Gopamau

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Hardoi district map

Gopamau (गोपामऊ) is a town in Hardoi district in the Indian state of Uttar Pradesh.

Location

Gopamau is located at 27.55°N 80.28°E. It is located near the border of Sitapur district about 30 km north-east of Hardoi. It has an average elevation of 143 metres (469 feet).

Variants

  • Gopamau (गोपामऊ) (जिला हरदोई, उ.प्र.) (AS,p.300)

History

गोपामऊ

विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ...गोपामऊ (AS,p.300) हरदोई ज़िला, उत्तर प्रदेश में स्थित एक ग्राम और नगर पंचायत है। इस नगर को 10वीं शती के अंत में राजा गोप ने बसाया था। यहाँ निर्मित गोपीनाथ का वर्तमान मंदिर नौनिधराय ने 1699 ई. में बनवाया था।

हरदोई का इतिहास

सैय्यद सालार मसूद ने पहला आक्रमण ईस्वी सन 1028 ईस्वी में बावन पर किया था जो हरदोई से 10 किमी पश्चिम में स्थित है। परन्तु इम्पीरियल गजेटियर का मानना है कि 1217 से पहले स्थाई मुस्लिम कब्जा इस क्षेत्र पर नहीं हो पाया था। अवध के गजेटियर के पेज 55 पर बताया गया है कि 1028 ईस्वी में सैयद सल्लर ने बावन पर कब्जा कर लिया। इसी के आस पास गोपामऊ को भी जीत लिया गया। शेखों के मुताबिक़ 1013 ईस्वी में बिलग्राम को जीत लिया। इसके बावजूद 1217 ईसवी तक नियमित रूप से मुस्लिम नियन्त्रण न हो सका। सैय्य्द शाकिर ने सबसे पहली जीत गोपामऊ पर हासिल की। हुसैनी सैय्य्दों के पूर्वज इराक के वसित शहर से 13 वीं सदी में सुलतान इल्तुतमिश के काल में भारत आए थे। 1217-18 में सैय्यद परिवार ने यहाँ के भर शासकों को हराकर बिलग्राम पर कब्जा किया और यहाँ बस गए। 1540 ई. में बिलग्राम युद्ध शेरशाह ने हुमायूँ को बिलग्राम और सांडी के बीच हराया था और वह एक बिस्ती की सहायता से गंगा पार करके बचपाया था.

External links

References