Khajua

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Author:Laxman Burdak, IFS (R)

Khajua (खजुवा) is a historical village in Fatehpur district of Uttar Pradesh. It is located near the town Bindki.

Origin

Variants

  • Khajua (खजुवा) (जिला फ़तहपुर, उ.प्र.) (AS, p.253)

History

खजुवा

विजयेन्द्र कुमार माथुर[1] ने लेख किया है ... खजुवा (AS, p.253) फ़तेहपुर ज़िला, उत्तर प्रदेश में 'बिंदकी' के पास एक ग्राम है। इस स्थान पर मुग़ल बादशाह औरंगज़ेब और उसके भाई शाहशुजा में गद्दी के उत्तराधिकार के लिए 1658 ई. में युद्ध हुआ था। यहाँ लड़े गए युद्ध में शाहशुजा पराजित होकर बंगाल-असम की ओर भाग गया। खजुवा में 'बाग-ए-बादशाही' नाम का एक स्मारक भी है। छत्रपति शिवाजी के राजकवि 'भूषण' ने खुजवा के युद्ध का उल्लेख किया है-'दारा की न दौर यह रारि नहीं खुजवे की, बांधिबो नहीं है किंधौं मीर सहवाल को।' (शिवा बावनी 34.)


External links

References