Kandlau

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search

Kandlau (कन्दलाऊ, कंदलाऊ) (Kanlau:कनलाऊ), P.O.Batranau, is a village in Laxmangarh tahsil of Sikar district in Rajasthan.

Jat Gotras

  1. Godara
  2. Phogat
  3. Thalor
  4. Bhakhar , Bhaskar
  5. Fageria

History

शेखावाटी किसान आन्दोलन के दौरान सन 1935 में अंग्रेज अफसर वेब और जागीरदारों द्वाराइ अन्यायों का ताँता बंध गया था और गाँवों में जाटों को पीटा जाने लगा. भैरूपुरा गाँव में औरतों के बदन से उनका जेवर लगान में उतारा. चौधरी ईश्वर सिंह की पत्नी को पीटा गया और उससे लगान के 53 रुपये बकाया के स्थान पर 145 रुपये ईश्वर सिंह की गैर हाजरी में वसूल किये. कनलाऊ गाँव से पिछला माफ़ हुआ 750 रुपये भी वसूल किया. अपमानित करने के लिए वहां कई जाटों की मूंछें काट दी गयी. इसी प्रकार जेठवा का बास में रामू चौधरी को पीटा और फिर उससे तमाम गाँव का 1700 रुपये लगान वसूल किया और पन्ने सिंह जाट का भी उससे लगान वसूल कर 200 रूपया जुरमाना लिया गया. उसके भी की दाढ़ी काटकर बेइज्जत किया गया. यहाँ भी स्कूल बंद करवा दिया.


गांवों में सीकर ठिकाने द्वारा तबाही के दृश्य

ठाकुर देशराज[1] ने लिखा है ....गांवों में सीकर ठिकाने द्वारा अन्यायों का तांता बन गया और गांवों में जाटों को पीटा जाने लगा।

कनलाऊ गांव में तमाम गांव से पिछला माफ हुआ ₹750 भी वसूल किया गया। कई जाटों की मूछ काटी गई।

Population

As per Census-2011 statistics, Kandlau village has the total population of 1088 (of which 517 are males while 571 are females).[2]

Notable persons

External Links

References


Back to Jat Villages