Kanwarpura Sikar
Note - Please click → Kanwarpura for details of similarly named villages at other places.
Kanwarpura (कंवरपुरा) is village in Sikar tehsil of Sikar district in Rajasthan.
Location
It is in west of Khandela.
Origin
The Founders
Jat Gotras
History
जाट जागृति में योगदान
ठाकुर देशराज[1] ने लिखा है....खंडेलावाटी इलाके को जगाने के लिए.... जुलाई सन् 1931 में बधाला की ढाणी में जोकि पलसाना से 2 मील के फासले पर अवस्थित है। एक विद्यालय खोला गया जिसके प्रथम अध्यापक पंडित ताड़केश्वर जी शर्मा बनाए गए। उनके विद्यालय में मास्टर लालसिंह और बलवंतसिंह जी मेरठ वालों ने काम किया। इस विद्यालय की स्थापना के कुछ दिन बाद ठाकुर देवी सिंह ने अभयपुरा में एक पाठशाला खोली। एक पाठशाला कुंवरपुरा में चौधरी छाजूराम और बालूराम जी की उदारता से खुली। आलोदा गांव में पंडित केदारनाथ जी ने अध्यापन आरंभ किया। खीचड़ों की ढाणी में पंडित हुकुम चंद जी (भरतपुर) बैठाए गए। जयरामपुरा, गोरधनपुरा, गोविंदपुरा और गढ़वालों की ढाणी में भी पाठशाला कायम हुई। इस प्रकार खंडेलावाटी में शिक्षा प्रसार का अच्छा दौर सन 1932-33 के बीच में आरंभ कर दिया गया। इनमें से कई पाठशालाओं के संचालन का भार चौधरी लादूराम जी गोरधनपुरा (रानीगंज) पर रहा।
कुंवरपुरा में जो जाट स्कूल
ठाकुर देशराज[2] ने लिखा है ....कुंवरपुरा में जो जाट स्कूल चौधरी लादूराम जी बिजारणिया ने खुलवाया उसे चलाने के लिए चौधरी परसराम बोचल्या ने भी यथाशक्ति आर्थिक सहायता की और जाट महासभा का डेपुटेशन कुंवरपुरा गांव में पहुंचा तो चौधरी परसराम बोचल्या और चौधरी बालूराम जी ने पूर्ण रूप से उसका स्वागत सत्कार किया। किसान पंचायत और उसकी हलचलों में भी आप बराबर हिस्सा लेते रहते हैं। कौम की तरक्की और अतिथि सेवा की ओर आपका बाबर ध्यान देता है। आपका स्वभाव निष्कपट और सरल है यही आप की विशेषता है।
Population
As per Census-2011 statistics, Kanwarpura village has the total population of 1303 (of which 634 are males while 669 are females).[3]
Notable Persons
- Deva Singh Bochalya (born:1900) (चौधरी देवासिंह बोचल्या) - The leading Jat farmer of Shekhawati region, who played important role in the movement for abolition of the Jagirdari system. He was from Kanwarpura, Sikar district, Rajasthan.[4]
- Paras Ram Bochalya (born:1900) (चौधरी परसराम बोचल्या) was from village Kanwarpura Sikar, Sikar, Rajasthan. He was Freedom fighter of Shekhawati farmers movement. [5]
- Chhaju Ram Kanwarpura (छाजूराम जी) (....), from village Kanwarpura Sikar (Sikar, Rajasthan) was a leading Freedom Fighter who took part in Shekhawati farmers movement in Rajasthan. [6]
- Dr. Bhagirath (Bijarnia) - Lecturer College Education , VPO - Kanwarpura, Distt. - Sikar, Raj. Present Address : 7/154, Vidyadhar Nagar, Jaipur, Mob: 9413279201
- Prof. Bhagirath Singh Bijarnia - Vice Chancellor Maharshi Dayanand University, Date of Birth : 1-December-1953, VPO.- Kanwarpura, distt.- Sikar, Rajasthan, Present Address : University Campus, Ajmer, Phone : 0145-2787050/51, Mob: 9829266377,Email: bhagirath_vcmds@rediffmail.com
- Gopal Singh Bijarnia - Advocate, Mob:9414288285,
- Shri Chand Mahan - Mob:9413510959
- Gopal Songara - Mob:9461536632
- बालूराम कंवरपुरा (खंडेला वाटी) - शेखावाटी किसान आन्दोलन के नेता
External Links
References
- ↑ Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.444
- ↑ Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.460-461
- ↑ http://www.census2011.co.in/data/village/81625-kanwarpura-rajasthan.html
- ↑ Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.55-458
- ↑ Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.460-461
- ↑ Thakur Deshraj:Jat Jan Sewak, 1949, p.476-477
Back to Jat Villages