Khandwa Sehore

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
District map of Sehore

Khandwa (खंडवा) is a village in Shyampur tahsil in Sehore district in Madhya Pradesh.

Location

Village - Khandwa (खंडवा) Tehsil Shyampur , District Sehore , M.P. गांव का नाम - खंडवा ग्राम पंचायत- खंडवा ,पोस्ट - श्यामपुर , पिन कोड 466651. तहसील- श्यामपुर, जिला - सीहोर ,म.प्र. खंडवा ग्राम के आस पास ग्राम चांदबड़ , सौंठी , पडियाला , पनबिहार , मुख्यतारनगर , रावनखेड़ा , कदरावाद , सरखेड़ा , धोबीखेड़ी , खादमपुर , गुलखेड़ी , खजूरियाखुर्द बसे हुएं है ।

The Founders

Jat Gotras

इस गांव में बड़ला , ढाका , भिचर , ढुक्या , मया , कालिराना , खेजड , देदड , गोदारा , बडीयार , जानी , मुडेल , गोल्या गौत्रिय जाट परिवार निवासरत हैं । गांव में लगभग 28 सम्पन्न‌ किसान परिवार हैं । दो तीन परिवार राजनीति में अच्छा खासा दखल रखते हैं ।

History

Jat Monuments

निर्माणाधीन जाट धर्मशाला और मन्दिर , गांव खंडवा , तहसील श्यामपुर जिला सिहोर म.प्र.

गांव में एक जाट धर्मशाला 80 फीट × 100 फीट के भूखंड पर निर्मित है और 30 फीट × 50 फीट के भूखंड पर भोजन शाला निर्मित है। यह उल्लेखनीय है कि इसका निर्माण इस गांव के जाट परिवारों ने आपसी सहयोग से किया है । किसी भी बाहरी व्यक्ति से दान या चंदा नहीं लिया है । धर्मशाला‌ के‌ ऊपरी भाग में एक बड़ा मंदिर भी निर्माणाधीन है ।

Population

गांव की जनसंख्या लगभग 5200 है जिसमें 2700 के करीब वोटर हैं ।

Notable Persons

  • स्व. श्री मांगीलाल जी जाट का नाम बड़े ही आदर से लिया जाता है । वे कई वर्षों तक ग्राम सरपंच रहे थे । इनके सुपुत्र श्री राम अवतार जी जाट भी ग्राम सरपंच के पद पर रहे हैं । वर्तमान में श्रीमति पवित्रा जी जाट पत्नी श्री राम अवतार जी जाट ग्राम सरपंच हैं।
  • श्री जगदीश जी ढाका , उन्नत कृषक के साथ साथ आप राजनीति में अच्छा खासा दखल रखते हैं ।
  • श्री हरिराम जी मया, उन्नत कृषक
  • श्री बाबूलाल जी गोल्या , उन्नत कृषक एवं धर्मशाला की जमीन आप ही के द्वारा दान में दी गई हैं।
  • श्री विजेन्द्र सिंह जाट, ये एक उभरते हुए युवा नेता हैं । इनकी जीवटता और कार्य करने की विलक्षण शैली को देखते हुए इन्हें अखिल भारतीय जाट महासभा के सीहोर जिले का अध्यक्ष बनाया गया है । इनके द्वारा अखिल भारतीय जाट महासभा रक्त समूह संचालित किया जा रहा है । इस समूह द्वारा अभी तक सैंकड़ों लोगों के लिए रक्तदान किया जाकर उनकी जान बचाई है ।इनका संपर्क नं.9893688226 है ।
  • हरी राम जी गोदारा, कृषक

External Links

Gallery

Source

जानकारी स्रोत - संतोष ठाकुर (खेनवार) भोपाल (9826546968)

References


Back to Jat Villages