Jat Dharmshala Gajner Road Bikaner

From Jatland Wiki
Author:Mukanda Ram Nehra, Principal (R)

जाट धर्मशाला गजनेर रोड़, बीकानेर
जाट धर्मशाला गजनेर रोड़ बीकानेर का मुख्य भवन

जाट धर्मशाला बीकानेर मुख्य सड़क गजनेर रोड़ पर स्थित है। पुराने समय में ग्राम पंचायत करमीसर तथा वर्तमान में नगर न्यास बीकानेर के अन्त्योदय नगर में स्थित है। यहां से मुख्य बस अड्डा, लालगढ़ रेल्वे स्टेशन, अनाज मंडी, यूनिवर्सिटी, ऊन मंडी, सब्जी मंडी, कोठ्यारी होस्पिटल मुख्य शहर से पहुंच क्षेत्र की दूरी में है।

जाट धर्मशाला बीकानेर में सुदूर बीकानेर जिले, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार के आंगतुको, व्यापारियों, तीर्थ यात्रियों का सुगम व सुरक्षित स्थल है।

जाट धर्मशाला की आवश्यकता

जाट धर्मशाला की आवश्यकता: जाट समाज के ऊन व्यवसायियों तथा बीकानेर अनाज मंडी में स्थापित जाट समाज के व्यवसायियों ने सामाजिक चेतना के उद्देश्य से बीकानेर जिले तथा अन्य जिलों से आने वाले किसान वर्ग के लोगों के आवास की व्यवस्था हेतु समाज के भामाशाहों के आर्थिक सहयोग से गजनेर रोड़ पर वर्तमान में 2 बीघा भूमि पर धर्मशाला की भव्य इमारत समाज के सम्मेलनों के लिए भव्य सभा भवन तथा पर्यावरणीय सुरक्षा हेतु सुंदर बगीचे का निर्माण करवाया गया जहां समाज के शादी समारोह, जागरण तथा सम्मेलनों के लिए सुविधाएं करवाई गई है।

जाट धर्मशाला गजनेर रोड़ बीकानेर के निर्माण का इतिहास

जाट धर्मशाला गजनेर रोड़ बीकानेर के निर्माण का इतिहास - जाट धर्मशाला गजनेर रोड़ बीकानेर की स्थापना की शुरुआत लगभग सन् 1960 ई. में हुई। पुराने समय में करमीसर ग्राम पंचायत से लगभग 2 बीघा जमीन का पक्का पट्टा बनाकर चारदीवारी निर्माण का कार्य शुरू किया गया। उस समय पैसों का अभाव था, प्रारम्भ में कार्य धीमी गति से चला। लेकिन सन् 1970 से सन् 1975 तक 18 कमरों का निर्माण किया गया। इस कार्य हेतु विशेष योगदान श्री जेठाराम जी डूडी पूर्व प्रधान नोखा व जिला उप प्रमुख बीकानेर व श्री हरजी राम लेघा, सिणियाला समाज सेवी की अगुवाई में अन्य समाज सेवी लोगों ने कमरों का निर्माण करवाया। तत्पश्चात निर्माण कार्य प्रगति पर ही रहा है।

1- वर्तमान में 65 छोटे-‌बडे‌‌ कमरे हैं।

2- एक भव्य सभा भवन 105x40 फीट का है जिसमें समाज के महापुरुषों व कुछ दानदाताओं की फोटो लगी हुई हैं। इस सभा भवन का उपयोग सम्मेलनों, विवाह शादियों व सार्वजनिक परीक्षाओं में परिक्षार्थियों व उनके परिजनों के ठहरने में किया जाता है। बीकानेर आने वाले रोगियों के परिजनों, धार्मिक यात्रियों, किसानों, मजदूरों, विद्यार्थियो‌ के लिए चौबीस घंटे सुविधाएं उपलब्ध रहती है।

3- जाट धर्मशाला में प्रवेश करते ही बायीं ओर जाटों का आराध्य देव शिवजी का मंदिर स्थापित है।

4- इसमें मुख्य भवन के सामने इसके संस्थापक व विशेष भामाशाह श्री जेठाराम जी डूडी की आदमकद मूर्ती लगी है।

5- इस धर्मशाला में के मुख्य भवन में प्रवेश करते ही भामाशाहों की सूची लगी हुई है। ऊपर की ओर दीवार में समाज को इस धर्मशाला का समर्पण का शिलालेख लगा हुआ है जिसका उद्घाटन श्री दौलत राम जी सारण पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार व श्री राम निवास जी मिर्धा पूर्व केन्द्रीय मंत्री के सानिध्य में दिनांक 13 फरवरी 1997 को किया गया।

6- जाट धर्मशाला का भवन दो मंजिला है।

7- इसके पिछले हिस्से में रसोई कक्ष मय टिन शेड।

8- इसके पिछवाड़े में शानदार बगीचा है जो पर्यावरणीय शुद्धि व रात्रिकालीन समारोहों में चार चांद लगा रहा है।

9-इसमे ट्यूबवेल, जैनरेटर,सोलर‌सिस्टम (450) प्लेटें ,सीसीटीवी, कैंटीन, फोटो स्टेट, बिस्तरों, महिलाओं व पुरुषों के लिए सुविधाएं उपलब्ध हैं।

10- इस जाट धर्मशाला में इसका प्रधान कार्यालय है जिसमें स्थाई कार्मिक कार्य करते हैं।

11- वर्तमान में इस जाट धर्मशाला का रजिस्ट्रेशन करवाया गया है जो इस प्रकार है - किसान एजूकेशन एंड वेलफेयर संस्थान के रूप में है जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर Coop/2022/Bika/201515 है जिसमें आय की अधिशेष राशि को शिक्षा व सामाजिक कार्यो में खर्च किया जायेगा।

12- अभी शीघ्र ही इसके मुख्य भवन के ऊपर 8 बड़े कमरे व हाल का निर्माण किया जाना है।जिसकी आर्थिक व्यवस्था ट्रस्ट के पास है।

जाट धर्मशाला बीकानेर की कार्यकारिणी

जाट धर्मशाला बीकानेर की कार्यकारिणी इस प्रकार है -

1- श्री रामेश्वर जी डूडी - अध्यक्ष

2- श्री नानूराम जी भोबिया - सचिव

3-श्री गणपत राम जी सेवा निवृत्त A.En.सदस्य

4- श्री पूर्णाराम जी रिंटोड, कूचोर आधुणी -सदस्य

5- श्री मोहनलाल जी कड़वासरा, पलाना -सदस्य

6- श्री भैराराम जी सिहाग कथूरिया कोलोनी - सदस्य

7- श्री राजूराम जी घिंटाला- बाधनू - सदस्य

8- श्री राम निवास जी तर्ड वर्तमान सरपंच जसरासर - सदस्य

चित्र गैलरी

बाहरी कड़ियाँ

सन्दर्भ

Back to Jat Organizations/Jat Monuments