Amravati

From Jatland Wiki
(Redirected from Danakakaṭa)
Jump to navigation Jump to search
Author:Laxman Burdak, IFS (Retd.)

Map of Amravati district

Amravati (अमरावती) (Amrawati, Amravti) is a city and district in Maharashtra. It was also known as Dharanikota. Dhanakakata was a Buddhist place visited by Xuanzang in 639 AD in South India. Alexander Cunningham has been identified Dhanakakata with Amaravti, Maharashtra.[1]

Among the historical landmarks in the city are the temples of Amba, Shri Krishna, and Shri Venkateshwara.

Variants

  • Amaravati (अमरावती) (1) = Dhanyakataka (धान्यकटक) (आंध्रा) (AS, p.31)
  • Amaravati (अमरावती) (2) = उज्जैन का एक प्राचीन नाम (AS,p.32)
  • Amaravati (अमरावती) (3) = कावेरी की सहायक नदी (AS,p.32) - अमरावती-कावेरी संगम से 6 मील पर करूर या तिरुआनिलै नगर बसा जो अमरावती के वाम तट पर है.
  • Amaravati (अमरावती) (4) = (अनाम) (AS,p.32) - प्राचीन भारतीय उपनिवेश चंपा का उत्तरी भाग. पांचवी सदी ईस्वी के प्रारंभ में यहां चंपा के राजा धर्ममहाराज श्री भद्रवर्म्मन् का आधिपत्य था. इसकी मृत्यु 493 ई. में हुई थी. चंपापुर तथा इंद्रपुरी यहां के दो प्रसिद्ध नगर थे.
  • Dharanikota
  • Dhanakakata
  • Dhanakataka

Rivers in Amravati

Bor River, Burshi River, Gadaga River, Khandu River, Khapra River, Purna River, Sangiya River, Surkhi River, Tapti River, Tigria River, Vaan River, Vidarbha River, Wardha River,

Tahsils

The district consists of six sub-divisions, which are further divided into 14 talukas.

