Ganpati Ram Katewa

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Author:Laxman Burdak, IFS (R), Jaipur

Ganpati Ram Katewa (born:1908) (सूबेदार गणपतिराम कटेवा), from Kanwarpura , Jhunjhunu, was a social worker and Freedom fighter who took part in Shekhawati farmers movement in Rajasthan. He was son of Freedom fighter Ram Singh Katewa. He was in Indian Army and retired in 1946 as Subedar Major. [1] His son is Chandan Singh Katewa - Lecturer Govt College, Mob:09414467783.

जाट जन सेवक

ठाकुर देशराज[2] ने लिखा है ....सूबेदार गणपतिराम जी - [पृ.428]: जिसने फौज में रहकर अपने धर्म को अडिग रखा और अंग्रेज कमांडेंट की आज्ञा के विरुद्ध लोगों को गौमांस खाने से रोका वे कंवरपुरा के चौधरी रामसिंह जी के पुत्र चौधरी गणपतिरामजी है। संवत 1965 विक्रमी (1908 ई.) के बैशाख कृष्णा दशमी को आपका जन्म हुआ। जवानी के आरंभ में आप नसीराबाद में जाकर सन् 1925 में फौज में भर्ती हो गए। आपने विभीन्न छावनियों में जाकर फौजी ट्रेनिंग ली। जापान वर्मा में घूम रहे थे उस समय आप 6 महीने तक इंफाल के मोर्चे पर रहे। सन् 1945 में वापस दिल्ली आ गए और फिर सन् 1946 में आपने सूबेदार मेजर की रैंक से पेंशन ले ली।

इस समय आप गांव में रहते हैं और मिलने-जुलने आने वाले लोगों को ग्राम सुधार और संतान सुधार की बातें बताते रहते हैं। आपका ध्यान शिक्षा की महत्ता की ओर है इसलिए अपने बच्चों को शिक्षित बनाने में लगे हुए हैं।

जीवन परिचय

बाहरी कड़ियाँ

संदर्भ


Back to Jat Jan Sewak/The Freedom Fighters