Godras

From Jatland Wiki
Location of Khunkhuna in Nagaur District

Godras (गोदरास) (Godaras) is a village in Didwana tehsil of Nagaur district in Rajasthan. It is situated at a distance of 18 km from Didwana city in south on Koliya-Khun Khuna road. Pincode: 341305. The annual fair is organized on Basant Panchami every year. There is an annual Puja with a huge get together at the premises and there is a sort of mela during Navratari before Diwali.

Location

गोदरास ग्राम, डीडवाना तहसील मुख्यालय से 18 किमी दक्षिण-पश्चिम में और नागौर जिले से 90 किलोमीटर उतर पूर्व में स्थित है । इसकी ग्राम पंचायत खुनखुना है तथा तहसील और पंचायत समिति डीडवाना है ।

Origin

History

डुकिया गोत्र के लोग गुडावड़ी, (चुरू) से आकर इस गाँव में बस गये थे । जिनकी कुल देवी काली माता (स्यानण डूंगरी, चुरू) है ।

Jat Gotras

गोदरास में 300 घर है, जिसमें (हिंदू, मुस्लमान) दोनों धर्म के लोग रहते है, हिन्दुओ में (जाट, राइका, रेबारी, गुर्जर, राजपूत, हरिजन) आदि जाति के लोग रहतें हैं । जाट लोगो में मुख्य गोत्र डूकिया है ।

Population

सन् 2011 की जनगणना के समय इस गांव में 339 परिवार रहते थे तथा कुल जनसंख्या 1414 थी। पुरुषों की संख्या 700 तथा महिलाओं की संख्या 714 थी।[1]

Notable Persons

  • Dr B.R. Dookia -
  • Harjiram Dookia -
  • R.N.Dookia -
  • Dr.Sumit Dookia -
  • Dr.Pream Dookia -
  • Pream Dookia -

External Links

References


Back to Jat Villages