Jat Villages in Amrawti district

Villages in Amravati District

Achalpur, Adgaon, Adgaon, Adgaon Bk, Adula, Alangaon, Aloda, Ambada, Amdapur, Amla, Amla Vishveshwar, Amner, Amravati, Anjangaon, Anjangaon Bari, Anjansingi, Anjanwati, Asara, Asatpur, Asegaon, Asegaon, Ashok Nagar, Ashtagaon, Ashti, Ashtoli, Babhali Badnapur, Badnera, Bahada, Bairagad, Bargaon, Bargaon, Belaj, Belkheda, Belmandali, Belora, Belora, Belora Hirapur, Benoda, Berdabarda, Berdabhuru, Bhamod , Bhandaraj, Bhankheda, Bhankheda Kh., Bhatkuli, Bhatkuli, Bhilona, Bhiwapur, Bhokarbardi, Bhopapur, Bhugaon, Bijudhawdi, Bobado , Borala, Borala, Borala, Borda, Bordi, Borgaon, Borgaon Dhande , Borgaon Peth, Bori, Borkhadi Kh, Brahman Wada Govindpur, Bramhanwada Bhagat, Bramhanwada Thadi, Chakarda, Chandas, Chandikapur, Chandur, Chandur, Chandurbazar, Changapur, Chatwabod, Chausala, Chikhal Sawangi, Chikhaldara, Chikhali, Chinchargavhan, Chincholi, Chincholi, Chincholi, Chincholi Gavali, Chincholi Kale, Chincholi Shingne, Chinchona, Chinchpur, Chirodi, Churni, Dabaka, Dabha, Dabhada, Dabida, Dadhi, Dadra, Dahendri, Dahigaon, Dahigaon, Dapori, Darapur, Daryabad, Daryapur Banosa, Dattapur Dhamangaon, Davargaon , Deogaon, Deori, Deurwada, Devgaon, Devra, Dhakulgaon, Dhamak, Dhamangaon, Dhamangaon, Dhamangaon, Dhamodi, Dhamori, Dhanegaon, Dhanodi, Dhanodi, Dhanora Gurav, Dhanora Mhali, Dhanora Mogal, Dhanorafasi, Dharanmahu, Dharni, Dhawalsari, Dhotarkheda, Dhulghat, Dighi Mahalle, Diya, Doma, Duni, Ekalaspur, Ekdara, Erandgaon, Fubgaon, Ful Amala, Gadegaon, Gadgamalur, Gaiwadi, Ganeshpur, Gangarkheda, Ganojadevi, Ganori, Gaulkheda Bazar, Gaurkheda, Gavandgaon Bk, Gavha Farkade, Gavha Nipani, Gavhankund, Ghat Ladki, Ghodgaon, Ghorad, Ghuikhed, Golai, Gondwadi, Goregaon, Govindpur, Gurudeonagar, Hanawatkheda, Hantoda, Haram, Harisal, Hartala, Hatkheda, Hatru, Haturna, Haturna, Hingangaon, Hipur, Hirabambai, Hirapur, Hirpur, Hiwara Bk, Hiwarkhed, Husenpur Khodgaon, Indhala, Isambari, Itki, Ittamgaon, Jainpur, Jalgaon, Jalgaon Arvi, Jalka, Jalka Jagtap, Jalka Patache, Jambli, Jamgaon, Jamthi Ganeshpur, Januna, Jarud, Jasapur, Jawala, Jawara, Jawla, Jawra, Juna Dhamangaon , Kajaldoh, Kajali, Kajana, Kakda, Kalamgaon, Kalamjapur, Kalamkhar, Kalashi, Kalgavhan, Kamunj, Kandali, Kanzara, Kapustalani, Kapustalni, Kara, Karajgaon, Karajgaon, Karala, Karanja Bahiram, Karla, Kasampur, Kasampur, Kasbegavhan, Kathora, Katkumbh, Katpur, Katsur, Kawali, Kawathal, Kawitha, Kawtha, Kawtha Kadu, Kekatpur, Khadka, Khalar, Khanampur, Khanapur, Khanjamanagar, Khaparkheda, Kharala, Khari, Kharpi, Khartalegaon, Kharwadi, Kharya Tembru, Khed , Khel Chaudhar, Khel Januji, Khel Mahal, Khel Nagawe, Kheldeomali, Kholapur , Khopada , Kokarda, Kolha, Kolvihir , Kondwardha, Kothoda, | Kovhala Jateshwar, Kumbhargaon, Kumbhi, Kund Kurad, Kund Sarjapur, Kural, Kurali, Kurha, Kushta, Kusumkot, Kutanga, Ladki