसाया हुआ भी बताते है । बेनिवालों के अनुसार चामुं की नींव रखने वाला बेनीवाल परिवार पांचला सिध्दा (खींवसर, नागौर) से आकर बसा था, जो पहले जसनाथी संप्रदाय के थे । वहां पर किसी कारणवश बेनीवाल परिवार ने एक कणवारिये (पुराने काल में जो सामन्ती नौकर किसानों की फसलों पर निगरानी रखता था और किसानों के घरों में भी तलाशी लेता था कि कहीं कोई किसान धान चोरी तो नहीं करता हो) की हत्या कर दी । सामंती व्यक्ति की हत्या के बाद गाँव के लोगों ने उस बेनीवाल परिवार को किसी और जगह चले जाने को कह दिया और हत्या के कारण उन्हें जसनाथी संप्रदाय छोड़कर किसी अन्य देवता की पूजा करने की सलाह दी । बेनीवाल परिवार में चार भाई थे । उस समय वहां पर तीन भाई ही मौजूद थे और वो तीनों भाई वहाँ से अपने परिवार सहित निकल गए और ओसियां से पश्चिमी दिशा की ओर 50 किलोमीटर दूर जाकर अपना डेरा जमा लिया । जिस जगह पर जहाँ उन्होंने सबसे पहले हल रखा और जहाँ हल की चहुँ टिकी उस जगह का नाम उन्होंने चाहूं रख दिया और धीरे-धीरे ये नाम चाहूं से चामुं हो गया । यहाँ बसने के बाद बेनीवाल परिवार ने हनुमान को अपना कुलदेवता बनाया । कुछ दिनों बाद इस परिवार का चौथा भाई जो पीछे रह गया था वह भी चामुं आ गया । लेकिन उन तीनों भाइयों से अलग आने के कारण वो जसनाथी सम्प्रदायी ही रहा और उसकी पीढ़ी जसनाथी संप्रदाय को ही मानती है । आज चामुं पंचायत की तीन पंचायते बन चुकी है (चामुं, गोदेलाई, प्रहलादपुरा) इन तीनों पंचायतो में बेनिवालों के कुल 225 परिवार है जिसमें लगभग 50 परिवार जसनाथी संप्रदाय के है ।

Jat Gotras

Population

Notable Persons

External Links

References


Back to Jat Villages