Dharma Ram Beniwal

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Dharma Ram Beniwal

Dharma Ram Beniwal, Shaurya Chakra, from village Taratara in Barmer district of Rajasthan became a martyr of militancy while fighting terrorists in Kulgam district of Jammu & Kashmir on 25 May 2015.[1] He was awarded the Shaurya Chakra posthumously.[2]

Memorial of martyr inaugurated

Reference - Times of India, 22.12.2017.

Memorial of martyr Dharma Ram inaugurated in Barmer

The Army paid tribute to Sepoy Dharma Ram, who laid down his life while fighting terrorists in Kulgam district of Jammu & Kashmir on May 25, 2015. The ceremony was conducted at Taratara village in Barmer district, where the memorial has been constructed by the help of residents of the village. The unveiling of the memorial at Taratara village was attended by Army chief General Bipin Rawat, Lt General Dewan Rabindranath Soni, general officer commanding-in-chief, Southern Command and Lieutenant General RK Jagga, General officer commanding, Konark Corps.

12th Rapid DIV commander O P Guliya, BJP state president Ashok Parnami, state revenue minister Amra Ram Choudhary, Member of Parliament Colonel Sona Ram Choudhary, MLA Chotu Singh Bhati, Kailash Choudhary, Tarun Rai Kaga, Hema Ram Choudhary, Jaisalmer UIT chairman Dr Jitendra Singh, Jaisalmer district president Jugal Kishore Vyas, Barmer BJP district president Jalam Singh.


Defence spokeperson Lt. Col. Manish Ojha said, the solemn event commenced with the unveiling of the memorial by the chief of Army staff followed by wreath laying to pay tribute to this brave son of the country.


Speaking on occasion, Rawat addressed the gathering and expressed gratitude for the state's invaluable contribution towards defence of the motherland. The dignitaries also interacted with the martyr's family at the occasion and shared their concerns.

Martyr's family deprived of facilities

Dharam Ram’s wife, Timo Devi, however, alleged that after her husband’s martyrdom she has received several assurances for help from leaders and the government. Nothing has happened so far. “Till date, we are deprived of basic facilities,” she said. Timo Devi said that there is no road connectivity to her village for which she has repeatedly requested the leaders. She added that they are forced to buy water as there is a shortage of drinking water. Timo Devi said that she was also assured a job. She said that she has a B.Ed degree but no job. She said that she has recently appeared for a competition exam and hopes to land a job on her merit so that she can ensure her family’s survival. Army Chief General Bipin Rawat claimed that the martyr's family has received all due benefits. ​Martyr Dharma Ram is survived by his 75-year-old mother, wife and two children Rajeswari (5) and Harish (2).[3]

धर्माराम मातृभूमि की रक्षार्थ शहीद हो गए

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में 25 मई 2015 को दोपहर करीब साढ़े बारह बजे बाड़मेर जिले के तारातरा गांव निवासी धर्माराम जाट ने शहीद होने से पहले एक आतंकी को मार गिराया। जवान धर्माराम ने साहसपूर्वक जज्बा दिखाते हुए खुद को गोली लगने के बावजूद भी इनामी और लश्कर तैयबा के खूंखार आतंकी अख्यात उल्लाह भट्ट को मार गिराया। आतंकी भागने के लिए गोलियां बरसाते हुए छत से कूदा। उसके छलांग लगाने तक धर्माराम ने उसके सीने में 30 गोलियां उतार दी। वीर धर्माराम ने वीरता प्रदर्शन कर अपने 15 साथियों की जान बचाई।


आतंकियों की मुठभेड़ में धर्माराम को दो गोलियां लगी, लेकिन उन्हे पता ही नहीं चला। अन्य साथियों ने जब धर्माराम के शरीर से खून बहते देखा तो उन्हे कहा कि तुम्हे तो गोली लगी है। इसके बावजूद धर्माराम साथियों से 10 मिनट तक बातचीत करते रहे।