Bk, Lakhad, Lakhanwadi, Lakhanwadi, Lalkhed, Lashnapur, Lawada, Lehegaon, Lihida, Linga, Lohogaon, Loni, Loni, Lontek, Lotwada, Madhan, Maholi Chor, Mahuli Jahangir, Malegaon, Malhara, Malkapur, Malkhed, Malkhed, Mamdapur, Mamrabad, Mandwa, Mangrul, Mangrul Chawala, Mangruli, Manjarkhed, Marda, Mardi, Marki, Masod, Mhasala, Mhasona, Mogarda, Mokhad, Morangna, Morchund, Morgad, Morshi, Mowad, Mozari, Mund Nilkanth Sakharam, Mund Nishankrao, Murha, Murtijapur, Nagapur, Nagazira, Naigaon, Nalwada, Nanded, Nandgaon, Nandgaon Peth, Nandrun , Nandsawangi, Nandura, Nanduri, Nanori, Nardoda, Naya Akola, Nayawathoda, Nerpingalai, Nimbara Buzurq , Nimbha, Nimbha, Nimbhari, Nimbhi , Nimbhora Bodkha, Nimbhora Delwadi, Nimboli, Nimgavhan, Nimkhed Bajar, Nirul Gangamai, Ojharkhed, Onkar, Pala, Palas Mandal, Palaskhed, Pandhari, Panora, Papal, Parasapur, Pardi, Pardi, Parlam, Pathrot, Patiya, Pawani, Peth Raghunathpur, Pethmangruli, Phubgaon, Pimpal Khuta, Pimpalgaon, Pimpalgaon Nipani, Pimpalkhuta, Pimpalkhuta Motha, Pimplod, Pimpri, Pimpri, Pimpri Nipani, Pimpri Thugaon, Pohara, Porgavhan, Pralhadpur, Pusada, Pusla, Raipur, Raipur, Rajna, Rajura, Rajura Bajar, Rajurwadi, Ramapur, Ramtirtha , Ranapisa, Ranigaon, Ranitamboli, Rasegaon, Rashidpur, Rasulpur, Ratnapur, Rawala, Revsa, Rithpur, Roshankheda, Sadrabardi,, Sakhari, Salepur, Salod , Salona, Salora Kh, Samada, Sangkud, Sarfabad, Sarfapur, Sarsi, Sasan, Sasan Ramapur, Satargaon, Satargaon, Satefal, Sategaon, Satnoor, Saur, Savarkhed, Sawalapur, Sawali Datura, Sawalikheda, Sawaner, Sawanga, Sawanga Vithoba, Sawangi, Sawangi Magrapur, Sawarkhed, Sawla, Sayat, Semadoh, Shahapur, Shelu Natwa, Shelugund, Shendola, Shendola Kh., Shendurjana, Shendurjana, Shendurjana Kh., Shevati, Shingnapur, Shingori, Shirajgaon, Shirajgaon, Shirajgaon Korde, Shirajgaon Mozari, Shirala, Shiralas, Shirkhed, Shirpur, Shivara, Shiwangaon, Shiwani, Shiwar, Shiwar Kh., Simbhora, Sindi, Sirajgaon Band , Sonapur, Sonegaon Kharda, Songaon, Sonori, Sukali, Sultanpur, Surali, Surli, Susarda, Takali, Takarkheda, Takarkheda, Takarkheda More, Takli , Takli Jaha, Talai, Talani, Talegaon Dashasar, Talegaon Mohna, Talegaon Thakur, Talvel, Taroda, Tatarpur, Tawalar, Tembhrusonda, Tembhurkheda, Tembli, Teosa, Thilori, Thugaon, Thugaon Pimpri, Titamba, Tiwra, Tiwsa Ghat, Tondgaon, Tongala Bad, Tujapur, Tuljapur Gadhi, Turkheda, Udapur, Udkhed, Umari Itbarpur, Umari Mamdabad, Uparai, Usalgavhan, Uttamsara, Vaknath, Varvad, Vasad, Vastapur, Veni Ganeshpur, Vichori, Vihigaon, Virshi, Virul, Virul Ronghe, Vishnora, Vishroli, Vitala, Wadala, Wadegaon, Wadgaon, Wadgaon Fattepur, Wadhona, Wadhona Ramnath, Wadner Gangai, Wadura, Wadura, Waghal, Waghoda, Wagholi, Wai Kh, Waigaon, Walgaon, Wanarshi, Wani, Wanoja, Warha, Warkhed, Warud, Warud, Warud Bagaji, Wathoda, Wathoda Kh, Wathoda Shukleshwar, Watpur, Wazzar, Yawali, Yawali, Yenas, Yeoda, Yeoti, Yerad, Yerla, Yesurna, Yevata, Zada, Zadgaon, Zilpi,

