Ganga Ram Lambardar

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search

Ganga Ram Lambardar (born:1876-) (चौधरी गंगाराम लंबरदार हरमाड़ा), Harmara Ajmer, Kishangarh, Ajmer was a Social worker in Ajmer, Rajasthan.[1]

जाट जन सेवक

ठाकुर देशराज[2] ने लिखा है ....चौधरी गंगाराम लंबरदार हरमाड़ा - [पृ.109]: आपका जन्म गाँव हरमाड़ा जिला अजमेर में हुआ। आपकी आयु करीब 70 वर्ष है। आप अधिक पढे लिखे नहीं हैं। परंतु आप सुधारवादी व आधुनिक विचार वाले किसान हैं। किसान जाति व जाट जाति के हरकाम में जन सेवकों को आप सहयोग करते हैं। आप अजमेर मेरवाड़ा जमीदार सभा तथा जाट सभा की कार्यकारिणी के उत्साही सदस्य हैं।

हरमाड़ा गाँव के लंबरदार हैं। आपके बड़ी जमीदारी है। आपके चार पुत्र व कई प्रपौत्र हैं। आप समय समय पर जातीय संस्थाओं को दान देते रहते हैं।

यद्यपि आप काफी वृद्ध है, आपका स्वास्थ्य बड़ा अच्छा है और आप जाती सेवा कार्य बड़ी परिश्रम व लग्न के साथ करते हैं।

जीवन परिचय

गैलरी

सन्दर्भ


Back to Jat Jan Sewak