इसके बाद हेलिकॉप्टर पहुंच गया। 5 कि.मी. दूर यूनिट साइट पर उनका प्राथमिक उपचार किया गया। इसके 20-25 मिनट बाद उन्हे हेलिकॉप्टर से मिलिट्री हॉस्पिटल श्रीनगर भेज दिया गया। श्रीनगर में इलाज के दौरान धर्माराम ने अंतिम सांस ली और वे मातृभूमि की रक्षार्थ शहीद हो गए।

28 मई 2015 को सुबह 9 बजे पैतृक गांव तारातरा में पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।

शहीद को सम्मान

सम्मान के साथ हुआ शहीद धर्माराम जाट, शौर्य चक्र, का अंतिम संस्कार

पैतृक गांव तारातरा में केंद्रीय मंत्री निहालचन्द मेघवाल, जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुनाथ गर्ग, सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, पूर्व सांसद हरीश चौधरी समेत कई जनप्रतिनिधि और सेना अधिकारी रहे मौजूद। सेना की एक टुकड़ी ने मातमी धुन के बीच सशस्त्र सलामी देते हुए शहीद धर्माराम जाट को विदाई दी। पार्थिव शरीर के घर पहुंचते ही सैकड़ों लोगों की आंखें नम थी वहीं देश के खातिर उसकी शहादत को लेकर लोग गर्व भी महसूस कर रहे थे। और 10 बजे तक ही भारी संख्या में लोग उसे अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए शहीद धर्माराम के घर में पहुंचे और शहीद की शहादत को याद करने के साथ-साथ इस मार्मिक अवसर पर उसके रोते-बिलखते परिवारजनों को सांत्वना भी दी। हजारों की भीड़ और बस एक आवाज धर्माराम,अमर रहें, जब तक सूरज चांद रहेगा, शहीद धर्माराम तेरा नाम रहेगा.. से श्मशान घाट गूंज रहा था। राजनीतिक, गैर राजनीतिक और प्रशासन के लोग शव यात्रा में शामिल हुए।

फफक पड़ी शहीद की माँ

एक माँ के लिए सबसे दु:ख का क्षण उसके बेटे का शव देखना होता है। इस क्षण से अस्सी वर्षीय शहीद धर्माराम की माँ के शव देखने के बाद उनकी सूनी आंखों से आंसुओं की धार बहने लगी। लाठी के सहारे वह उठकर अपने बेटे के शव के पास पहुंची और बचपन में जिस प्रकार वह धर्माराम के चेहरे को दुलारते थी उसी प्रकार उन्होंने अपना हाथ शहीद के चेहरे पर फेरा और उसी पल फफककर रो पड़ी।

धर्माराम का परिवार

धर्माराम बैनीवाल तारातरा के रहने वाले थे। उनके पिता गंगाराम का तीन माह पूर्व ही स्वर्गवास हो गया। माता अमरू देवी की उम्र 60 वर्ष है। भाई वींजाराम भी रिटायर्ड फौजी है। धर्माराम की शादी 8 साल पहले ही दौलाणी जाखड़ों की ढाणी में हुई थी। उनके दो संतान है। इनमें सबसे बड़ी 4 वर्षीय बेटी राजेश्वरी और पांच माह का बेटा हरीश है। उनकी 25 वर्षीय पत्नी टीमों देवी बीए बीएड है। धर्माराम ने वर्ष 2004 में आर्मी ज्वाइन की थी। जम्मू कश्मीर में शहीद हुए बाड़मेर के लाल धर्माराम के पार्थिव शरीर को 26 मई 2015 जम्मू से दिल्ली लाया गया।

सन्दर्भ

श्री रमेश दधीच (मोब: 09413194024) - गाँव बीदासर , जिला चूरू, राजस्थान द्वारा जानकारियाँ और चित्र ई-मेल से उपलब्ध कराये।

Gallery

References


Back to The Martyrs