Chandawas

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search

Chandawas(चंदावास/ चांदावास) is a small village in Tosham tahsil of District Bhiwani in Haryana.

Jat Gotras

Population

The Chandawas village has a population of 682 only, of which 353 are males while 329 are females (as per Population Census 2011).[1] First, General Panchayat's independent election for Village Chandawas was conducted in 1969-70 & Subedar Ramji Lal Kothari was the first elected Sarpanch of the village.

Notable persons

  • म. रामरिछपाल जी - ठाकुर देशराज[2] ने लिखा है ....लोहारू में भजनोपदेशकों ने भी काफी जागृति फैलाई। उनमें म. रामरिछपाल जी, सूबेदार राम जी लाल कोठारी, गाँव चंदावास चांदावास, महाशय शीशराम जी पचगामा आदि के नाम उल्लेखनीय हैं। सूबेदार राम जी लाल कोठारी, गाँव चंदावास के सम्मानित नागरिकों में से एक थे। आजादी के बाद जब कैरू ब्लाक के अन्तर्गत 12 गाँवों की पंचायत का गठन किया गया तो सूबेदार राम जी लाल कोठारी गाँव चंदावास, झुंडावास और बाबरवास से पहले पंचायत सदस्य चुने गए थे। सन् 1969-70 में गाँव चंदावास-झुंडावास की अलग पंचायत बनी और सूबेदार राम जी लाल कोठारी इस पंचायत के पहले सरपंच चुने गए थे। सूबेदार राम जी लाल कोठारी ने फौज में रहते हुए 1930-32 में बर्मा की लड़ाई में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर ब्रिटिश इन्डियन आर्मी ने उन्हें सैना मैडल से नवाजा था। The Viceroy & Governor General of India ने सूबेदार राम जी लाल कोठारी को दूसरे विश्वयुद्ध सन् 1942 में अद्भुत साहस और बहादुरी के लिए उन्हें सूबेदार के पद से नवाजा था। सूबेदार राम जी लाल कोठारी सन् 1972-73 में पंचायत सीमित भिवानी के ग्राम चंदावास के पहले सदस्य चुने गए थे। हरियाणा प्रदेश में सैनिक बोर्ड के गठन के बाद सूबेदार राम जी लाल कोठारी, भिवानी जिला सैनिक बोर्ड के सन् 1974-75 में सरकार द्वारा पहले सदस्य नियुक्त किए गए थे। सूबेदार राम जी लाल कोठारी ने अपने गाँव के उत्थान के लिए गाँव और प्रशाशन के सहयोग से बहुत से विकास कार्य किए थे।

External links

Facts and figures about Chandawas village - villageinfo.in website

References



Back to Jat Villages