Gulab Singh Maan

From Jatland Wiki
(Redirected from Gulab Singh Man)
Jump to navigation Jump to search
Gulab Singh Maan

Gulab Singh Man (Sepoy) (13.3.1976 - 21.6.1999) is a Martyrs of Kargil war from Haryana. He was from village Balla, tah:Assandh, dist:Karnal, Haryana. He became martyr in Operation Vijay on 21 June 1999. Unit-04 Jat Regiment.

सिपाही गुलाब सिंह मान का जीवन परिचय

सिपाही गुलाब सिंह मान

13-03-1976 - 21-06-1999

यूनिट - 4 जाट रेजिमेंट

ऑपरेशन विजय

कारगिल युद्ध 1999

सिपाही गुलाब सिंह मान का जन्म 13 मार्च 1976 को हरियाणा के करनाल जिले के बल्ला गांव में चौधरी नंदराम मान एवं श्रीमती मेहरों देवी के परिवार में हुआ था। फरवरी 1997 में वह भारतीय सेना की जाट रेजिमेंट में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे।

कारगिल युद्ध के समय 4 जाट बटालियन नियंत्रण रेखा से सटे हुए काकसर सेक्टर में तैनात थी। काकसर भूभाग 15000 फीट से ऊंचा व प्रायः बर्फ से ढका रहता है। इस क्षेत्र में विशेष चोटियों में पॉइंट 5608, पॉइंट 5605 और पॉइंट 5280 थे व इनके टॉप तक पहुंचना अत्यंत कठिन व दुर्गम था। 4 जाट बटालियन व जम्मू एंड कश्मीर राइफल्स दोनों 121 इंफैट्री ब्रिगेड के नियंत्रण में काम कर रही थी। ब्रिगेड की योजना प्वाइंट 5608, पॉइंट 5605 और पॉइंट 5280 से शत्रु सेना को निष्कासित करके वापस कब्जा करने की थी।

औसत 17,500 फीट की ऊंचाई पर काकसर सेक्टर में ऐसा ऑपरेशन चलाना व सैन्यतंत्र स्थापित करना अत्यंत चुनौतीपूर्ण था। प्रारंभिक अभियान 28 जून 1999 को चलाने का निर्णय लिया गया। आगामी मिशन की तैयारी के लिए स्थिति का आकलन करने टोही गश्ती दल भेजने की योजना बनाई गई।

21 जून 1999 को सिपाही गुलाब सिंह ऐसे ही एक गश्ती दल का भाग थे। इस गश्ती दल को मौसम की प्रतिकूल स्थिति व छिपे हुए शत्रु सैनिकों के खतरनाक क्षेत्र से होकर निकलना पड़ा। शत्रु ने इस गश्ती दल की गतिविधि को देख लिया व यह गश्ती दल शत्रु की प्रचंड गोलीबारी में घिर गया। इस हमले में सिपाही गुलाब सिंह गंभीर रूप से घायल होने से वीरगति को प्राप्त हुए पर वे साथी सैनिकों के लिए आगे का मार्ग प्रशस्त कर गए।

सिपाही गुलाब सिंह एक वीर और प्रतिबद्ध सैनिक थे जिन्होंने मात्र 23 वर्ष की अवस्था में देश की सेवा में जीवन का सर्वोच्च बलिदान दिया।

सिपाही गुलाब सिंह मान के बलिदान को देश युगों युगों तक याद रखेगा।

शहीद को सम्मान

चित्र गैलरी

स्रोत

बाहरी कड़ियाँ

संदर्भ

Back to The Martyrs