Kheenyera

From Jatland Wiki
(Redirected from Khiyana)
Jump to navigation Jump to search
Location of Lunkaransar in Bikaner district

Kheenyera (खींयेरा) is a village in Lunkaransar tehsil of Bikaner district in Rajasthan.

Founders

History

नाथूदादा की देवली खीयाणा

बीकानेर जिले में तहसील लूणकरणसर के गाँव खीयाणा के पास महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में नाथूदादा की देवली है, जिस पर भव्य मन्दिर का निर्माण धत्तरवाल समुदाय द्वारा करवाया गया। आसोज महीने की नवम् को प्रतिवर्ष लगने वाले इस भव्य मेले में धत्तरवाल समुदाय के साथ-साथ नाथूदादा में आस्था रखने वाले अनेक भक्तजन एकत्रित होकर भजन-जागरण का आयोन करते हैं। गत दिनों आयोजित इस मेले में नवनिर्मित मन्दिर भवन का लोकार्पण हेमाराम चौधरी द्वारा किया गया। समारोह में विधायक लूणकरणसर वीरेन्द्र बेनीवाल, चौधरी गंगाजल मील, बीकानेर डेयरी चैयरमेन राजाराम झोरड, चौधरी भूराराम जाखड आदि उपस्थित थे। मन्दिर कमेटी के सदस्यों ने सभी का माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा आभार प्रकट किया तथा जागरण मन्डली द्वारा रातभर नाथूदादा की महिमा रचित गाथाओं को गाकर सभी को भक्तिमय रस में डूबो दिया। समारोह की अध्यक्षता डूंगर राम धत्तरवाल ने की। मुख्यअतिथी के रूप में बोलते हुए हेमाराम चौधरी ने नाथूदादा के चरित्र व जीवनी पर प्रकाश डाला। विधायक बेनीवाल ने कहा कि आने वाले समय में नाथू दादा के इस मेले में सिर्फ धत्तरवाल ही नहीं अन्य समुदाय के लोग भी आऐंगे। चौधरी गंगाजल मील ने अपने उद्बोधन में हेमाराम चौधरी व वीरेन्द्र बेनीवाल के प्रयासों व राज्य सरकार के समक्ष अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को रखने व तर्क को अपने आप में उपलब्धी बताते हुए उनकी प्रगति की कामना नाथूदादा के द्वार से की। चौधरी राजाराम झोरड ने अपने ओजस्वी अन्दाज में सभी श्रद्धालुओं से शिक्षा के क्षेत्र में विकास पर जोर दिया। मन्दिर कमेटी की ओर से को स्मृति चिन्ह व सांफा पहना कर अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर देवदास रांकावत द्वारा राजस्थानी भाषा में लिखित नाथूदादा की जीवनी “मुळकती मौत कळपती काया” का विमोचन विधायक बेनीवाल द्वारा किया गया। मन्दिर कमेटी की ओर से कृष्ण चन्द्र धत्तरवाल (गोलूवाला) व मुखराम धत्तरवाल (भीखनेरा) ने सभी का आभार प्रकट किया।[1]

Jat Gotras

Population

Notable person

External Links

References


Back to Jat Villages