Chandra River

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Chandra River (चंद्रा नदी) is a tributory of Chenab River. It merges with Bhaga River when it becomes Chandrabhaga River.

Origin

Variants

History

चंद्रा नदी

विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ...चंद्रा नदी (AS, p.320) विष्णु पुराण 2,4,28 में उल्लिखित शाल्मलद्वीप की एक नदी--'योनिस्तोयावितृष्णाचंद्रमुक्ताविमोचिनी, निवृति; सप्तमी तासांस्मृतास्ता: पापशांतिदा:'

चन्द्रा नदी परिचय

चन्द्रा नदी चिनाब की सहायक नदी है। इसी नदी पर भारत की महत्त्वपूर्ण परियोजनाओं में से एक 'डुलहस्ती जलविद्युत परियोजना' बनायी गई है। यह नदी बारालाचा ला दर्रे के दक्षिण-उत्तर की ओर एक विशाल हिमखंड से फूटती है, जो शीघ्र ही एक बड़ी नदी का रूप धारण कर लेती है। यहाँ चारों ओर ऊंचे-ऊंचे पर्वत व गहरी घाटियाँ बड़ा ही लुभावना दृश्य उपस्थित करते हैं। बारालाचा ला दर्रे के साथ ही 'चन्द्रताल' नामक लगभग एक किलोमीटर लम्बी व लगभग आधा किलोमीटर चौड़ी झील है। चन्द्रा नदी 112 किलोमीटर की लम्बी दूरी तय कर अन्त में तांदी में भागा नदी के साथ मिल जाती है।

चंद्रभागा नदी

विजयेन्द्र कुमार माथुर[2] ने लेख किया है ... 1. चंद्रभागा (AS, p.318) = चिनाब नदी जम्मू कश्मीर से होती हुई पंजाब राज्य में बहने वाली नदी है। इस नदी को वैदिक साहित्य में 'असिक्नी' नाम से सम्बोधित किया गया है। ऊपरी हिमालय पर टांडी में 'चन्द्र' और 'भाग' नदियाँ मिलती हैं, जो चिनाब नदी कहलाती हैं। महाभारत काल में इस नदी का नाम 'चंद्रभागा' भी प्रचलित हो गया था- 'शतद्रूं चंद्रभागा च यमुना च महानदीम्, दृषद्ववतीं विपाशां च विपापां स्थूलवालुकाम्'। भीष्मपर्व 9, 15. श्रीमदभागवत 5, 19, 18 में चन्द्रभागा और असिक्नी दोनों का नाम एक ही स्थान में है- 'शतद्रूश्चंद्रभागा मरूदवृधा वितस्ता-असिक्नी विश्वेति महानद्यः'

यहाँ चंद्रभागा के ही दूसरे नाम असिक्नी का भी उल्लेख है। ग्रीक लेखकों ने इस नदी को 'अकेसिनीज' (Akesenes) लिखा है, जो असिक्नी का ही स्पष्ट रूपांतर है। चंद्रभागा नदी मानसरोवर (तिब्बत) के निकट चंद्रभाग नामक पर्वत से निस्सृत होती है और सिंधु नदी में गिर जाती है। श्रीमदभागवत में शायद इसी नदी की ऊपरी धारा को चंद्रभागा कहकर, पुनः शेष नदी का प्राचीन वैदिक नाम असिक्नी कहा गया है। यह भी संभव है कि प्रस्तुत उल्लेख में चंद्रभागा से दक्षिण भारत की भीमा का अभिप्राय हो, किंतु यहाँ दिए गए अन्य नामों के कारण यह संभावना कम जान पड़ती है।

विष्णु पुराण 2, 3, 10 में भी चंद्रभागा का उल्लेख निम्न प्रकार से है- 'शतद्रू चंद्रभागाद्याः हिमवत् पादनिर्गताः' उपर्युक्त में इस नदी को हिमालय से उदभुत माना गया है। विष्णु पुराण 4, 24, 69 ('सिंधु दार्विकोर्वी चंद्रभागाकाश्मीर विषयांश्चव्रात्यम्लेच्छशूद्रादयो भोक्ष्यन्ति' [p.319]: से ज्ञात होता है कि चंद्रभागा नदी का तटवर्ती प्रदेश पूर्व गुप्त काल में म्लेच्छों तथा यवन-शक आदि द्वारा शासित था।

External links

References

Back to Rivers