Deepika Choudhary

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Author:Ram Lal Jani, Barmer
Deepika Choudhary (Jani)

Deepika Choudhary (Jani) from Lalji Ki Dungari, Sanchor, Jalor, is a National Player of Basket Ball. She joined NCC and took part in Republic Day Parade 2018 at Rajpath in Delhi. Rajasthan feels proud of Barmer’s Girl to head NCC parade of Republic Day-2018.

जीवन परिचय

दीपिका चौधरी - थार की दीपिका

दीपिका जाणी का जन्म महेश जाणी के घर लालजी की डूंगरी तहसील सांचौर (जालौर) में हुआ , दीपिका के पिता महेश कुमार महाबार गांव में व्याख्याता है।

शैक्षणिक योग्यता

मूलतः जालोर के डूंगरी गांव की रहने वाली दीपिका की प्रारंभिक पढ़ाई जवाहर नवोदय विद्यालय पचपदरा में हुई और उसके बाद इन्होंने राजकीय पीजी महाविद्यालय बाड़मेर में एडमिशन लिया. Graduate From Govt. College Barmer

बास्केटबॉल

बास्केटबॉल में नेशनल खेल चुकी दीपिका पराक्रम में बेटी बचाओ कार्यक्रम का भी हिस्सा रही है।

एनसीसी ज्वॉइन

दीपिका ने बताया कि खेल के लिए बाड़मेर में कोई खास सुविधा नहीं होने से एनसीसी ज्वॉइन कर लिया। माता-पिता ने हौसला बढ़ाया जिससे मैं आज यहां तक पहुंच सकी।

बाड़मेर के इतिहास में एनसीसी के जरिए राजपथ पर जाने वाली पहली बेटी बनने का गौरव हासिल किया है। मलोट पंजाब में आयोजित ऑल इंडिया लीडरशिप शिविर में राजस्थान का नेतृत्व कर चुकी दीपिका 6 कैम्प की कड़ी मेहनत बाद दिल्ली पहुंची और राजपथ का हिस्सा बनकर बाड़मेर का नाम रोशन किया।तीन महीने की कठिन ट्रेनिग और देश भर के 3000 हजार केडेट्स को पीछे छोड़ने के बाद राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड 2018 के लिए राजस्थान के दल का नेतृत्व करने के साथ साथ दीपिका चौधरी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गार्ड ऑफ ओनर देने के साथ साथ प्रधानमंत्री रैली में टेबल ड्रिल का मुख्य हिस्सा रही।

दिल्ली के राजपथ पर

Rajasthan feels proud: Barmer’s Girl to head NCC parade of Republic

दिल्ली के राजपथ पर गणतंत्र दिवस पर आरडी परेड में बाड़मेर से पहली बार बेटी ने राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया। 2 राज इंडेप कंपनी बाड़मेर की दीपिका पहली बेटी है, जिसने राजपथ पर राजस्थान का नेतृत्व किया है। सीनियर अंडर ऑफिसर दीपिका चौधरी ने तीन महीने की कठिन ट्रेनिंग और देश भर के 3000 कैडेट्स को पीछे छोड़ने के बाद राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड के लिए राजस्थान के दल का नेतृत्व करने के साथ साथ दीपिका चौधरी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया व उनकी टेबल ड्रिल की हिस्सा बनी। परेड के बाद दीपिका को देश की रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा मानेकशॉ सेंटर में दिए गए भोज में आमंत्रित किया गया। दीपिका के जयपुर पहुंचने पर राज्यपाल कल्याण सिंह ने राजभवन में आमंत्रित किया। जहां पर दीपिका ने भोज में हिस्सा लिया।

बता दें कि जिले से 4 कैडेट्क का चयन हुआ है, जिनमें दीपिका इकलौती लड़की है। दिल्ली के ऐतिहासिक राजपथ, इंडिया गेट और विजय चौक पर परेड में शामिल होने के लिए छह चरणों की कठिन ट्रेनिंग के बाद फाइनल चयन होता है। दीपिका ने बाड़मेर में एसोसिएटस एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डा. आदर्श किशोर से एनसीसी (NCC) का कड़ा प्रशिक्षण लिया।

इस दौरान एनसीसी के आर्मी, नेवी, एयर और घुड़सवारी के चारों विंग के लिए राजस्थान से 108 कैडेट्स का चयन आरडी परेड के लिए होता है। इसमें 36 महिलाएं हैं। साथ ही बाड़मेर, जैसलमेर, जालोर से दीपिका पहली लड़की हैं, जिनका चयन आरडी परेड के लिए हुआ है। इसमें करीब 2000 कैडेट्स भाग लेते हैं।

अवार्ड

राजस्थान एनसीसी के मुखिया एयरकामडोर टी के सिन्हा द्वारा अवार्ड फंक्शन में सीनियर अंडर ऑफिसर की रैंक से सम्मानित दिल्ली से बाड़मेर आने पर जहाँ दीपिका का हर कोई स्वागत कर रहा है वही दीपिका की उपलब्धि ने बाड़मेर के हर बाशिंदे का सर फक्र से ऊँचा कर दिया है। थार नगरी की बेटी ने जिले सहित पूरे राज्य का नाम रोशन किया है। उनकी मेहनत और जुनून ने उनको इस लायक बनाया कि इस बार गणतंत्र दिवस परेड में दीपिका चौधरी एनसीसी कैडेट्स का नेतृत्व किया |

NCC Process news about Deepika Jani

It’s been 68 years since India is celebrating Republic Day. Every year, several cultural programs are organized in Delhi. In fact, the parade of Republic Day is something worth-watching. This year, the parade is special for Barmer, Rajasthan. The girl NCC cadet, Deepika Chaudhary from Barmer will be heading the parade on Republic Day along with male candidates. She is a resident of Dungari village in Jalore district and pursuing BA final in Barmer College. 4 candidates have been selected in Barmer out of which Deepika Chaudhary is one. Dipika is practicing for RD parade at Delhi’s Cariappa Parade Ground these days. She shared that the due to lack facilities in sports in Barmer, she has joined NCC. Her parents always support her that’s why she has achieved so much. How is she selected? The selection was not very easy for her. As she has to march the historic Rajpath India Gate and Vijay Chowk at Delhi, the training was intense. She has been selected after hard training of six stages.

Selection from Rajasthan for parade About 2000 cadets will be participating in the parade. 108 candidates from Rajasthan are selected for the RD Parade. The four wings of the Army, Navy, Air and Horse Riding of NC have been selected. In fact, 36 women from Rajasthan are participating but Deepika is the first girl from Barmer going to be part of this RD parade. Efforts of Rajasthan It is amazing to see that Rajasthan state has now working on its several issues. One of such issues is gender inequality. Earlier, girls and women have not been given the rights to study and work. Rather, they were forced into early marriages. But now the situation is totally different. They are now making their career in every possible area and making Rajasthan proud. This all happened due to the efforts of government. Rajasthan government is working hard to promote its daughters

References

1.सफलता की कहानी दीपिका की जुबानी

2.Jat History Blog by Ram Lal Jani