History

Amravati, in Sanskrit, literally means ‘abode of immortals’. Amravati was the capital of Berar, which was part of present-day Vidharbha. Berar was part of the Mauryan emperor Ashoka's empire. In 1833, Berar was handed over to the British East India Company. It was divided into two districts, South Berar or Balaghat and North Berar. In 1956, due to the reorganisation of the states, Amravati was transferred from Madhya Pradesh to Bombay state. Later in 1960, with the creation of Maharashtra, Amravati became one of its districts. Freedom fighter Bhagat Singh was hiding for 3 days in Amravati during his underground tenure and he frequently visited Hanuman Akhada (Gym) during that time.

अमरावती (आंध्र प्रदेश)

विजयेन्द्र कुमार माथुर[2] ने लेख किया है ...कृष्णा नदी के तट पर अवस्थित, प्राचीन आंध्र की राजधानी है। आंध्र वंशीय सातवाहन नरेश शातकर्णी ने संभवत 180 ईस्वी पूर्व के लगभग इस स्थान पर अपनी राजधानी स्थापित की थी। सातवाहन नरेश ब्राह्मण होते हुए भी बौद्ध हीनयान मत के पोषक थे और उन्हीं के शासनकाल में अमरावती का प्रख्यात बौद्ध स्तूप बना था जो 13वीं सदी तक अनेक बौद्ध अनुयायियों के आकर्षण का केंद्र बना रहा। इस स्तूप की वास्तुकला और मूर्तिकारी सांची और भरहुत की कला के समान ही सुंदर सरल और परमोत्कृष्ट है और संसार की धार्मिक मूर्तिकला में उसका विशिष्ट स्थान माना जाता है। बुद्ध के जीवन की कथाओं के चित्र जो मूर्तियों के रूप में प्रदर्शित हैं, यहां के स्तूप पर सैकड़ों की संख्या में उत्कीर्ण थे। अब यह स्तूप भी नष्ट हो गया है किंतु उसकी मूर्तिकारी के अवशेष संग्रहालय में सुरक्षित हैं। धान्यकटक की निकटवर्ती पहाड़ियों एवं श्रीपर्वत या नागार्जुनीकोड नामक स्थान था, जहां बौद्ध दार्शनिक नागार्जुन काफी समय तक रहे थे। आंध्र वंश के पश्चात अमरावती में कई सदियों तक इक्ष्वाकु राजाओं का शासन रहा। उन्होंने इस नगरी को छोड़ कर नागार्जुनीकोड विजयपुर को अपनी राजधानी बनाया। अमरावती अपने समृद्धि काल में प्रसिद्ध व्यापारिक नगरी थी। समुद्र से कृष्णा नदी होकर अनेक व्यापारिक जलयान यहाँ पहुंचते थे। वास्तव में इसकी समृद्धि तथा कला का एक कारण इसका व्यापार भी था।

अमरावती आंध्र प्रदेश राज्य राजधानी

अमरावती आंध्र प्रदेश राज्य की प्रस्तावित राजधानी है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उदंडरायण पालम इलाके में 22 अक्टूबर 2015 को नींव का पत्थर रखा था। गुंटूर और विजयवाड़ा का महानगरीय क्षेत्र मिला कर अमरावती महानगर क्षेत्र का निर्माण किया जायेगा। यह आन्ध्र प्रदेश के गुंटूर ज़िले में कृष्णा नदी के दाहिने तट पर स्थित यह नगर सातवाहन राजाओं के शासनकाल में हिन्दू संस्कृति का केन्द्र था। इसका प्राचीन नाम धान्यघट या धान्यकटक अथवा धरणिकोट है। कृष्णा नदी के तट पर बसे होने से इस स्थान का बड़ा महत्त्व था क्योंकि समुद्र से कृष्णा नदी से होकर व्यापारिक जहाज़ यहाँ पहुँचते थे। यहाँ से भारी मात्रा में आहत सिक्के (पंच मार्क्ड) जो सबसे पुराने हैं, मिले हैं।

इतिहास: धम्मपद अट्ठकथा में उल्लेख है कि बुद्ध अपने किसी पूर्व जन्म में सुमेध नामक एक ब्राह्मण कुमार के रूप में इस नगर में पैदा हुए थे। अशोक की मृत्यु के बाद से तक़रीबन चार शताब्दियों तक दक्षिण भारत में सातवाहनों का शासन रहा। आंध्रवंशीय सातवाहन नरेश शातकर्णि प्रथम ने लगभग 180 ई.पू. अमरावती को अपनी राजधानी बनाया। सातवाहन नरेश ब्राह्मण होते हुए भी महायान मत के पोषक थे और उन्हीं के शासनकाल में अमरावती का प्रसिद्ध बौद्ध स्तूप बना, जो तेरहवीं शताब्दी तक बौद्ध यात्रियों के आकर्षण का केन्द्र बना रहा। मूल स्तूप घण्टाकार था। स्तूप की ऊँचाई सौ फुट थी। आधार से शिखर तक तक्षित शिला-पट्ट लगाये गये थे। इस प्रकार का अलंकरण अन्यत्र नहीं मिलता। चीनी यात्री युवानच्वांग ने उस स्थान के बारे लिखा था कि बैक्ट्रिया के समस्त भवनों की शान-शौक़त इसमें निहित थी। बुद्ध के जीवन की कथाओं के दृश्य उन पर उत्कीर्ण थे। अमरावती स्तूप लगभग द्वितीय शताब्दी ईसा पूर्व में कर्नल कालिन मैकेंजी ने ही सर्वप्रथम इस स्तूप का पता लगाया था।

