Faizabad

From Jatland Wiki
(Redirected from Fyzabad)
Jump to navigation Jump to search
Gulab Bari, the tomb of Nawab Shuja ud Daula in Faizabad, India
Faizabad District Map

Faizabad (Fyzabad) is a city and District Uttar Pradesh, India. It was the headquarters of Faizabad district and Faizabad division until 6 November 2018, when the Uttar Pradesh cabinet headed by chief minister Yogi Adityanath approved the renaming of Faizabad district as Ayodhya, and the shifting of the administrative headquarters of the district to Ayodhya city.[1]

Variants

  • Faizabad फैजाबाद, उ.प्र., (AS, p.599)

Location

It is situated on the banks of river Ghaghra (locally known as Saryu).

Origin of name

History

The earliest reference made to Faizabad is said to be in the Ramayana, in which the city is referred to as Saket, the mythical private estate of King Dashrath, father of Lord Rama but the other sources indicate that Saket, which means Heaven in Sanskrit, is the ancient name of holy city of Ayodhya not Faizabad.

However, more accurately, the reference is found in Medieval and Modern history, when Nawab Saadat Ali Khan, Burhan-ul-Mulk was given the charge of the Subah of Awadh around 1722 by the Mughal Court. Nawab Sa'adat Khan made the first settlements along the banks of Ghaghra with a cantonment consisting of a fortress and mud barracks. Due to these temporary dwellings, Faizabad was first known as 'Bangla' (implied meaning- hutment).

फैजाबाद

विजयेन्द्र कुमार माथुर[2] ने लेख किया है .....फैजाबाद (AS, p.599): लखनऊ को राजधानी बनाने से पूर्व अवध के नवाबों ने फैजाबाद में ही अपने रहने के लिए महल बनवाए थे. नवाब शुजाउदौला और परवर्ती नवाबों के समय में यहां अनेक सुंदर प्रासाद, मकबरे और उद्यान बने जिनमें से खुर्द महल, बहूबेगम का मकबरा, गुलाब बाड़ी तथा दिलकुशा आज भी वर्तमान हैं. कहा जाता है कि अयोध्या के अनेक प्राचीन भवनों तथा मंदिरों के मसाले से ही फैजाबाद की बहुत सी इमारतें बनी थी.

फैजाबाद परिचय

Charan Singh Ne Chanda Lautaya.jpg

उत्तरी भारत के पूर्वी उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित एक नगर है। फ़ैज़ाबाद लखनऊ के पूर्व में घाघरा नदी के तट पर स्थित है।

इतिहास: फ़ैज़ाबाद की स्थापना अवध के पहले नबाव सादत अली ख़ाँ ने 1730 में की थी और उन्होंने इसे अपनी राजधानी बनाया, लेकिन वह यहाँ बहुत कम समय व्यतीत कर पाए। तीसरे नवाब शुजाउद्दौला यहाँ रहते थे और उन्होंने नदी के तट 1764 में एक दुर्ग का निर्माण करवाया था; उनका और उनकी बेगम का मक़बरा इसी शहर में स्थित है। 1775 में अवध की राजधानी को लखनऊ ले जाया गया। 19वीं शताब्दी में फ़ैज़ाबाद का पतन हो गया।

पर्यटन: ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टि से भी यह स्थान काफ़ी महत्त्वपूर्ण माना जाता है। कलकत्ता क़िला, नागेश्‍वर मंदिर, राम जन्मभूमि, सीता की रसोई, अयोध्या तीर्थ, गुरुद्वारा ब्रह्मकुण्ड और गुप्‍तसर घाट यहां के प्रमुख एवं प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से हैं।

संदर्भ: भारतकोश-फ़ैज़ाबाद

Notable persons

External Links

References