Harji Ram Kaler

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Harji Ram Kaler

Harji Ram Kaler (CQMH) (15.01.1959 - 19.09.2000) From Badalwas, Dhod, Sikar, Rajasthan, Martyr of Operation Rakshak on 19-09-2000 at Poonchh, Jammu and Kashmir, Unit: 3 Grenadiers

हरजी राम कालेर

CQMH हरजी राम कालेर

15-01-1959 - 19-09-2000

नंबर - 2668729

वीरांगना - श्रीमती कोहिल देवी

यूनिट - 3 ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट

ऑपरेशन रक्षक 2000

कंपनी क्वार्टर मास्टर हवलदार (CQMH) हरजी राम कालेर का जन्म 15 जनवरी 1959 को राजस्थान के सीकर जिले की धोद तहसील के बाडलवास गांव में श्री रतना राम कालेर एवं श्रीमती सिंगारी देवी के परिवार में हुआ था। साधारण शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात 6 जनवरी 1977 को वह भारतीय सेना की ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट में ग्रेनेडियर के पद पर भर्ती हुए थे। प्रारंभिक प्रशिक्षण के पश्चात उन्हें 3 ग्रेनेडियर्स बटालियन में नियुक्त किया गया था।

अपने सेवाकाल में उन्होंने ऑपरेशन ट्राइडेंट, ऑपरेशन रक्षक, ऑपरेशन विजय (कारगिल युद्ध) आदि में भाग लिया था। उन्होंने अपनी सेवाओं के लिए सैन्य सेवा सर्विस मेडल (J&K), 9 YEARS LONG सेवा मेडल, HIGH ALTITUDE मेडल, SPECIAL SERVICE मेडल, 20 YEARS LONG SERVICE मेडल (J&K), 50th Independence Anniversary Medal आदि मेडल प्राप्त किए थे।

वर्ष 2000 तक पदोन्नत होते हुए वह CQMH के पद तक पहुंच चुके थे और जम्मू - कश्मीर के सीमावर्ती पुंछ जिले में तैनात थे। 19 सितंबर 2000 को वह ऑपरेशन रक्षक में नियंत्रण रेखा पर तैनात थे। नियंत्रण रेखा पर हुई आकस्मिक गोलीबारी में वह वीरगति को प्राप्त हुए थे।

CQMH हरजी राम कालेर के बलिदान को भारत में युगों-युगों तक स्मरण किया जाएगा।

शहीद को सम्मान

बाहरी कड़ियाँ

Gallery

स्रोत

संदर्भ


Back to The Martyrs