प्राचीन आंध्र की राजधानी: तेलंगाना के अलग होने के बाद: सातवाहन काल में यह प्रसिद्ध सांस्कृतिक एवं आर्थिक केंद्र था। तेलंगाना के अलग हो जाने से हैदराबाद अब तेलंगाना की राजधानी है। इसलिए आंध्र प्रदेश के द्वारा अमरावती को अपनी राजधानी बनाया गया है। ‘हमारी मिट्टी, हमारा जल और हमारी अमरावती’ के नारे के साथ अमरावती को ‘पीपुल्स कैपिटल’ (जन की राजधानी) नाम दिया गया है। अमरावती को सिंगापुर की तर्ज पर बनाया जा रहा है। नई राजधानी में नवरत्न का कॉन्सेप्ट रखा गया है। इसके तहत नॉलेज सिटी, फाइनेंसियल सिटी, हेल्थ सिटी, इलेक्ट्रॉनिक सिटी, जस्टिस सिटी, टूरिज्म सिटी, गवर्नमेंट सिटी, स्पोर्ट्स सिटी एवं एजुकेशनल सिटी बनाने की कोशिश होगी। भारत में पहली बार किसी राज्य की राजधानी को पूर्व नियोजित तरीके से विकसित किया जा रहा है, यह एक अति महत्त्वाकांक्षी योजना है। केंद्र सरकार ने भी आंध्र प्रदेश को हर संभव मदद देने की घोषणा की है। इस योजना के जरिए ऐतिहासिक, राजनीतिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत के बावजूद नजरंदाज हुए इस शहर को दुनिया में नई पहचान मिलेगी।

संदर्भ - भारतकोश-(राजधानी)

अमरावती (महाराष्ट्र)

अमरावती महाराष्ट्र प्रान्त का एक जिला एवं उसका प्रधान नगर है। अमरावती रुई के व्यापार के लिए प्रसिद्ध है। यहाँ रुई के तथा तेल निकालने के कई कारखाने भी हैं। यह इन्द्र देवता की नगरी के रूप में विख्यात है। जिस नगरी में देवता लोग रहते हैं। इसे इन्द्रपुरी भी कहते हैं। इसके पर्याय हैं-

स्थिति: अमारवती जिला अ. 21° 46¢ उ. से 20° 32¢ उ. तथा दे. 76° 38¢ पू. से 78° 27¢ पू. तक फैला हुआ, बरार के उत्तरी तथा उत्तर पूर्वी भाग में बसा है। अमरावती जिले का प्रधान नगर अमरावती समुद्रतल से 1,118 फुट की उँचाई पर (अ. 20° 56¢ उ. और दे. 77° 47¢ पू.) स्थित है। अमरावती जिले को दो पृथक्‌ भागों में विभाजित किया जा सकता है:-

पैनघाट की उर्वरा तथा समतल घाटी जो पूर्व की ओर निकली हुई मोर्सी ताल्क को छोड़कर लगभग चौकोर है। समुद्रतल से इस समतल भाग की उँचाई लगभग 800 फुट है।

उत्तरी बरार का पहाड़ी भाग जो सतपुड़ा का एक अंश है, और भिन्न-भिन्न समयों में भिन्न नामों से प्रसिद्ध था; जैसे, बाँडा, गांगरा, मेलघाट।

इसके उत्तर पश्चिम की ओर ताप्ती, पूर्व की ओर वारधा और बीच से पूर्णा नदी बहती है। जिले की प्रधान उपज रुई है और कुल कृष्य भूमि का 50 प्रतिशत इसी के उत्पादन में लगा है। जिले का क्षेत्रफल लगभग 12,210 कि.मी. है। कोण्डण्ण बुद्ध के समय में यह नगर अठारह 'ली' विस्तृत था। यहीं पर उनका प्रथम उपदेश हुआ था। अमरावती नामक स्तूप, जो दक्षिण भारत के कृष्णा ज़िले में बेजवाड़ा से पश्चिम और धरणीकोटा के दक्षिण कृष्णा के दक्षिण तट पर स्थित है। हुएन-सांग का पूर्व शैल संघाराम यही है। यह स्तूप 370-380 ई. में आन्ध्रभृत्य राजाओं द्वारा निर्मित हुआ था।

