Hathwala Jind

From Jatland Wiki
Note - Please click → Hathwala for details of similarly named villages at other places.

Hathwala (हथवाला, हठवाला) is a village in Julana tehsil of Jind district in Haryana.

Location

Origin

The Founders

History

गांव हथवाला का इतिहास

वर्तमान - गांव हथवाला जिला जींद का प्रसिद्ध गांव है। गांव के प्रमुख जाट गोत्र सिंगरोहा, काजलतोमर हैं। लेकिन गांव सिंगरोहा प्रधान है।गाम में बाकी बिरादरी भी हैं। सभी में बढ़िया भाईचारा है। तीन जिलों की सीमा गांव से लगती है जिसमें सोनीपत, रोहतकजींद हैं तथा 4 विधानसभा क्षेत्र की सीमा लगती है जिसमें बरोदा, किलोई, महम चौबीसीजुलाना हैं।

प्राचीन - बुजुर्गों द्वारा बताया जाता है कि यह गांव 1200 ई. के आसपास में बसा। यहां पर बाबा अमरनाथ, बाबा बस्तीनाथ जी जंगल में तप करते थे, उन्होंने ही गांव को बसाया था।

मंदिर - यहां पर दो बाबा अमरनाथ बाबा बस्ती नाथ के मंदिर है । बस्ती नाथ जी के मंदिर में जब से गांव बसा है अब तक घी की अखंड ज्योत जगती है। गांव में एक प्राचीन शिव मंदिर व एक हनुमान जी का मंदिर भी है दादा जागते जी, दादा सय्यद पीर व दादा खेडा मन्दिर हैं ।

गांव में सुण्डा नाम का प्रसिद्ध पहलवान हुआ था, उसी के कारण गांव को सुण्डा वाला हथवाला भी बोलते हैं। गांव में शहीद रमेश सिंगरोहा काफी प्रसिद्ध है। गांव के सूरजभान काजल (पूर्व मंत्री चौटाला सरकार), बलजीत सिंगरोहा (ex. Chief in Gurgaon municipal corp., HR GOVT.) भी प्रसिद्ध आदमी है।

स्रोत - सुरेन्द्र सिंगरोहा मोब. 99923 54822

Jat Gotras

Jat Monuments

Population

Population of Hathwala according to Census 2001, stood at 3837, (males : 2090, females : 1747).
Census 2011 figures : Total population: 4074 (Male: 2189, Female: 1885)

Notable Persons

External Links

References


Back to Jat Villages