Chandan Heri

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search

Chandan Heri (चन्दन हेड़ी) is a village in Chhaprauli block in Baghpat district of Uttar Pradesh.

It comes under Chandanheri Panchayath. It belongs to Meerut Division . It is located 34 KM towards North from District head quarters Bagpat. 529 KM from State capital Lucknow.

Location

Chandanheri is surrounded by Baraut Block towards South, Samalkha Block towards west, Kandhla Block towards North, Bapoli Block towards North.

Samalkha, Ganaur, Shamli, Panipat are the near by Cities to Chandanheri.

This Place is in the border of the Baghpat District and Panipat District. Panipat District Samalkha is west towards this place . Also it is in the Border of other district Muzaffarnagar. It is near to the Haryana State Border.

Origin

The Founders

History

Jat Gotras

Population

Notable Persons

Politics in Chandanheri

BJP , RLD , BSP , BKKGP are the major political parties in this area.

आरएलडी (RLD)

राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी के रूप में संक्षेप में) (अनुवाद: नेशनल पीपुल्स पार्टी) भारत में एक राजनीतिक दल है। चौधरी अजीत सिंह पार्टी के संस्थापक और अध्यक्ष हैं। वह अपने पिता और भारत के पूर्व प्रधान मंत्री चरन सिंह और मूल लोक दल की राजनीतिक विरासत को ले रहे हैं सुरेश मलिक एक राजनीतिज्ञ एवं पश्चिम उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक प्रमुख नेता है। इनका जन्म बागपत जिले के छपरौली विधानसभा के गाँव चान्दनहेड़ी में हुआ है। वो विवाहित है और दो पुत्र व एक पुत्री के पिता है। इनका एक बेटा इंजीनियर और दूसरा बेटा लॉ की प्रैक्टिस कर रहा है। सुरेश मलिक अपनी राजनीति की शुरुआत से ही चौधरी चरण सिंह ( पूर्व प्रधानमंत्री) के द्वारा बनाई गई पार्टी लोकदल से जुड़े हुए है। सुरेश मलिक वर्ष 2000 से 2005 तक बागपत के जिला अध्यक्ष रहे। रालोद का चाह हरित प्रदेश का मुद्दा हो या कोई आंदोलन हो कोई रैली हो। ये अपनी पूरी ताकत झोंक देते है। इन्होंने अपने कार्यकाल में संगठन को मजबूत करने का काम बखूबी निभाया। पार्टी के प्रति इनकी सच्ची निष्ठा व मेहनत को देखकर रालोद अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह व उनके बेटे जयंत चौधरी काफी प्रभावित थे। इसके बाद इनको मेरठ मण्डल अध्यक्ष बनाया गया। इस पद पर रहते हुए भी इन्होंने दिन रात पार्टी को मजबूत करने का काम किया । इन्होंने अपने जिले से अलग जिलो में धरना प्रदर्शन , सम्मेलन कर पार्टी को मजबूत कर युवाओ को एक संदेश दिया । इस दौरान ये दूरसंचार सलाहकार समिति के सदस्य भी रहे। ये इस दौरान पश्चिम उत्तर प्रदेश ने इनको युवा कद्दावर नेता के रूप में जाने जाना लगा। युवा वर्ग इनसे काफी प्रभावित था और इन्होंने रालोद की युवा विंग को एक अलग पहचान दिलायी और पार्टी की नीतियों को घर घर तक पहुंचाने का काम बखूभी निभाया। इसके बाद इनको प्रदेश निकाय चुनाव समिति का सदस्य व सहारनपुर और मंडल का प्रभारी बनाया गया। निकाय चुनाव में भी इन्होंने काफी मेहनत की। इन्होंने हमेशा समाज में भाईचारा बनाने का काम किया ये एक बहुत ही सरल स्वभाव व सामाजिक व्यक्ति है। इनको पार्टी के सच्चे सिपाही के रूप में जाना जाता है। रालोद अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह के 2019 में मुज्जफरनगर से लोकसभा चुनाव लड़ने की खबरे जैसे ही सामने आयी। उसके कुछ दिन बाद ही सुरेश मलिक को मुज्जफरनगर लोकसभा प्रभारी बना दिया। वहाँ भी ये मजबूती से अपना कार्य कर रहे है।

External Links

http://www.onefivenine.com/india/villages/Baghpat/Chhaprauli/Chandanheri

References


Back to Jat Villages