Hari Singh Udaipur

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Hari Singh Udaipur (चौधरी हरिसिंह उदयपुर) from Udaipur, Rajasthan, was a social worker and freedom fighter in Udaipur, Rajasthan. [1]

जाट जन सेवक

ठाकुर देशराज[2] ने लिखा है .... चौधरी हरिसिंह जी उदयपुर - [पृ.549]:उदयपुर का जो इलाका अजमेर मेरवाड़ा से मिलता है उसमें जाटों की अच्छी आबादी है। उदयपुर शहर में तो बहुत थोड़ी आबादी है। उदयपुर के सबसे अधिक शिक्षित जाट सरदार हैं चौधरी हरिसिंह जी। आपके छोटे भाई भगतसिंह जी थे। आपने LLB करने के बाद उदयपुर राज्य में डिप्टी हाकिम से अपना स्थान शुरू किया और बराबर तरक्की करते रहे। जवानी के आरंभिक दिनों में कौम का काफी काम किया है। झुंझुनू महोत्सव में आपने खूब योग दिया था। जयपुर, पुष्कर आदि जाट उत्सवों को सफल बनाने की आपने हमेशा कोशिश की।

आप एक विचारक और उन्नत-मना नौजवान हैं।

आपका कौम में अच्छा समान है और सभी लोग आपसे स्नेह करते हैं।

आपके अलावा उदयपुर में दूसरे नौजवान नरेंद्र पाल


[पृ.550]: सिंह और वीरेंद्र सिंह हैं, जो भीलवाड़ा और नाथद्वारा के क्षेत्र में जागृति का काम करते हैं। राष्ट्रीय क्षेत्र में आपकी काफी दिनों से लगी हुई है।

जीवन परिचय

बाहरी कड़ियाँ

संदर्भ

  1. Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.549-550
  2. Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.549-550

Back to Jat Jan Sewak/The Freedom Fighters