स्थापथ्य काल: अमरावती की स्थापना रघुजी भोंसले ने 18वीं शताब्दी में की थी। वास्तुकला के सौंदर्य के दो प्रतीक अभी भी अमरावती में मिलते हैं- एक कुख्यात राजा विसेनचंदा की हवेली और, दूसरा शहर के चारों ओर की दीवार।

यह चहारदीवारी पत्थर की बनी, 20 से 26 फुट उँची तथा सवा दो मील लंबी है। इसे निजाम सरकार ने पिंडारियों से धनी सौदागरों को बचाने के लिए सन्‌ 1804 में बनाया था। इसमें पाँच फाटक तथा चार खिड़कियाँ हैं। इनमें से एक खिड़की खूनखारी नाम से कुख्यात है, जिसके पास 1816 में मुहर्रम के दिन 700 व्यक्तियों की हत्या हुई थी। अमरावती नगर दो भागों में विभाजित है- पुरानी अमरावती तथा, नई अमरावती।


पुरानी अमरावती दीवार के भीतर बसी है और इसके रास्ते संकीर्ण तथा आबादी घनी तथा जलनिकासी की व्यवस्था निकृष्ट है।

नई अमरावती दीवार के बाहर वर्तमान समय में बनी हे और इसकी जलनिकासी व्यवस्था, मकानों के ढंग आदि अपेक्षाकृत अच्छे हैं।

अमरावती नगर के अनेक घरों में आज भी पच्चीकारी की बनी काली लकड़ी के बारजे (बरामदे) मिलते हैं जो प्राचीन काल की एक विशेषता थी।

संदर्भ: भारतकोष-अमरावती

अमरावती (पाकिस्तान)

सीमान्त प्रदेश (पाकिस्तान) में जलालाबाद से दो मील पश्चिम नगरहार है। फ़ाह्यान इसको 'नेकिये-लोहो' कहता है। पालि साहित्य की अमरावती यही है।

धार्मिक स्थल: हिंदुओं की पौराणिक किंवदंती के अनुसार अमरावती सुमेरु पर्वत पर स्थित देवताओं की नगरी है जहाँ जरा, मृत्यु, शोक, ताप कुछ भी नहीं होता। अमरावती में हिंदुओं के तथा जैनियों के कई मंदिर हैं। इनमें से अंबादेवी का मंदिर सबसे महत्वपूर्ण है। लोग कहते हैं, इस मंदिर को बने लगभग एक हजार वर्ष हो गए और संभवत: अमरावती का नाम भी इसी से प्रचलित हुआ, यद्यपि इससे कतिपय विद्वान सहमत नहीं हैं। अमरावती में मालटेकरी नामक एक पहाड़ है जो इस समय चाँदमारी के रूप में व्यवहृत होता है। किंवदंती है कि यहाँ पिंडारी लोगों ने बहुत धन दौलत गाड़ रखा है। अमरावती का जल यहाँ के वाडाली तालाब से आता है। यह तालाब लगभग दो वर्ग मील की भूमि से पानी एकत्रित करता है और 150 लाख घन फुट पानी धारण कर सकता है।

अन्य: मद्रास के गुंटूर जिले में भी अमरावती नामक एक प्राचीन नगर है। कृष्णा नदी के दक्षिण तट पर (अ. 16° 35¢ उ. तथा दे. 80° 24¢ पू.) स्थित है। इसका स्तूप तथा संगमरमर पत्थर की रेलिंग की मूर्तियाँ भारतीय शिल्पकला के उत्तम प्रतीक हैं। शिलालेख के अनुसार इस अमरावती का प्रथम स्तूप ई. पू. 200 वर्ष पहले बना था और अन्य स्तूप पीछे कुषाणों के समय में तैयार हुए। इन स्तूपों की कई सुंदर मूर्तियाँ ब्रिटिश म्यूजियम तथा मद्रास के अजायबघर में रखी गई हैं।

संदर्भ: भारतकोष-अमरावती

Visit by Xuanzang in 639 AD

Alexander Cunningham[3] writes that From Kalinga the Chinese pilgrim Xuanzang proceeded about 1800 or 1900 li, or from 300 to 317 miles,[4] to the


[p.520]: north-west to the kingdom of Kiao-sa-lo, or Kosala. The bearing and distance take us to the ancient province of Vidarbha, or Berar, of which the present capital is Nagpur. This agrees exactly with the position of Kosala as described in the Ratnavali, and in the Vishnu Purana.[5] In the former, the king of Kosala is surrounded in the Vindhyan mountains, and in the latter it is stated that Kusa the son of Rama, ruled over Kosala, at his capital of Kusasthali, or Kusavati, built upon the Vindhyan precipices.

