Jai Narayan Pooniya

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Ch. Jai Narayan Pooniya

Chaudhary Jai Narayan Pooniya (Punia) is a senior politician of B.J.P. from Churu district in Rajasthan. He was born in village Lakhlan Chhoti (लाखलान छोटी) of Rajgarh tahsil in Churu district, on 2 September 1933 in the house of Ch. Jagmaal Ram.

Ch. Jai Narayan Pooniya is a graduate in Science and LL.B. By profession,he is both an agriculturist and an Advocate. He has 4 sons and 3 daughters. His wife's name is Smt. Manbhari Devi Pooniya, she was 1991 Lok Sabha election from Jhujhunu as Janta Party candidate.

Political career

He was elected to 14th Vidhan Sabha of Rajasthan, from Taranagar constituency, the elections for which were held in December 2013. Earlier, he was also an MLA in the 6th and 8th Vidhan Sabha.

जयनारायण जी पूनियां का परिचय

शालीनता के पर्याय, सादगी की प्रतिमूर्ति एवं सम्पूर्ण व्यक्तित्व के धनी:- सम्माननीय जयनारायण जी पूनियां नहीं रहे।

राजस्थान के चूरू जिले की राजगढ़ तहसील के छोटे से गांव लाखलाण छोटी के साधारण कृषक परिवार में चौ. जगमाला राम जी के घर 1933 में एक असाधारण प्रतिभा के धनी बालक का जन्म हुआ जिसने आगे चलकर सेवा, सद्भाव और सहकारिता के इतिहास कायम किये और जयनारायण जी पूनियां के रूप में असंख्य मील के पत्थर स्थापित कर आज इस नश्वर संसार को अलविदा कह गए।

अज्ञानता व अशिक्षा के अंधेरे के बीच भी शिक्षा के उजियारे की टिमटिमाती लौ के रूप में बालक जयनारायण जी ने स्कूली शिक्षा पूर्ण की, और स्वामी केशवानंद ग्रामोत्थान विद्यापीठ, संगरिया से मेट्रिक उत्तीर्ण की। जिस स्तर पर जाकर अधिकांश विद्यार्थी पढ़ाई ही छोड़ देते थे, उस स्तर पर उन्होंने उस समय की सबसे क्लिष्ट विषय विज्ञान को चुना और बीएससी के लिये लोहिया महाविद्यालय, चूरू में प्रवेश लिया। शिक्षा की सनातन क्षुधा को शांत करने के लिए , 1962 में बीएससी करने के बाद जयनारायण जी ने एलएलबी करने के लिए जयपुर की और रुख किया और जयपुर राजस्थान यूनिवर्सिटी से सत्र 1964-65 में विधि स्नातक की उपाधि एवं उपलब्धि लेकर लौटे और 1965 में वकालत के सम्मानजनक पेशे से राजगढ़ न्यायालय में अपने सार्वजनिक जीवन की शुरुआत कर दी और फिर उसके बाद श्री जय नारायण जी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

श्री पूनियां ने सार्वजनिक जीवन मे वकालत के साथ जनता से जुड़ाव व संघर्ष की ऐसी मिसाल कायम कर दिखाई कि जनता को श्री जयनारायण जी मे अपना नेता दिखने लगा और 1977 में जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में जनता ने अपने समर्थन की मुहर लगाकर श्री जयनारायण जी को राजस्थान की विधानसभा में बतौर राजगढ़ विधायक चुनकर भेज दिया। अपने प्रथम कार्यकाल में ही श्री पूनियां पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर बनाये गए।

श्री जयनारायण पूनिया ने 1985 में तारानगर विधानसभा से चुनाव लड़ा और और एक बार फिर से जनता की पहली पसंद के रूप में जीतकर विधानसभा में पहुंचे। जनता से अविरल जुड़ाव व अनवरत संघर्ष के बल पर 2013 में फिर से एक बार भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर तारानगर विधानसभा से विधायक निर्वाचित हुए।

लाखलाण छोटी गांव से निकल कर राजस्थान के चुनिंदा 200 लोगों में शामिल होकर श्री पूनियां ने साबित कर दिखाया कि सफलता महानगरों की मोहताज नहीं है। आज श्री जय नारायण जी पूनियां के एक पुत्र दिलीप सिंह पूनियां के रूप में उत्तर भारत के श्रेष्ठ महाविद्यालयों में से एक लोहिया महाविद्यालय के प्राचार्य हैं, व दूसरे पुत्र नरेंद्र सिंह पूनियां डीवाईएसपी हैं। भरे पूरे परिवार एवं सफल पुत्रों के साथ श्री जयनारायण जी पूनियां ने एक आदर्श, स्वस्थ व सम्मानजनक जीवन का उदाहरण हमारे सामने रखा।

पूर्व मंत्री एवं विधायक स्व. जयनारायण जी पूनियां के अंतिम संस्कार में असंख्य लोग उमड़े एवं उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने का मुझे भी अवसर मिला। आज अपने जीवन की प्रेरणाओं से स्वर्णिम पदचिन्ह स्थापित करने वाले श्री जयनारायण जी पूनियां हमारे बीच मे नहीं रहे किंतु उनका दिखाया मार्ग सदैव हमारा पथ प्रदर्शित करता रहेगा। स्व. जयनारायण जी पूनियां के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से आप्लावित उनकी सुनहरी यादों, संघर्ष की इबारतों एवं जीवन के दर्शनों को मेरी अश्रुपूरित श्रद्धान्जलि एवं भावभीना नमन....... शत शत नमन

लेखक: बीरबल सिंह लाम्बा, एडवोकेट, चूरू(राजस्थान)


Coordinates

Permanent Address - Ward No.30, Kasba- Rajgarh, Post - Sadulpur, Tehsil - Rajgarh, Dist- Churu.
Present Address - C-9, MLA Quarters, Jaipur., Tel. No. : 88909-24099
Mobile No. - 94605-63710
eMail Id. - cspooniaadv[at]gmail[dot]com

External Links

References


Back to The Leaders