Dinarpura Sikar

From Jatland Wiki
Location of Dinarpura in Sikar district

Dinarpura (दिनारपुरा) is a village in Sikar tahsil of district Sikar in Rajasthan. The village was founded about 200 years back.

Location

It is in north of Jheegar Chhoti and west of Katrathal railway station.

Jat Gotras

History

किसान आन्दोलन के प्रमुख नेता पृथ्वीसिंह गोठड़ा का कूदन गाँव में सुंडा गोत्र में ब्याह हुआ था. कूदन की धापी दादी पृथ्वी सिंह का बहुत सम्मान करती थी. कूदन काण्ड के पश्चात् पृथ्वी सिंह को गिरफ्तार कर लिया था. उन्हें जयपुर जेल में बंद कर दिया था. रियासत ने पृथ्वी सिंह को मुख्य षड्यंत्रकारी माना था, जिसने सीकर वाटी के किसानों को रावराजा और रियासत के विरुद्ध भड़काया था. कूदन के दो गवाह यदि बयान दे देते कि पृथ्वी सिंह ने किसी को नहीं भड़काया है तो केस काफी कमजोर हो जाता. लेकिन आश्चर्य कि कूदन उनका ससुराल होने के बावजूद कोई गवाह नहीं मिल रहा था, उस शख्स के लिए जिसने अपना सर्वस्व दांव पर लगा दिया था. किन्तु कुछ किसानों के लिए यह अपमानजनक स्थिति थी. उस दिन दिनारपुरा गाँव के काना राम एवं कोलिड़ा के महादा राम धापी दादी के पास आये. इन दोनों ने धापी दादी का उग्र रूप देखा. उन दोनों ने धापी दादी के समक्ष समस्या राखी, 'कूदन गाँव में पृथ्वी सिंह के पक्ष में कोई गवाह नहीं मिल रहा है. उस घर का भी कोई सदस्य तैयार नहीं है, जहाँ पृथ्वी सिंह ने सात फेरे लिए.' धापी दादी ने पूरे गाँव को धिक्कारा. गुस्सा इस बात का कि पृथ्वी सिंह शिखर नेता ही नहीं , गाँव के दामाद भी थे. उसने कहा, 'गवाह के रूप में मेरा एक बेटा ले जाओ.' वह बुदबुदाई 'ई गाम को राम निकळग्यो.'[1]

population

As per Census-2011 statistics, Dinarpura village has the total population of 1701 (of which 893 are males while 808 are females).[2]

Notable persons

  • Bhagirath Mal Arya (Bhukar) - Dy. Comm.(Sales Tax) Commercial Taxes, VPO - Deenarpura, Distt. - Sikar, Rajasthan, Present Address : 8/249, Vidyadhar Nagar, Jaipur, Phone Number : 0141-2337598, Mob: 9414219328
  • Bhanwar Lal (Bhukar) - SDE BSNL, Date of Birth : 15-October-1956, VPO.- Dinarpura, Via- Katrathal, Distt.- Sikar, Rajasthan, Phone Number : 01572-248817, Mob: 9413395547
  • Col. Rajesh Bhukar - Zila Sainik Kalyan Adhikari Jaipur, Date of Birth : 5-July-1963,VPO. - Deenarpura, Katrathal Distt.- Sikar,Email: rbhukar1@gmail.com
  • Mahendra Singh Bhukar - Raj accounts Service, From village - Dinarpura Sikar, tahsil- Sikar, Rajasthan. Mobile Number : 9414079870
  • Parmeshwari Chaudhari - Raj accounts Service, First woman officer from Rajasthan.

External links

References

  1. राजेन्द्र कसवा: मेरा गाँव मेरा देश (वाया शेखावाटी), जयपुर, 2012, ISBN 978-81-89681-21-0, P. 147
  2. http://www.census2011.co.in/data/village/81548-dinarpura-rajasthan.html
  3. Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.494
  4. Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.494
  5. Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.494-495

Back to Jat Villages