All these concurring data enable us to identify the ancient Kosala with the modern province of Berar, or Gondwana. The position of the capital is more difficult to fix, as Hwen Thsang does not mention its name ; but as it was 40 li, or nearly 7 miles, in circuit, it is most probably represented by one of the larger cities of the present day. These are Chanda, Nagpur, Amaravati, and Elichpur.

Chanda is a walled town, 6 miles in circuit, with a citadel. It is situated just below the junction of the Pain Ganga and Warda rivers, at a distance of 290 miles to the north-west of Rajamahendri, on the Godavari, and of 280 miles from Dharanikota, on the Kistna. Its position, therefore, corresponds almost exactly with the bearing and distance of Hwen Thsang.

Nagpur is a large straggling town, about 7 miles in circuit ; but as it is 85 miles to the north of Chanda, its distance from Rajamahendri is about 70 miles in excess of the number stated by the Chinese pilgrim.

Amaravati is about the same distance from


[p.521]: Rajamahendri, and Elichpur is 30 miles still further to the north. Chanda is therefore the only place of consequence that has a strong claim to be identified with the capital of Kosala in the seventh century. The recorded distance of 1800 or 1900 li from Rajamahendri is further supported by the subsequent distance of 1900 li, or 900 plus 1000 li, to Dhanakakata, which was almost certainly the same place as Dharanikota, or Amaravati, on the Kistna river. Now, the road distance of Chanda from Dharanikota is 280 miles, or 1680 li, by the direct route; but as Hwen Thsang first proceeded for 900li to the south-west, and then for 1000 li to the south, the direct distance between the two places would not have been more than 1700 li.

For more details see Dhanakakata.

In Mahabharata

Vana Parva, Mahabharata/Book III Chapter 164 describes Amaravati as Indra's abode, Amaravati:....And Sakra's charioteer, Matali, at once showed me Nandana and other gardens and groves belonging to the celestials. Next I beheld Indra's abode, Amaravati, adorned with jewels and trees yielding any sort of fruit that is desired. There the Sun doth not shed heat; nor doth heat or cold or fatigue there affect (one), O king. And, O great monarch, the celestials feel neither sorrow nor poverty of spirit, nor weakness, nor lassitude, O grinder of foes. And, O ruler of men, the celestials and the others have neither anger nor covetousness. And, O king, in the abodes of the celestials, the beings are ever contented. And there the trees ever bear verdant foliage, and fruits, and flowers; and the various lakes are embalmed with the fragrance of lotuses. And there the breeze is cool, and delicious, and fragrant, and pure, and inspiring. And the ground is variegated with all kinds of gems, and adorned with blossoms. And there were seen innumerable beautiful beasts and in the air innumerable rangers of the sky.

40 इत्य उक्त्वाकाशम आविश्य मातलिर विबुधालयान
    थर्शयाम आस मे राजन विमानानि च भारत
41 नन्थनाथीनि थेवानां वनानि बहुलान्य उत
    थर्शयाम आस मे परीत्या मातलिः शक्रसारदिः
42 ततः शक्रस्य भवनम अपश्यम अमरावतीम
    थिव्यैः कामफलैर वृक्षै रत्नैश च समलंकृताम
43 न तां भासयते सूर्यॊ न शीतॊष्णे न च कलमः
    रजः पङ्कॊ न च तमस तत्रास्ति न जरा नृप
44 न तत्र शॊकॊ थैन्यं वा वैवर्ण्यं चॊपलक्ष्यते
    थिवौकसां महाराज न च गलानिर अरिंथम
45 न करॊधलॊभौ तत्रास्ताम अशुभं च विशां पते
    नित्यतुष्टाश च हृष्टाश च पराणिनः सुरवेश्मनि
46 नित्यपुष्पफलास तत्र पाथपा हरितछथाः
    पुष्करिण्यश च विविधाः पथ्मसौगन्धिकायुताः
47 शीतस तत्र ववौ वायुः सुगन्धॊ जीवनः शुचिः
    सर्वरत्नविचित्रा च भूमिः पुष्पविभूषिता
48 मृगथ्विजाश च बहवॊ रुचिरा मधुरस्वराः
    विमानयायिनश चात्र थृश्यन्ते बहवॊ ऽमराः

