Kheta Ram Chaudhary

From Jatland Wiki
Jump to navigation Jump to search
Kheta Ram Chaudhary with Nawal Kishor Godara

Kheta Ram Chaudhary took part in Rio Olympics in 2016 in Marathon race where he put up a spirited show and clocked personal timing to finish 26th. [1]

Gopi along with his colleague Kheta Ram brilliantly set the pace as the 29-year-old finished just a second behind to grab the 26th place which also was better than his previous best of 2:17:23s registered in Mumbai Marathon. [2]

He was the third marathoner to book a Rio 2016 spot at the Mumbai Marathon.[3]

खेताराम का अपने गांव खोखसर में स्वागत

संदर्भ - राजस्थान पत्रिका, 2016-09-08 बाड़मेर

साउथ अफ्रीका में व्यवसाय कर रहे बाड़मेर मूल के एक अप्रवासी भारतीय ने रियो ओलंपिक की मैराथन में भाग लेकर जिले का नाम रोशन करने वाले खेताराम चौधरी को दस लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। ताकि खेताराम के कदम नहीं रुके और वह आगे भी ओलंपिक और अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयारी कर सके।

खेताराम अपने गांव खोखसर पहुंचे तो उनके स्वागत को ग्रामीण एकत्रित हुए। भिंयाड़ गांव के मूल निवासी और साउथ अफ्रीका में व्यवसायी नवलकिशोर गोदारा भी यहां पहुंचे। गोदारा ने सियागो की ढाणी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में दस लाख रुपए के इनाम की घोषणा खेताराम के लिए की। गोदारा ने बताया कि वे चाहते हैं कि देश की यह प्रतिभा आर्थिक परेशानियों के चलते कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखे।

उनके प्रोत्साहन के लिए यह राशि दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि विकट परिस्थितियों में रहते हुए खेताराम ओलंपिक तक पहुंचे हैं, जो अपने आप में मिसाल है। उनको लगातार प्रोत्साहन मिलेगा तो वे देश का नाम रोशन करेंगे।

References


Back to The Players