Chandragupha

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Chandragupha (चंद्रगुफा) is cave situated in Kathiawar region of Gujarat, India. It is associated with Jainism.

Origin

Variants

  • Chandragupha (चंद्रगुफा) (कठियावाड़, गुजरात) (AS, p.317)

History

चंद्रगुफा

विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ...चंद्रगुफ़ा (AS, p.317) काठियावाड़, गुजरात में स्थित है। इस गुफ़ा से क्षत्रप नरेशों के शासन काल का एक मूल्यवान अभिलेख प्राप्त हुआ था। यहाँ से प्राप्त अभिलेख से सूचित होता है कि दिगंबर जैन साहित्य के व्यवस्थापक श्रीधर सेनाचार्य इस गुफ़ा में रहा करते थे। जैन विद्वान् पुष्पदंत और भूतबलि ने भी यहाँ रहकर अध्ययन किया था। संरचना की दृष्टि से चंद्रगुफ़ा का आकार अर्धचंद्राकार है।

External links

References