Chubkiya Tal

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search

Chubkiya Tal (चुबकिया ताल) is a medium-size village in Rajgarh tahsil of Churu district in Rajasthan.

Location

Origin

History

Jat Gotras

Population

As per Census-2011 statistics, Chubkiya Tal village has the total population of 2067 (of which 1079 are males while 988 are females).[1]

Notable Persons

Aishwarya Sheoran
  • Aishwarya Sheoran - IAS-2019, Rank 93. From village Chubkiya Tal, Rajgarh Churu, Rajasthan. ऐश्वर्या श्योराण :- खूबसूरती के अखिल भारतीय मंचों से आईएएस तक का सफर. राजस्थान के चूरू जिले की राजगढ़ तहसील के चुबकिया ताल गांव में खेतिहर किसान श्री चंद श्योराण एवं लक्ष्मी देवी के सबसे बड़े बेटे और स्व. जयसिंह श्योराण ने आरजेएस बनकर सफलता की शुरुआत की थी जिसमे आज तक नए अध्याय जुड़ते जा रहे हैं। दीपक अपनी लौ से अनंत ऊर्जा पैदा कर सकता है ये हमें स्व. जय सिंह श्योराण के जीवन से सीखने को मिलता है। श्री जय सिंह स्वयं पढ़कर 1979 में आरजेएस में चयनित हुए और 22 अक्टूबर 1993 को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, बीकानेर की जिम्मेदारी निभाते हुए ही निधन हो गया, परंतु निधन से पहले वे अपने परिवार में शिक्षा का वो बीजारोपण कर गए जिस में आज तक कौंपलें फूट रही हैं। छोटे भाई सूबेदार दयाचंद श्योराण राज राइफल में सूबेदार रहते हुए महू में हुए एक बम विस्फोट में शहीद हो गए वहीं सबसे छोटे भाई अजय श्योराण जो उनके पास रहकर पढ़े वो न केवल एनडीए में टॉपर रहे, बल्कि 8th डोगरा रेजिमेन्ट में करीमनगर, तेलंगाना में बतौर कर्नल आज भी सशस्त्र सेना में तैनात हैं। आज स्व. जय सिंह जहां भी होंगे, वहां से अपनी अगली पीढ़ी की श्रेष्ठ सफलता के अध्याय देखकर जरूर रोमांचित हो रहे होंगे। स्व. श्री जय सिंह श्योराण के छोटे भाई कर्नल अजय श्योराण की पुत्री ने आज भारतीय प्रशासनिक सेवा में 93 वी रेंक प्राप्त कर अपने वंश, कुल, समाज, गांव और देश को गौरवान्वित किया है। दिल्ली के संस्कृति स्कूल की हैड गर्ल और 97.5 प्रतिशत के साथ अकैडमिक टॉपर रहने वाली ऐश्वर्या ने श्रीराम कॉमर्स कॉलेज से अपनी स्नातक की पढ़ाई की। पढ़ाई के साथ साथ ऐश्वर्या ने खूबसूरती के मंचों पर भी सफलता हासिल की। 2015 में मिस दिल्ली बनने के बाद ऐश्वर्या 2016 में मुम्बई में आयोजित मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में रनर अप रह चुकी हैं। मॉडलिंग के मंचों पर कम समय मे ही छा जाने वाली ऐश्वर्या ने हर जगह अपनी विजयी उपस्थिति दर्ज करवाई है। 2018 में आईआईएम इंदौर में चयन होने के बावजूद अपना लक्ष्य भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रवेश को बनाये रखा और निरंतर व कठोर मेहनत से आज अखिल भारतीय स्तर पर 93 वीं रेंक प्राप्त कर इतिहास रच दिया। ऐश्वर्या श्योराण की प्रथम नियुक्ति पेरिस में हुई है.

External Links

References

  1. http://www.census2011.co.in/data/village/70090-chubkiya-tal-rajasthan.html
  2. Ganesh Berwal: 'Jan Jagaran Ke Jan Nayak Kamred Mohar Singh', 2016, ISBN 978.81.926510.7.1, p.138

Back to Jat Villages