Khera Khemawati

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search

Khera Khemawati (खेड़ा खेमावती) is a village in Pillu Khera tahsil of Jind district in Haryana. Before creation of new tahsil of Pillu Khera, this village was part of Safidon tahsil.

Location

Jat gotras

Population

History

इस गाँव में देशवाल गोत्र के झिमर (कश्यप) जाति के लोग हैं। यह परिवार दहा वजीदा (करनाल) से आया था। चौ. धन्नूराम देशवाल की बुआ इस गाँव में ब्याही गई थी। इसके पास कोई भी सन्तान नहीं थी। अतः चौ. धन्नूराम देशवाल को गोद लेकर अपने हक में गाँव खेड़ा खेमावती में बसा लिया। इस गाँव में उस समय इनके पास 150 बीघा जमीन थी। यह परिवार सन् 1840 में आया था। आज इस गाँव में देशवाल कश्यप जाति के 30-35 घर हैं। ये लोग कुछ गाँव में बसते हैं और कुछ गाँव से बाहर नदी के पास सड़क पर हैं। ये लोग अब ठेकेदारी, व्यापार और पशुपालन करते हैं। सब सम्पन्न परिवार हैं। इन परिवारों में शिक्षा का अभाव है। ये लोग सफीदों से असंध रोड पर ठीक 4 किलोमीटर पर आबाद हैं। वजीदा से सभी कश्यप पलायन कर गये हैं, इस गाँव में अब देशवाल नहीं हैं।[2]

Notable persons

External links

References


Back to Jat Villages