Devlas

From Jatland Wiki
(Redirected from Devalasa)
Jump to navigation Jump to search
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Devlas (देवलास) is a historical village in Mau district (earlier in Azamgarh) of Uttar Pradesh. Its ancient name was Devalarka (देवलार्क). which means Sun Temple. It is located on Tamsa River at a distance of about 10 kms from Muhammadabad railway station.

Origin

Devalarka = Devala + Arka (Sun Temple) देवलार्क (देवल + अर्क = सूर्य मंदिर)

Variants

  • Devalarka (देवलार्क) = Devalasa देवलास (जिला आजमगढ़, उ.प्र.) (AS, p.451)
  • Devalasa (देवलास) (जिला आजमगढ़, उ.प्र.) (AS, p.451)

History

देवलार्क अथवा देवलास

विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ...देवलार्क अथवा 'देवलास' (AS, p.451) आजमगढ़ ज़िला, उत्तर प्रदेश (वर्तमान जिला मऊ) का एक क़स्बा है। देवलास का प्राचीन नाम देवलार्क हुआ करता था, जिसका अर्थ 'सूर्य मन्दिर' है। देवलार्क तमसा (टौंस) के उत्तरी तट पर मुहम्मदाबाद स्टेशन से 4 मील की दूरी पर बसा है। यहाँ पर प्राचीन सूर्य मंदिर के अवशेष आज भी उपस्थित हैं। मन्दिर में स्थापित सूर्य की प्राचीन मूर्ति स्वर्ण की थी, किन्तु अब संगमरमर की है।


देवलास एक प्रसिद्ध सांस्कृतिक स्थल है जो मऊ और आजमगढ़ से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह मुहम्मदाबाद गोहना तथा घोसी मार्ग पर है। लगभग 20 मंदिर यहां हैं तथा प्राचीन वटवृक्ष देखे जा सकते हैं। सब से प्रसिद्ध मंदिर सूर्य मंदिर है। शायद इसी लिए इसे पहले देवलार्क (देवल + अर्क = सूर्य मंदिर) कहा जाता था। यहां स्कन्द गुप्त कालीन / गुप्त कालीन मूर्तियां मिलती हैं। इन पर शोध किया जाना बाक़ी है। यहां देव ताल एवं तुलसी ताल नामक दो प्रसिद्ध ताल हैं। इन की प्राकृतिक छवि देखने लायक है। दीपावली के छठे दिन [ कार्तिक षष्ठी ] से यहां एक सप्ताह का बहुत बड़ा मेला लगता है, जिसमें कृषि संस्कृति की ज़रूरतों से लेकर अन्य वस्तुएं बिकती हैं। पशुओं की भी बिक्री होती रही है। मेले में सर्कस, मिठाइयां, लकड़ी, लोहे के सामान, पुस्तकें , प्लास्टिक की चीज़ें यहां बहुतायत से उपलब्ध होती हैं। दूर दूर की नाटक मंडलियां यहां इस अवसर पर आ कर मेले में लोक नाट्य एवं लोक संगीत की प्रस्तुति करती हैं। जनता इस मेले में उमड़ पड़ती है। कभी कभी तो तिल भर भी जगह नहीं होती।[2]

External links

References