Ghasi Ram Mahla

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Brig. Ghasi Ram Mahla
Brig. Ghasi Ram Mahla

Ghasi Ram Mahla (ब्रिगेडियर घासीराम महला), son of Ramswarup Singh Mahla, from Behror Jat (बहरोड़ जाट), Mandawar Alwar, was a Social worker in Alwar, Rajasthan. [1]

जाट जन सेवक

ठाकुर देशराज[2] ने लिखा है ....लेफ्टिनेंट कर्नल घासीरामजी - [पृ.88]: बड़ा होने पर जो दूसरों को यह महसूस नहीं होने देता कि बड़ा होने वाला स्वयं अपने को बड़ा समझने लगा है वह आदमी वास्तव में संयमी है।

कर्नल घासीराम आज से 8 साल पहले जब कप्तान थे मैंने उन्हें सिरोहड़ मैं देखा था। सफ़ेद कमीज और सफ़ेद धोती कंधे पर सफ़ेद तौलिया उस समय यह उनका लिबास था। हमारे पहुंचते ही वह स्वयं सेवक की भांति मेरे पास आए और बड़ी नम्रता से उन्होंने हमारे नहाने और ठहरने का प्रबंध किया। लंबा कद, ऊंचा माथा, गोल चेहरा और बड़ी-बड़ी आँखें तथा उनमें भी विनम्रता यह उस समय के कप्तान घासीराम की छाया थी जो मुझे बराबर याद रही। मेरे मन ने उस समय कहा था कि यह नौजवान अवश्य बड़ा आदमी होगा। और यह प्रसन्नता की बात है कि वह मत्स्य राज्य सेना में इस समय छोटी उम्र में लेफ्टिनेंट कर्नल और कमांडिंग अफसर हैं। उसके गुण और कार्य तत्परता बतलाती है और आगे वह और भी लंबे कदमों से बढ़ेगा।

लेफ्टिनेंट चौधरी रामस्वरूप जी के सुपुत्र होने का सौभाग्य कर्नल घासीराम को प्राप्त है। सुसंस्कारों में एक सुधारक पिता की देखरेख में पलने और शिक्षित होने वाले युवक से जो आशाएं कौम कर सकती है वही उनमें भी हैं। आप कौम की सेवा में हार्दिक सहयोग और सेवाएं देते हैं।

निश्चय ही एक दिन कर्नल घासीराम और कर्नल गोकुल राम की यह जोड़ी अलवर की देहाती जनता के लिए


[पृ.89]:अंगद-हनुमान जैसी उपयोगी सिद्ध होगी।

जीवन परिचय

सम्मान

ब्रिगेडियर घासीराम जी महला, लेफ्टिनेंट रामस्वरूप जी महला के सुपुत्र थे...इनके नाम से भरतपुर में एक मार्ग का नामकरण भी किया गया है...

गैलरी

संदर्भ


Back to Jat Jan Sewak