Dantru

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
लेखक:लक्ष्मण बुरड़क, IFS (R)

Location of Dantru in Sikar district

Dantru or Dantaru (दांतरू) is a medium-size village in Fatehpur tehsil of Sikar district in Rajasthan.

Location

Origin

The Founders

  • Ranwa Jats founded village Dantru.

History

Ranwa Jats founded the village Dantru and constructed a chhatri in the village in year....?. An inscription is found in this chhatri. Author (Laxman Burdak) visited Dantru on 31.10.2017 and collected information.

इतिहास

Ridmal Mandiwal from Dantru founded village Mandiwal Ki Dhani.[1]

रणमल सिंह ने लिखा है कि मेरा ननिहाल ग्राम दांतरू तहसील फ़तेहपुर में चौधरी ठाकुर सिंह महरिया के छोटे भाई पन्नाराम जी के यहाँ था। मेरी माता जी का ननिहाल ग्राम कारंगा छोटा में थोरी गोत्र में था और नानीजी का ननिहाल ग्राम भाऊजी की ढाणी में डोटासरा परिवार में था। मेरा नाम मेरी माताजी ने रिड़मल रखा था। रिड़माल मंडीवाल ने दांतरू ग्राम के तन में ही मंडीवाल की ढाणी बसाई थी और उसका उठना-बैठना मेरे बड़े नाना चौधरी ठाकुर सिंह के यहाँ था। चौधरी ठाकुर सिंह महरिया दांतरु बावनी (52 हजार बीघा भूमि) (खाप) का चौधरी था। रजवाडी में गाँव के मुखिया को मेहता अथवा चौधरी कहते थे। बाद में पटेल कहने लगे। मेरा छोटा भाई मुझसे पाँच वर्ष छोटा था और बड़े भाई मुकुन्द सिंह चार वर्ष बड़े तथा सबसे बड़े भाई श्री दौलत सिंह मुझसे आठ वर्ष बड़े थे जिनका विवाह संवत 1885 में हुआ। मेरी शादी विक्रम संवत 1993 (1936 ई.) अक्षय तृतिया के दिन हुई। मैं तेरहवें वर्ष में चल रहा था। मैं जब पालने में था तभी मेरी चाची ने मां से वचन ले लिया था कि इस लड़के का रिश्ता मैं अपने पीहर दासा की ढाणी में ही करूंगी। [2]

Jat Gotras

Historical Monuments

Population

As per Census-2011 statistics, Dantru village has the total population of 1812 (of which 961 are males while 851 are females).[3]

Notable Persons

  • चौधरी ठाकुर सिंह महरिया - दांतरू बावनी के चौधरी थे। ये जमीन का कर वसूलते थे तथा जागीरदार के यहाँ जाकर जमा करते थे।
  • पन्नाराम महरिया - चौधरी ठाकुर सिंह महरिया के छोटे भाई
  • विद्याधर मील - सरपंच दांतरु ।

External Links

References

  1. रणमल सिंह के जीवन पर प्रकाशित पुस्तक - 'शताब्दी पुरुष - रणबंका रणमल सिंह' द्वितीय संस्करण 2015, ISBN 978-81-89681-74-0, p.110
  2. रणमल सिंह के जीवन पर प्रकाशित पुस्तक - 'शताब्दी पुरुष - रणबंका रणमल सिंह' द्वितीय संस्करण 2015, ISBN 978-81-89681-74-0, p.110
  3. http://www.census2011.co.in/data/village/81286-dantru-rajasthan.html

Back to Jat Villages