Jethwan Ka Bas

From Jatland Wiki
(Redirected from Jethwa Ka Bas)
Jump to navigation Jump to search
Location of Jethwan Ka Bas in Sikar district

Jethwan Ka Bas (जेठवां का बास) is a village in Fatehpur tehsil of Sikar district in Rajasthan.

Location

Jethwan Ka Bas is located 1 km north-west of Fatehpur-Salasar Road-NH 58. जेठवाँ का बास फतेहपुर-सालासर राष्ट्रीय राजमार्ग NH.58 से 1 किमी उत्तर-पश्चिम में स्थित है। अक्षांश-देशान्तर - 27°51'20.8"N - 74°47'59.6"E

Founder / स्थापना

Ganga Ram Jethu (गांगाराम जेठू) जाट - इस गाँव की स्थापना गांगाराम जेठू ने विक्रम संवत् 1904 (ईस्वी सन 1847) में की थी।

Jat Gotras


Other castes include: Kumawat (30), Purohit (7), Khandelwal Brahman (5), Meghwal (Mahil + Barud) (30), Nayak (4), Rajput (0).

Population

  • According to Census-2001, the poulation of this village was 1,176.
  • As per Census-2011 statistics, Jethwan Ka Bas village has the total population of 1439 (of which 750 are males while 689are females).[1]

History

जेठवाँ का बास गाँव का इतिहास

गाँव का की नींव - संवत् 1902 में पक्के कुआं का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ और इसके साथ कि गाँव की नींव पड़ी । संवत् 1904 में कुआं क्षेत्र में बास की स्थायी नींव रखी । इस प्रकार जेठूओं का बास संवत् 1904 में बसा एक गाँव है । कुआं बनने के बाद जेठू अपने को स्थायी समझने लगे थे । परंतु दांतरु के अधिकृत राजस्वकर्ताओं से फसल का नुकसान बराबर होता रहा फलतः दांतरु भोमियों से गंगाराम जेठूतेजाराम जेठू (पिता-पुत्र) की खटपट चलती रहती थी ।

गांवों में सीकर ठिकाने द्वारा तबाही के दृश्य

ठाकुर देशराज[2] ने लिखा है ....गांवों में सीकर ठिकाने द्वारा अन्यायों का तांता बन गया और गांवों में जाटों को पीटा जाने लगा ।

इसी प्रकार एक अकाल वर्ष में लगान वसूलने के लिए जेठवाँ के बास में किसानों को पीटा व महिलाओं के साथ बदसलूकी की जाने लगी ! जिसको रामू चौधरी बर्दाश्त नही कर सका और अंग्रेज अधिकारी के सामने विराध किया । रामू चौधरी बोले - पूरे गाँव का लगान मैं दूँगा और फिर रामू चौधरी ने तमाम गांव का 1700 रूपये (चांदी के सिक्कें) लगान में अपने घर से दिये ।

Notable persons

  • Ramu Ram Jethoo - रामू राम चौधरी स्वतंत्रता सेनानी हैं । आपके चार पुत्र 1.लक्ष्मण, 2.पूर्णाराम चौधरी, 3.भगवाना राम, 4.किशना राम है । आप की वर्तमान में 7 वीं पीढ़ी चल रही है ।
  • Manrup Jethu (मनरूप जेठू) - आप को बढ़ वाले बाबा के नाम से भी जाना जाता हैं । आप ने पर्यावरण के लिए सराहनीय कार्य किया हैं और आप लगातर 45 वर्ष से पेड़ लगाते आ रहे हैं ।

External links

References


Back to Jat Villages