Kankar Alwar

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search

Kankar (कांकर) is a village in Behror tehsil of Alwar district.

Location

Origin

Jat Gotras

History

ठाकुर देशराज[1] ने लिखा है ....अबकी बार जब 5 मार्च 1948 को मैं अलवर गया चौधरी नानक चंद जी के घर पर एक नई उम्र के लड़के से भी परिचय हुआ। वह गुरुकुली ढंग के सफेद धोती कुर्ता पहने था। वह आर्य महाविद्यालय किरठल में पढता है। वह सिरोहड़ गाँव के सिंहासिंह के पुत्र थे, उन्हें मैं 1936 ई. से, जब वहां कांकरा में जाट संघ का दूसरा सालाना जलसा हुआ था, जानता हूं। पूछने पर उस युवक ने बताया कि उनके 3 भाई हैं - 1. शिवलाल जो घर पर जमीदारी करते हैं। 2. रामजी लाल जो आगरा यूनिवर्सिटी में एमए एलएलबी में पढ़ते हैं। 3. तीसरा मैं हूँ।

मुझे मालूम हुआ कि रामजीलाल के साथ चौधरी नानकचंद की सुपुत्री सत्यवती का विवाह हुआ है। बिना किसी भी प्रकार के दहेज का अनुकरणीय उदाहरण है।

Population

Notable persons

External Links

References


Back to Jat Villages