Udyoga Parva/Mahabharata Book V Chapter 101

"Narada said, 'This foremost of cities that thou beholdest and which resembles the Amaravati of the chief of the celestials himself, is known by the name of Bhogavati.

  • That Shesha dwelleth here, who, in consequence of his ascetic austerities of the foremost order, is able to support this earth with all her vastness
इयं भॊगवती नाम पुरी वासुकिपालिता
यादृशी देवराजस्य पुरी वर्यामरावती (Mbt:V.101.1)
एष शेषः सथितॊ नागॊ येनेयं धार्यते सदा
तपसा लॊकमुख्येन परभावमहता मही (Mbt:V.101.2)

महाराष्ट्र के जाटों का इतिहास

320 वर्ष पूर्व जाटों के दल राजस्थान, हरयाणा, दिल्ली व उत्तर प्रदेश के विभिन्न भागों से ग्वालियर, झांसी व सागर के मार्ग से नरसिंहपुर जिले के क्षेत्र में प्रविष्ट हुए थे। इस काल में पिंडारियों का आतंक था। जाटों ने उनसे संघर्ष किया और खदेड़ दिया। जाटों के उस समय तीन दल आये थे। एक दल सागर के आसपास रुका और वहाँ के निवासी हो गए। इनमें से प्रमुख राजनेता श्री रघु ठाकुर हैं। सागर से आगे जाटों का दल गया उसने नरसिंहपुर के आसपास के गाँवों पर कब्ज़ा किया और वहाँ बस गए। जाटों के आगमन के पूर्व नरसिंहपुर का नाम 'गडरिया खेड़ा' था 'गडरिया खेड़ा' पर निवास करते हुए जाटों ने एक विशाल नरसिंह भगवान के मंदिर का निर्माण प्रारम्भ किया। साथ ही एक किलेनुमा गढ़ी का निर्माण कराया। यह गढ़ी वर्त्तमान में राव साहब की बाखर कहलाती है। इस बखर से दो भूमिगत सुरंगों का निर्माण करवाया जो 'श्री देव नरसिंह भगवान' के मंदिर से जुड़ती हैं। एक सुरंग से जाट राजा, जाट सरदार तथा दूसरी सुरंग से संभ्रांत महिलायें आकर नरसिंह भगवान के दर्शन करती थी, शिव भगवान को अभिषेक करती थी। नरसिंह भगवान का मंदिर 28 वर्षों में पूर्ण हुआ। इस मंदिर के पीछे 18 एकड़ में एक विशाल सरोवर बनाया गया जिसे 'नरसिंह तालाब' के नाम से जाना जाता है। ये सभी निर्माण कार्य पूर्ण होने पर लगभग 285 वर्ष पूर्व नरसिंह भगवान की प्रतिमा विधि-विधान से स्थापित की। इसी दिवस पर गडरिया खेड़ा का नाम नरसिंह भगवान के नाम पर नरसिंहपुर रखा गया।

जाटों का आखिरी दल महाराष्ट्र के बरार क्षेत्र के जिला अकोला, अमरावती, यवतमाल आदि पहुंचे इन जिलों के अनेक गाँवों में जाटों का निवास है। नागपुर नगर निगम में चौधरी देशराज कई वर्षों महापौर के पद पर आसीन रहे हैं।

सन्दर्भ - जाट-शक्ति, रतलाम, दिनांक 7 मार्च 2014, लेखक: ठाकुर सत्येन्द्र सिंह, तलापर स्कूल के पास, संजयवार्ड, नरसिंहपुर, मो. 09425169149

Notable persons

References


Back to Maharashtra