Gajanand Tard

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search

Gajanand Tard from village Thawariya, Nokha, Bikaner, Rajasthan is serving in Indian Navy.

जीवन परिचय

गजानन्द तरड़ नेवी में सन् 2014 से कार्यरत हैं और निष्ठाभावना से भारत माँ की सेवा में समर्पित हैं ।

गजानन्द तरड़ (गजु जाट) का जन्म 13 मई 1995 को बीकानेर ज़िले के नोखा तहसील के थावरिया गाँव में एक किसान परिवार में हुआ । उसके पिताजी - श्री कुम्भाराम जी तरड़ कृषक है एवं माताजी - श्रीमती अनोप देवी तरड़ गृहिणी हैं।

  • पत्नी - श्रीमती मंजू तरड़
  • ससुराल - श्री शंकर लाल जी फगोड़िया (सडू)
  • गजु भाईयो में सबसे बड़े है,उसे छोटे भाई रामदेव उसे छोटा भाई जगदीश और सब से छोटा भाई परमेश्वर तरड़ है, ननिहाल बीकानेर जिले के नोखा तहसील के सिनियाला गाँव में लेघा परिवार में हैं ।

शिक्षा

किसान परिवार एवं ग्रामीण परिवेश में होने के बावजूद भी हमेशा से ही मेधावी एवं नेतृत्व क्षमता वाले विद्यार्थी रहे, 8वी तक गांव में ही पढ़ाई की गांव में शिक्षा के अभाव के कारण 10वी की शिक्षा जसवीर मेमोरियल विद्यालय सांडवा से ग्रहण की, बाद में उच्च शिक्षा के लिए प्रिन्स स्कूल (सीकर) चले गये, यहाँ 12वीं के बाद शिक्षा सुप्रसिद्ध कॉलेज(प्रिंस डिफेन्स सीकर) से पूर्ण की तत्पश्चात आपने Royal Collage Of Defence Studies से नेशनल डिफेंस सर्विस की पढाई की । आपने Defence And Management Studies से पोस्ट ग्रेजुएसन भी किया है । और इन्डियन नेवी जॉइन कर ली) और अभी वर्तमान में इन्डियन नेवी में Navigation Specialist पद पर कार्यत है

सेवाकाल

नैवी में सेवाकाल- 14 अगस्त 2014 से अभी तक हे।

सम्पर्क

Email : tardgn@gmail.com Mobile: 99-82-17-32-74 निवास : गाँव- थावरिया, तहसील - नोखा, ज़िला -बीकानेर , राजस्थान